Pi Network क्या है, इससे पैसे कैसे कमाए | Pi Network kya hai in Hindi

Pi Network kya hai in Hindi

Pi Network kya hai: नमस्कार दोस्तों आज इस लेख में हम आपको Pi Network के बारे में बताने जा रहे हैं हम आपको बताएंगे कि Pi Network Kya है। आप सभी ने कभी ना कभी Crypto currency का नाम तो जरूर सुना होगा तो Pi Network भी एक क्रिप्टो करेंसी ही है।

यह करेंसी अन्य क्रिप्टो करेंसओं से कुछ ज्यादा पावरफुल है दूसरी क्रिप्टो करेंसीयों को माइनिंग करने के लिए कंप्यूटर सीपीयू के साथ बहुत अधिक बिजली की जरूरत होती है।

Pi Network में ऐसा नहीं होता है Pi टीम का कहना है कि इसको माइनिंग करने के लिए आपको किसी भी चीज की जरूरत नहीं होती बस आपके पास एक फोन होना चाहिए।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

हम आपको बता दें कि Pi Network बस इन बातों को इसलिए बता रहा है क्योंकि वह लोगों को अपनी और Hype Create कर सके ताकि लोग इस नेटवर्क का अधिक से अधिक उपयोग कर सकें। 

आइए इस लेख में हम आपको बताते हैं कि Pi Network kya hai होता है Pi Network kab launch hua था और यह Network की कीमत कितनी है और यह कैसे काम करता है।

यदि इस लेख में Pi Network kya hai in Hindi के बारे आप और अधिक जानना चाहते हैं। तो हमारे साथ अंत तक बने रहे यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। 

Pi Network kya hai Overview 

NamePi Network
EmailSupport@minepi.com
Rating4.4 Stars
Offered bySocialChain
Launch Dateminepi.com
Downloads50M+

Pi Network क्या है? (What is Pi Network) 

Pi Network एक crypto mining application है जिसे आप बहुत ही आसानी से अपने Android Phone से माइनिंग कर सकते हैं और इसके द्वारा पैसे कमा सकते हैं। यदि हम Mining शब्द की बात करें तो इसे हिंदी में खनन कहा जाता है।

Pi Network Application का अपना एक Coin होता है उस Coin का नाम Pi है जो कि अभी तक कोई भी क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म पर लांच नहीं हुआ है।

एक तरह से देखा जाए तो Pi की Value Zero है क्योंकि कोई गारंटी नहीं है कि इसे आगे कब लांच किया जाएगा या लॉन्च नहीं किया जाएगा परंतु यदि लांच हुआ। तो यह फ्यूचर में हमें बहुत अधिक Profit देगा।

यह बिना मूल्य की crypto है जोकि mobile पर mining hype पर इतना फेमस हो रहा है कि लोग इसका बहुत अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं। जैसे कि Binance परंतु वर्तमान समय में Pi Coin की कोई कीमत नहीं है लेकिन आप आने वाले समय के लिए इसे अपने मोबाइल से माइनिंग करते रहिए।

अब आपको हम बता रहे हैं कि इसे 2019 में stanford university california मैं पढ़ रहे दोस्तों ने मिलकर Pi network को बनाया था। वह तीनों दोस्त इस यूनिवर्सिटी से पीएचडी ग्रेजुएट हो चुके थे और इन तीनों के आईडिया से ही इस नेटवर्क को बनाया गया है।

शायद आपको इस बात की जानकारी भी नहीं होगी कि pi crypto currency हम अपने मोबाइल से माइनिंग  कर सकते हैं।

जबकि किसी और crypto currency को माइन करने के लिए बड़े-बड़े कंप्यूटर ग्राफिक्स कार्ड के साथ साथ बहुत अधिक बिजली की जरूरत होती है।

Pi icon को आप अपने मोबाइल फोन से फ्री में ही माइनिंग कर सकते हैं। कुछ समय पहले ही पीआई नेटवर्क का mainet  लॉन्च हो चुका है और उम्मीद है कि वह बहुत जल्दी ही pi  कॉइन लिस्टेड भी होगा।

