मोबाइल से डिलीट हुए फोटो और विडियो को वापस कैसे लाएं? | delete photo ko wapas kaise laye
delete photo ko wapas kaise laye: नमस्कार दोस्तों आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि delete photo ko wapas Phone may kaise laye। वर्तमान समय में फोटो का क्रेज का भी बढ़ता जा रहा है और इस जमाने में हर कोई Photo खिंचवाने के लिए ऐसा दीवाना होते चला जा रहा है।
प्रत्येक पल को कैमरे में कैद रखना चाहता है जब भी कोई किसी Trip पर अपनी Family के साथ जाता है तो वह पूरे ट्रिप को पिक्चर में कैद कर लेता है और बाद में इन पिक्चरों को देखकर काफी आनंदित होता है।
परंतु कभी-कभी अचानक ऐसा हो जाता है कि आपके हाथ गलती से कोई Photo delete हो जाती है। यदि आपके साथ भी ऐसा होता है तो आप भी परेशान हो जाते हैं।
परंतु अब आपको परेशान होने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि आज इस लेख में हम आपको डिलीट फोटो वापस लाने के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे कि किस तरह से आप Delete photo या Delete video को वापस ला सकते हैं।
तो बस आपको यह लेख अंत तक पढ़ना है और आपकी समस्या का आराम से हल निकल जाएगा तो चलिए जानते हैं delete photo ko wapas kaise nikale।
Table of Contents
बिना किसी ऐप के डिलीट फोटो वापस लाएं (delete photo ko wapas kaise laye)
यदि आप चाहते हैं कि आपकी delete photo Wapas आ जाए और आपको कोई App भी Download ना करना पड़े तो आप बिल्कुल चिंता ना करें।
वर्तमान समय में आपके स्मार्टफोन के अंदर यह फीचर picture वापस लाने का आ गया है इसके बारे में हम आपको बताते हैं। इसको Recycle Bin कहा जाता है जब भी आपसे कोई Photo गलती से Delet हो जाती है तो वह आपके Mobile की Recycle Bin बिन में चली जाती है।
परंतु आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि यह फोटो 30 दिन के बाद परमानेंट डिलीट हो जाती है यदि आपके मोबाइल में भी इस तरह का फीचर उपस्थित है।
Read also – intelligent kaise bane hindi
डिलीट फोटो कैसे वापस मोबाइल में आ सकती है | delete photo ko wapas kaise nikale
तो आप डिलीट फोटो को वापस लाने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की गैलरी को ओपन करना होगा।
- इसके बाद एल्बम्स में जाए और नीचे जाकर ट्रांस्विंड पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप यहां क्लिक करेंगे जो भी फोटो डिलीट हुई है वह सभी मिल जाएंगी और जिस फोटो को आप रिकवर करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
- अब आपको फोटो के नीचे के ऑप्शन रीस्टोर पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रोसेस के बाद आपकी फोटो मोबाइल गैलरी में वापस आ जाएगी आपको ज्यादा परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।
Read Also – Google mera naam kiya hai
गैलरी से डिलीट फोटो कैसे निकाले (Gallery se delete photo ko wapas kaise laye)
आप किसी भी मॉडल का स्मार्टफोन चलाते हो तो आप उसमें भी बिना किसी ऐप की मदद के डिलीट फोटो को आसानी से वापस ला सकते हो इसके लिए आपको नीचे बताए गए नियम फॉलो स्टेप करनी है
- सबसे पहले स्मार्टफोन के Mobile Album को ओपन करें।
- इसके बाद आप नीचे दिए गए Recently Deleted Option पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको उस फोटो पर क्लिक करना है जिसे आप रिकवर करना चाहते हैं।
- उसके बाद अब आप रिस्टोर पर क्लिक करें।
