Threads App क्या है? Threads app kya hai in hindi 

threads app kya hai

Threads app kya hai in hindi : नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको Threads App kya hai  है इसके बारे में विस्तार रूप से सभी जानकारी देंगे हाल ही में Instagram ने Twitter को टक्कर देने के लिए ऐप लॉन्च किया है जिसका नाम Threads App है।

यह नया Social media Platform है हम आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों में Facebook ने Twitter को टक्कर देने के लिए कई प्रयास किए हैं उन्होंने ट्रेंडिंग और हेस्टैक टॉपिक जैसे कई फीचर कॉपी भी किए हैं।

Facebook के Founder मार्क जुकरबर्ग जोकि फेसबुक के मालिक हैं उन्होंने रेड नामक एक Social media Platform लॉन्च किया है यह Twitter से मिलता जुलता ऐप है।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

दोस्तों आपको बता दें जैसे ही Threads App लांच हुआ है वैसे ही 8 को 10 मिलियन signUp प्राप्त हो गए हैं आइए हम आपको आज इस लेख में नए सोशल मीडिया प्लेटफार्म Threads instagram kya hai, threads instagram download, threads instagram in hindi, threads instagram apk, threads instagram app के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे तो आज के हमारे  इस लेख अंत तक जरूर पढ़ें।

Threads instagram App Review in hindi

App Name Threads App
Founder CompanyMeta 
Rating 4.0 
Review12+
Download10 Million 
Lunch Date6 July 
Download Link Click Here

Threads App क्या है? (Threads app kya hai)

दोस्तों हाल ही में 6 जुलाई को इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप को चलाने वाली कंपनी Meta ने अपना एक नया ऐप लांच किया है जिसका नाम Threads App है। 

इस ऐप को इंस्टाग्राम टीम ने बनाया है यह एक Twitter के जैसे लगता है क्योंकि इंस्टाग्राम टीम ने इस App को ट्विस्ट अपडेट शेयर करने और पब्लिक कन्वर्जन में भाग लेने के लिए बनाया है।

फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने इस ऐप को बनाने के लिए अपनी इंस्टाग्राम टीम को ही यह काम सौंपा था इस ऐप की मदद से आप किसी भी व्यक्ति को 5 सालों अक्षरों तक का लंबा मैसेज भेज सकते हैं यह ट्विटर पर आपको मिलने वाले शब्दों से कहीं ज्यादा अधिक है।

जब भी आप फ्री एप के द्वारा कोई भी पोस्ट डालते हैं तो आप पोस्ट में फोटो, 5 मिनट तक का वीडियो और किसी भी प्रकार की Web Link ऐड कर सकते हैं। इस प्रकार इस ऐप को चलाया जाता है जैसे ही यह ऐप 6 जुलाई को लांच हुआ था उसी दिन लगभग 10 मिलियन लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड कर लिया था।

थ्रेड्स ऐप क्या सुरक्षित है? (Threads App Secure)

दोस्तों आपने Threads App  क्या है इसके बारे में जानकारी प्राप्त की है अब हम आपको बताएंगे कि Threads App कितना सुरक्षित है और इसका हमें उपयोग करना चाहिए या नहीं जिस प्रकार आपके द्वारा देखे जाने वाली Content को Control करने में मदद करने के लिए Threads App  इंस्टाग्राम के समान विभिन्न फीचर प्रदान करता है।

आप अपने हिसाब से यह Control कर सकते हैं कि आपकी पोस्ट कौन देख सकता है और उसका उत्तर कौन दे सकता है आप अपनी पोस्ट को हाइड करने के लिए एक विशेष Filter का भी उपयोग कर सकते हैं।

यदि आपने किसी का भी इंस्टाग्राम पर Account block कर दिया है तो Threads App पर भी वह ऑटोमेटिक Block हो जाएगा आप Threads App में किसी भी अकाउंट को Unfollow, Block या प्रतिबंधित भी कर सकते हैं।

Threads App इंस्टाग्राम के Community को Follow करता है क्योंकि इंस्टाग्राम टीम ने ही इस App को लॉन्च किया है इस ऐप का मुख्य उद्देश्य सम्मानजनक और विविध वातावरण बनाए रखना है। इस ऐप पर कोई भी असामाजिक तत्व जैसे कि गलत भाषण फैलाना, गलत चीजों को शेयर करना इन सभी को लो रोक लगाता है।

Threads App को बनाने वाली कंपनी मेटा ने बताया है इंस्टाग्राम पर इन दिशा-निर्देशों को लागू करने के लिए 16 बिलियन डॉलर से अधिक का निवेश किया गया है। इस प्रकार हम कह सकते हैं कुल मिलाकर थ्रेड ऐप का उपयोग करना सुरक्षित है।