Pi Network को किसने बनाया (who created pi network)

Pi नेटवर्क को स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के तीन पीएचडी कर रहे छात्रों ने मिलकर बनाया है Nicolas Kokkalis, Aurélien Schiltz and Vince McPhilip इन तीनों ने 14 मार्च 2019 को इसे लांच किया था।

इसका मुख्य उद्देश्य यह था कि हर रोज लोगों को क्रिप्टो करेंसी के द्वारा अधिक से अधिक पैसे मिल सके और उनके इस नए Pi Network के द्वारा लोगों की मदद के लिए एक नया प्रयास किया गया था।

यदि Pi Network को लोकतांत्रिक दृष्टि से देखा जाए तो डॉक्टर निकोलस कोबकालीस कंप्यूटर वैज्ञानिक डॉक्टर yegindyaao फैन ने किया है वर्तमान समय में इस नेटवर्क से 10 मिलियन से भी ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं।

Pi Network के बारे में और अधिक जाने से पहले हम आपको क्रिप्टोकरंसी के बारे में बताना चाहते हैं कि आखिर क्रिप्टो करेंसी होती क्या है तो आइए सबसे पहले आपको यह समझाते हैं कि क्रिप्टोकरंसी होती क्या है।

क्रिप्टोकरंसी क्या है ? (what is cryptocurrency)

cryptocurrency को हम एक डिजिटल करेंसी कह सकते हैं या इसे एक vartul करेंसी के रूप में भी जाना जाता है हम आपको बताना चाहेंगे कि cryptocurrency note या सिक्कों की तरह बिल्कुल नहीं होती है। इसे कि कोई भी व्यक्ति अपने जेब में पैसों की तरह नहीं रख सकता है।

परंतु इस करेंसी को आप अपने Wallet में Store करके रख सकते हैं cryptocurrency का इस्तेमाल आप ऑनलाइन फॉर्म में बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। क्रिप्टो करेंसी का निर्माण 2009 में किया गया था और पहली क्रिप्टो करेंसी का नाम bitcoin है।

इस currency पर सरकार का कोई कंट्रोल नहीं होता है परंतु भारत की करेंसी ( indian rupee) पर भारत प्रकार का पूरा कंट्रोल होता है cryptocurrency किसी भी बैंक के नियमों का पालन नहीं करती बस इसे आप एक Wallet से दूसरे Wallet में ट्रांसफर कर सकते हैं। और वर्तमान में हमारे देश में ऐसी हजारों क्रिप्टो करेंसी या मौजूद है ।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

इसके साथ ही हम आपको बताना चाहेंगे कि cryptocurrency  का ट्रांजैक्शन Blockchain  के द्वारा होता है। अब हम आपको आगे बताएंगे कि Blockchain क्या है तो आइए जानते हैं पहले की ब्लॉकचेन किसे कहते हैं।

Blockchain क्या है ? (What is blockchain)

Blockchain की टेक्नोलॉजी को सबसे पहले Stuart Haber और W.Scott Stornetta ने 1991 मैं मार्केट में लाया था परंतु 2009 में bitcoin आने के बाद ही लोगों को blockchain के बारे में भी पता चला था। यह एक प्रकार का डेटाबेस होता है जिसे हम कंप्यूटर सिस्टम पर इलेक्ट्रॉनिक रूप से स्टोर करके रखते हैं।

# इसे blockchain क्यों कहा जाता है (why is it called blockchain)

यह डेटाबेस की जानकारी को समूह के रूप store करके रखता है इन समूहों को Block कहा जाता है हर एक ब्लॉक में लिमिटेड कैपेसिटी होती है।

जब एक ब्लॉक पूरी तरीके से कंप्लीट हो जाता है तो वह अपने पहले वाले ब्लॉक से जुड़ जाता है  ऐसे  ही जुड़ते  जुड़ते ब्लॉक एक चैन बना लेते हैं एक chain को ही ब्लॉकचेन कहा जाता है। 