- उसके बाद बस इस प्रोसेस को करते ही आपकी गैलरी मतलब एल्बम ऐप में फोटो रिकवर हो जाएगा यदि इन दोनों प्रोसेस से आपकी फोटो यदि किसी कारण बस रिकवर नहीं हो पाई है।
तो हम आपको एक तीसरा तरीका बताने जा रहे हैं जोकि 100% काम करेगा
डिलीट फोटो को वापस लाने वाले ऐप (delete photo ko wapas kaise lane bala app)
दोस्तों यदि आप जो स्मार्ट फोन यूज कर रहे हैं उसमें बिना किसी ऐप के द्वारा डिलीट फोटो को वापस लाने का कोई फीचर नहीं है तो आपको ज्यादा सोचने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।
क्योंकि आजकल मोबाइल में बहुत से ऐसे डिलीट फोटो रिकवरी ऐप है जिनके माध्यम से आप उन फोटो को भी वापस ला सकते हैं।
जो परमानेंटली डिलीट हो गई है और इन एप्स के द्वारा आप फाइल मैनेजर इंस्टॉल स्टोरेज की डिलीट फोटो को भी रिकवर कर पाएंगे।
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल diskdigger ऐप को डाउनलोड करना होगा।
- अब आप इस ऐप को ओपन करके Start Basic photo सर्च बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके अंदर अपने मोबाइल की Storage Permission को Allowकर दें।
- इसके बाद फॉरेन आपके मोबाइल में जो Save Photo Delete हो गई थी वापस आ जाएगी जिस भी फोटो को आप Recover करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।
- इसके बाद अब आप Recover Button पर Click कर दें।
- इसके बाद अब आप को How would you like to recover the file पाप आप मैसेज में तीन ऑप्शन मिलेंगे।
- आपको File Manager के Option पर Click करना होगा।
- इसके बाद नीचे की तरफ दिया गया ऑप्शन यूज दिस फोल्डर बटन पर क्लिक करके एलाऊ पर क्लिक करें बस इस प्रोसेस को पूरा करते ही आपकी डिलीट फोटो हंड्रेड परसेंट वापस आ जाएगी।
Image Credit – myandroidcity.com
2 साल पुरानी डिलीट फोटो कैसे वापस लाएं (2 delete photo ko wapas kaise laye)
दोस्तों आप इस बात पर तो भली-भांति परिचित होंगे कि किसी भी काम को करने के लिए हमें कल पर नहीं डालना चाहिए क्योंकि जो काम हो गया मैं हो जाता है और जो रह गया वह रह जाता है और जो काम रह गया है।
वह हमारे लिए कभी भी मुसीबत खड़ा कर सकता है ऐसा ही यदि आपके फोन से कोई फोटो delete हो गई है तो आप उसे 30 दिन के अंदर ही Recover करें।
यदि आप ऐसा नहीं करते हैं और वह Photo आपके काम की है और उस Photo को डिलीट हुए कम से कम 2 साल हो गए हैं।
तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वह फोटो आप अपने मोबाइल में कभी भी वापस नहीं ला सकते हैं क्योंकि मोबाइल कंपनी और कोई भी ऐप कंपनी मात्र 1 महीने के अंदर जो फोटो डिलीट की है।
उन्हीं को वापस करने के लिए आपको Permission देती है और हो सकता है कि कुछ App जिनमें आप पैसे पे करके 6 महीने तक की डिलीट Photo रिकवर करने का ऑप्शन मिल जाए।
परंतु आपको हम इस बात की जानकारी Clearly बता देना देना चाहते हैं कि यदि आपके मोबाइल से कोई फोटो delete हो गया है। और उसे 6 महीने से ज्यादा हो गया है तो वह Photo दोबारा आपकी मोबाइल में कभी वापस नहीं आएगी।
Read Also – Pan india meaning in hindi
सॉफ्टवेयर के द्वारा पुरानी फोटो को कैसे रिकवर करें? (How to recover old photos through software)
यदि आप कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के द्वारा डिलीट फोटो को वापस लाना चाहते हैं तो आप आसानी से अपनी सभी फोटो को वापस रिस्टोर कर सकते हैं इसके लिए आज के समय में बहुत सारे सॉफ्टवेयर उपलब्ध है हम उन सभी सॉफ्टवेयर में से दो बेहतरीन फ्री सॉफ्टवेयर के बारे में आपको जानकारी देंगे जो कुछ इस प्रकार है जैसे कि –