थ्रेड्स ऐप का उपयोग कैसे करें (how to use threads app)

अगर आप थ्रेड्स ऐप का उपयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले Google play store  या ऐप स्टोर से इस ऐप को Download करना होगा जब इस App को आप Download कर लेते हैं तो इस ऐप  को खोलने के बाद आपको Instagram account से Sign UP करने के लिए कहा जाएगा।

यह सब करने के बाद threads app बनाते समय आपका Instagram Username Automatic ले लिया जाएगा लेकिन आप अपनी Profile को customize कर सकते हैं और आप इस प्रकार One Click से कई अकाउंट को फॉलो कर सकते हैं जिन्हें आप पहले से इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

इसलिए दोस्तों आपको ट्रेड एप पर नए अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है जब भी आप कोई पोस्ट डालते हैं तो उसे फ्रेंड कहा जाता है। जो यूजर अपने अनुसार चुन सकते हैं आपकी पोस्ट को कौन देख सकता है या जिसे आप  दिखाना चाहते हैं यह सब टीचर हेड ऐप में आपको देखने को मिलेंगे।

जो लोग इंस्टाग्राम और टि्वटर का उपयोग करते हैं उन्हें जानकर बहुत खुशी होगी कि आपके पास किसी भी प्रोफाइल को अन फॉलो करने, ब्लॉक करने और प्रतिबंधित करने के लिए इस ऐप में विकल्प मिलेंगे.

आप इस प्रकार 3 बिंदुओं वाले drop down-menu के माध्यम से इन विकल्पों तक पहुंच सकते हैं।अगर आपने किसी भी व्यक्ति को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया है तो वह ऑटोमेटिक threads app ब्लॉक हो जाएगा।

यदि आपके मोबाइल में इंस्टाग्राम ऐप नहीं है और आप threads app का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए इंस्टाग्राम का यूजर नेम और पासवर्ड डालना होगा।आप जब इस ऐप को लॉगिन कर लेते हैं तो आपको उन लोगों की प्रोफाइल दिखाई देगी।

जो आपको इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं इस प्रकार उन लोगों को आप threads app पर भी फॉलो कर सकते हैं और अपने Follower भी बना सकते हैं इस प्रकार हम बड़ी ही आसानी से threads app का उपयोग कर सकते हैं।

थ्रेड्स ऐप को डाउनलोड कैसे करें | Threads app download kaise kare 

अगर आप अपने मोबाइल में थ्रेड्स ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं तो हम आपको थ्रेड्स ऐप को डाउनलोड करने के बारे में कुछ जानकारी देंगे आप इन सभी Steps को Follow करके अपने मोबाइल में इस ऐप को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं जैसे कि – 

  • सबसे पहले अपने फोन से गूगल प्ले स्टोर में जाकर Threads app को search करें।
  • Threads app के नीचे डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद खेड़ा ऐप को मोबाइल में Install कर लें।
  • अब आपको अपने नीचे की ओर Login with इंस्टाग्राम का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके Whatsapp पर लॉगइन का Code आएगा।
  • अब आगे आपकोimport from  इंस्टाग्राम पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद ग्राम तुरंत ही आपकी फाइल को access कर लेगा।
  • इसके बाद आपको कंटिन्यू ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और सभी धर्म और Condition को पढ़कर फिर से Continue Option पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको follow same instagram पर क्लिक करना होगा।
  • अब आखरी में जॉइन thread app पर क्लिक करें।
  • इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद thread app की फीचर का बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

थ्रेड्स ऐप में ट्विटर की तरह फीचर्स होते हैं (Threads app Features)

Thread app को बनाने वाली meta कंपनी का कहना है कि जो लोग ट्विटर ऐप से परेशान हो चुके हैं तो उन्हें thread app एक बढ़िया सा प्लेटफार्म दे सकता है इस ऐप में कुछ Features ऐसे हैं जो कि Twitter से थोड़े अलग हैं।

Twitter मैं post करने के लिए 280 words की लिमिट दी जाती है। परंतु thread ऐप पोस्ट की लिमिट 500 words होती हैं।

thread app मैं viedo पोस्ट करने के लिए  सिर्फ 5 मिनट की समय limit  दी जाती है इसके अलावा thread ऐप आप को फोटो thread app text link  और वीडियो पोस्ट करने की सुविधा भी देता है।

यदि आप thread app को सोशल मीडिया  पर शेयर करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आप इंस्टाग्राम स्टोरी बहुत ही आसानी से डाल सकते हो और यदि आप किसी दूसरे सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को डालना चाहते हैं तो इसे link  के रूप में शेयर कर सकते हैं। 