Pi Network को कैसे डाउनलोड करें (How to download Pi Network)

यदि आप Pi Network को Download कर इसके द्वारा माइनिंग करना चाहते हैं तो आइए नीचे हम आप को जानकारी देते हैं कि कैसे Pi Network को आप Download कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Google play store पर जाकर Pi Network सर्च करना होगा।
  • उसके बाद आपको यहां डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डाउनलोड कर ले।
  •  इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेना है। 

Pi Network में अकाउंट कैसे बनाएं (How to create account in Pi Network)

Pi Network पर आप अपना अकाउंट सोशल मीडिया के Facebook या मोबाइल नंबर के द्वारा बना सकते हैं अकाउंट बनाने के लिए आपको एक Referral Code  की जरूरत होगी।

इसके द्वारा आप अपना Account बहुत ही आसानी से इस Application पर बना सकते हैं यदि आप इस Application पर अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं तो नीचे दी गई Steps को Follow करें।

  • सबसे पहले पीआई नेटवर्क को अपने मोबाइल में ओपन करें।
  • उसके बाद आपको इसे अपने मोबाइल में ओपन कर इंस्टॉल कर लेना है।
  • इसके बाद इस ऐप को ओपन कर कंटिन्यू विद फोन नंबर पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपको country /region code me india (+91)को सेलेक्ट कर नीचे अपना मोबाइल नंबर एंटर कर गो  ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको एक पासवर्ड डालना होगा इस पासवर्ड को दोबारा वेरीफाई your पासवर्ड पर डालें।
  • अब आपको अपना First Name Last name enter करना होगा इसके बाद कोई भी Username डालकर सबमिट कर दें।
  •  अब आपको invitation code मैं अपने दोस्त का नाम डालना होगा और उसे सबमिट कर दें।
  • आपका Pi Network ऐप मोबाइल में डाउनलोड हो चुका है।
  • अब आपको हर दिन 24 घंटे बाद tape to mind पर क्लिक करना होगा जिससे आपकी माइनिंग चालू हो रहे।
  • इसके बाद continue with number पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद अपनी country Code का नाम डालकर अपना मोबाइल नंबर एंटर करें और वह ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • आप अपना नाम और योजना एंटर कर सबमिट कर दें।
  • उसके बाद आपके पास एक राइफल कोड आएगा इसको डालकर सबमिट कर देना आपका अकाउंट बन  जाएगा।

पीआई नेटवर्क को कब लिस्टेड किया जाएगा (when will pi network be listed)

किसी भी माइनिंग एप्लीकेशन के अंदर कुछ प्रोसेस होती है और जब उस प्रोसेस की लास्ट स्टेप रहती है तो फिर उसकी लिस्टिंग की जाती है यदि हम पी आई नेटवर्क की बात करें।

इसमें सबसे पहले phase -1 डेवलपमेंट हो चुका है इसके बाद phase -2 कैसे जाया और अब pi network mainnet  मैं काम चल रहा है।

इसके बाद लास्ट स्टेज लिस्टिंग का रहेगा और हो सकता है कि कुछ महीनों बाद पी आई को coin लिस्टिंग करने की जानकारी मिल सके।

Pi Network का फ्यूचर क्या है ? (What is the future of Pi Network)

वर्तमान समय में जिस तरीके से Pi Network के यूजर बढ़ रहे हैं और भविष्य में ऐसे ही बढ़ते रहे तो हो सकता है कि इसका फ्यूचर काफी अच्छा रहे इसके लिए Pi Network को सही समय पर लॉन्च किया जाना चाहिए  यदि नहीं किया गया तो इसके बहुत सारे यूजर का डाटा फालतू में चला जाएगा।

यदि इसी फ्यूचर में लॉन्च किया जाता है तो इसकी कीमत $1 हो सकती है या इससे कम हो सकती है परंतु वर्तमान में लोग यह सोच कर इस ऐप को डाउनलोड कर रहे हैं।