1. EaseUS MobiSaver For Android
- दोस्तों यदि हमारे द्वारा बताए गए जितने भी तरीकों से अगर आपके डिलीट फोटो वापस नहीं आती है तो आप कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की मदद से अपने सभी डिलीट फोटो को रिस्टोर करने के लिए मदद ले सकते हैं।
- इस सॉफ्टवेयर को आप इस Official Link से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
2. Recuva
- इसके अलावा डिलीट फोटो रिकवर करने के लिए एक बहुत ही अच्छा विंडो सॉफ्टवेयर है जिसका नाम भी हुआ है यह software इतना ज्यादा अच्छा है कि आप इसकी मदद से अपनी सभी फोटो को आसानी से रिस्टोर कर सकते हैं।
- आप इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए अपने कंप्यूटर को मोबाइल से कनेक्ट कर लीजिए फिर उसके बाद दिव स्कैन करके फोटो को आप इस software की मदद से रिकवर कर सकते हैं।
- यदि आप इस software को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस ऑफिशियल Link से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
Q. Gallery Se delete Photo Kaise laye
गैलरी से डिलीट फोटो को स्टार्ट करने के लिए सबसे पहले आप गूगल फोटो एप्लीकेशन खोलें और उसके बाद लाइब्रेरी ट्रेन टैब पर क्लिक करें जिस भी फोटो या वीडियो को वापस लाना है उस पर क्लिक कर रिस्टोर बटन पर क्लिक कर दें.
Q. Delete photo wapas kaise laye App
DiskDigger ऐप्प की मदद से आप डिलीट फोटो को आसानी से वापस अपने मोबाइल में ला सकते हैं यह एक बहुत ही अच्छा ऐप है पुरानी फोटो को Recover करता है
Q. फोन मेमोरी से डिलीट फोटो वापस कैसे लाये?
डिलीट फोटो को वापस लाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल फोटोज एप पर जाना होगा और उसके बाद आपको साइड मेनू यार ए साइकिल बॉक्सर पर जाएं उसके बाद फोटो रिकवर ऑप्शन पर क्लिक करने आप जो भी फोटो रिस्टोर करना चाहते हैं तो वही फोटो रिस्टोर होगी दिनों के अंदर डिलीट हुई होगी.
Q. Delete Photo video wapas kaise laye
डिलीट वीडियो को वापस लाने के लिए विभिन्न प्रकार के का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Conclusion
दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको बहुत ही सरल तरीके से डिलीट फोटो को मोबाइल में वापस कैसे लाते हैं (delete photo ko wapas kaise laye) इसके बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताइए। आज के समय में लोगों को फोटो खिंचवाने का शौक बहुत ज्यादा है।
लेकिन कई बार हमारे साथ ऐसा होता है कि हम कई ऐसे बहुत जरूरी फोटो रहती है उन फोटो को गलती से डिलीट कर देते हैं लेकिन कई ऐसे तरीके हैं। जिससे हम उन डिलीट फोटो को आसानी से अपने मोबाइल में रिस्टोर कर सकते हैं।
आज हमने डिलीट फोटो को गैलरी में कैसे वापस लाते हैं इससे जुड़ी सभी जानकारी आपके लिए साझा की है। आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप खुश होंगे इसी प्रकार और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और सभी जानकारी आप अपने मित्रों को जरुर शेयर करें धन्यवाद।
ऐसे जाने इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं | instagram par sabse jada follower kiske hai
जानिए रुचि माहेश्वरी के जीवन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें | Ruchi Maheshwari biography in hindi
दोनों पैर गवाने के बाद बने IAS, जाने सूरज तिवारी का जीवन परिचय | IAS Suraj Tiwari Biography in hindi