इसकी कीमत बिटकॉइन जैसी $100 रहेगी परंतु ऐसा कुछ भी नहीं है जब तक यह लांच नहीं हो जाता इसकी कीमत का कोई अंदाजा नहीं  लगाया जा सकता है।

Pi Network से पैसे कैसे कमाए (How to earn money from Pi Network)

यदि आपकी आई नेटवर्क के द्वारा पैसा कमाना चाहते हैं तो आप इतनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Pi Coin को Earn कर सकते हैं इसके लिए आपको Pi Network को रोजाना 24 घंटे बाद माइनिंग करना होगा।

दूसरा तरीका यह है कि आप इसे अपने दोस्तों को शेयर करके invite करके Network Coin के बदले में आपको कुछ कमीशन दिया जाएगा।

वर्तमान समय में इस नेटवर्क से पैसा कमाने के मात्र यह दो ही तरीके हैं परंतु भविष्य में जब भी pi coin लॉन्च हो जाएगा तो इसके द्वारा और अधिक पैसा कमाया जा सकता है।

Pi Network में mining की स्पीड कैसे बढ़ाएं 

Referral करके

यदि आप इस ऐप में अपनी स्पीड बढ़ाना चाहते हैं तो आपको रेफरल लिंक को अधिक से अधिक अपने दोस्तों को शेयर करना होगा यदि आपकी दोस्त इस लिंक को डाउनलोड कर लेते हैं तो आपको इसके बदले में माइनिंग कमीशन मिल जाता है। और आपकी माइनिंग स्पीड भी बढ़ जाती है।

जितनी समय तक आपका दोस्त उस लिंक पर माइनिंग करता रहेगा आपकी माइनिंग स्पीड भी काफी तेजी से काम करेगी परंतु  मैं जैसे ही इस  लिंक को बंद कर देगा आप की माइनिंग स्पीड भी कम हो जाएगी

Utility usage bonus 

Utility usage bonus मैं आपpi  ब्राउज़र को उपयोग करके अपनी माइनिंग स्पीड बढ़ा सकते हैं इसमें आप रोजाना पी आई ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं तो आप की माइनिंग स्पीड काफी बढ़ जाएगी।

Node bonus 

अभी आप काम के लिए लैपटॉप या पर्सनल कंप्यूटर का उपयोग करते हैं तो इसमें pi node  को run करके भी अपनी माइनिंग स्पीड को बढ़ा सकते हैं।

Pi Network की कीमत क्या है ? (What is the cost of Pi Network)

Hargreaves lansdown के बाजार विश्लेषक और वरिष्ठ निवेशकार susannah streeter ने कहा है कि Pi का कारोबार होना अभी बाकी है इसलिए वर्तमान समय में इसका कोई मूल्य नहीं है।

यह अपने User को इस परियोजना में शामिल होने के लिए अपने रिश्तेदारों और मित्रों के द्वारा माइनिंग को बढ़ाना होगा और जो लोग पहले से इस एप्लीकेशन पर काम कर रहे हैं उनकी माइनिंग दर अधिक रहेगी।

लेकिन कुछ समय पहले श्री जाबोन ने कहा है कि Pi Network उपयोग करने वाले यूजर को यह देखना मुश्किल है Pi Network की कीमत कहां है।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

आज के समय में जो भी यूजर्स पीआई कॉइन का इस्तेमाल कर रहे हैं वह अपनी मोबाइल की बैटरी बर्बाद कर रहे हैं टीआई कॉइन बेकार है जो वर्तमान में खर्ची नहीं किए जा सकते।

परंतु हम इस बात को नजरअंदाज नहीं कर सकते कि 2009 में जब bitcoin आया था तो उसकी कीमत मात्र ₹1 थी लेकिन वर्तमान समय में bitcoin की कीमत 15 से 20 लाख रुपए तक हो चुकी है।

कुछ समय पहले तो ऐसा आ गया था कि bitcoin की कीमत 49 लाख रुपए की हो गई थी तो हो सकता है कि पिए की कीमत भी बढ़ जाए और हमें काफी अधिक profit भी मिल जाए।

Pi Network से पैसे कैसे निकाले ? (How to withdraw money from Pi Network)

यदि आप Pi Network के द्वारा coins निकालना चाहते हैं तो अभी आप इस App के द्वारा Coins नहीं निकाल सकते क्योंकि यह ऐप किसी भी एक्सचेंज पर लिस्टेड नहीं हुआ है और Coin निकालने के लिए अभी इस एप्लीकेशन पर कोई ऑप्शन भी नहीं दिया गया है।

इससे पहले आपको कुछ जरूरी काम करने होंगे जब यह कॉइन किसी एक्सचेंज पर लिस्टिंग हो जाता है तब उसे आसानी से आप निकाल सकते हैं। 

इसके लिए आपको केवाईसी में वेरिफिकेशन करवाना होगा और मैंने चेक लिस्ट को पूरा करना होगा उसके बाद आपके बैलेंस को अवेलेबल बैलेंस में करना होगा।

इसके बाद ही आप एक्सचेंज लिस्टिंग पर coins को आसानी से निकाल सकते हैं यदि कुछ समय बाद Pi कॉइन किसी भी एक्सचेंज पर लिस्टिंग हो जाता है।

तो नीचे बताई गई प्रोसेस के अनुसार आप पी आई नेटवर्क से कॉइन निकाल सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको ही i browser को ओपन करना होगा।
  • इसके बाद इसे अपने Wallet में Login कर सकते हैं।
  • उसके बाद आप send option पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद जो एड्रेस पर Pi कॉइन सेंड करना चाहते हैं उसे एंटर कर दें और आप अपना अमाउंट डाल कर सेंड की बटन पर क्लिक कर दें।

 पीआई नेटवर्क रियल या फेक है (Pi network is real or fake)

Pi Network एक रियल माइनिंग नेटवर्क है जहां पर बिना पैसे खर्च किए आप बहुत ही आसानी से माइनिंग कर पैसा कमा सकते हैं पी आई नेटवर्क इसके लिए आपसे किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लेता है इनका हर जगह facebook ya instagram पर अकाउंट है।

जिस पर मिलीयन फॉलोअर्स हैं यदि आपकी Pi Network द्वारा माइनिंग करके Coins को इकट्ठा कर रहे हैं तो इस एप्स से आप लाखों रुपए नहीं कमा सकते है।

क्योंकि यह अभी तक लांच नहीं हुआ है और लॉन्च होने के बाद इसकी कीमत क्या रहेगी यह भी तय नहीं है इसलिए  इस एप्लीकेशन से पैसा कमाने के लिए आप बड़े बड़े सपने ना देखें।

Conclusion

दोस्तों आज की फ्लाइट में हमने आपको Pi Network kya hai in Hindi इसके बारे में विस्तार रूप से सभी जानकारी बताइए आज के समय में टेक्नोलॉजी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि हर दिन नए नए अविष्कार हो रहे हैं ऐसे ही अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले 3 विद्यार्थियों ने Pi Network को लॉन्च किया है।

इस नेटवर्क की मदद से लोग घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं यह क्रिप्टोकरंसी कैसे काम करता है और आगे के समय में Pi Network को लांच किया जाएगा हमने इस लेख में Pi Network से जुड़ी सभी जानकारी आपके लिए साझा की है।

आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप खुश होंगे इसी प्रकार और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और अपने मित्रों को शेयर करें धन्यवाद । 

Threads App क्या है? Threads app kya hai in hindi 

पुदीना एंड्राइड एप्प से पैसे कैसे कमाए | Pudina Android App Se Paise Kaise Kamaye

समीक्षा अधिकारी क्या होता है | samiksha adhikari Kaise bane 

.

Similar Posts