Thread app की सबसे खास बात यह है कि आपको इस ऐप के लिए अलग से यूजरनेम बनाने की जरूरत नहीं होती है। thread app जो लोग उपयोग कर रहे हैं। तो यह app उसके user को यह सुविधा देता है कि वह यूजर अपनी मौजूदा Instagram account username से ही Login कर अपनी Follower List को जारी रख सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Threads app kya hai in hindi क्या है इसके बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताइए हाल ही में 6 जुलाई 2020 को मेटा कंपनी ने इस ऐप को लॉन्च किया है।

फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने बताया है कि इस ऐप को बनाने में हमारी इंस्टाग्राम टीम का बहुत ज्यादा योगदान रहा है यह ऐप टि्वटर के जैसा है।

 इस एप से जुड़ी सभी जानकारी इस लेख में हमने आपको बताइए Threads instagram kya hai, threads instagram download, threads instagram in hindi, threads instagram apk, Threads instagram website, threads instagram app आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप खुश हूं इसी प्रकार और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और ऐसा भी जानकारी आप अपने मित्रों को जरुर शेयर करें धन्यवाद।

Threads app kya hai : नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको Threads App kya hai  है इसके बारे में विस्तार रूप से सभी जानकारी देंगे हाल ही में Instagram ने Twitter को टक्कर देने के लिए ऐप लॉन्च किया है जिसका नाम Threads App है।

यह नया Social media Platform है हम आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों में Facebook ने Twitter को टक्कर देने के लिए कई प्रयास किए हैं उन्होंने ट्रेंडिंग और हेस्टैक टॉपिक जैसे कई फीचर कॉपी भी किए हैं।

Facebook के Founder मार्क जुकरबर्ग जोकि फेसबुक के मालिक हैं उन्होंने रेड नामक एक Social media Platform लॉन्च किया है यह Twitter से मिलता जुलता ऐप है।

दोस्तों आपको बता दें जैसे ही Threads App लांच हुआ है वैसे ही 8 को 10 मिलियन signUp प्राप्त हो गए हैं आइए हम आपको आज इस लेख में नए सोशल मीडिया प्लेटफार्म Threads instagram kya hai, threads instagram download, threads instagram in hindi, threads instagram apk, threads instagram app के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे तो आज के हमारे  इस लेख अंत तक जरूर पढ़ें।

Threads instagram App Review in hindi

App Name Threads App
Founder CompanyMeta 
Rating 4.0 
Review12+
Download10 Million 
Lunch Date6 July 
Download Link Click Here

Threads App क्या है? (Threads app kya hai)

दोस्तों हाल ही में 6 जुलाई को इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप को चलाने वाली कंपनी Meta ने अपना एक नया ऐप लांच किया है जिसका नाम Threads App है। 

इस ऐप को इंस्टाग्राम टीम ने बनाया है यह एक Twitter के जैसे लगता है क्योंकि इंस्टाग्राम टीम ने इस App को ट्विस्ट अपडेट शेयर करने और पब्लिक कन्वर्जन में भाग लेने के लिए बनाया है।

फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने इस ऐप को बनाने के लिए अपनी इंस्टाग्राम टीम को ही यह काम सौंपा था इस ऐप की मदद से आप किसी भी व्यक्ति को 5 सालों अक्षरों तक का लंबा मैसेज भेज सकते हैं यह ट्विटर पर आपको मिलने वाले शब्दों से कहीं ज्यादा अधिक है।

जब भी आप फ्री एप के द्वारा कोई भी पोस्ट डालते हैं तो आप पोस्ट में फोटो, 5 मिनट तक का वीडियो और किसी भी प्रकार की Web Link ऐड कर सकते हैं। इस प्रकार इस ऐप को चलाया जाता है जैसे ही यह ऐप 6 जुलाई को लांच हुआ था उसी दिन लगभग 10 मिलियन लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड कर लिया था।

थ्रेड्स ऐप क्या सुरक्षित है? (Threads App Secure)

दोस्तों आपने Threads App  क्या है इसके बारे में जानकारी प्राप्त की है अब हम आपको बताएंगे कि Threads App कितना सुरक्षित है और इसका हमें उपयोग करना चाहिए या नहीं जिस प्रकार आपके द्वारा देखे जाने वाली Content को Control करने में मदद करने के लिए Threads App  इंस्टाग्राम के समान विभिन्न फीचर प्रदान करता है।

आप अपने हिसाब से यह Control कर सकते हैं कि आपकी पोस्ट कौन देख सकता है और उसका उत्तर कौन दे सकता है आप अपनी पोस्ट को हाइड करने के लिए एक विशेष Filter का भी उपयोग कर सकते हैं।

यदि आपने किसी का भी इंस्टाग्राम पर Account block कर दिया है तो Threads App पर भी वह ऑटोमेटिक Block हो जाएगा आप Threads App में किसी भी अकाउंट को Unfollow, Block या प्रतिबंधित भी कर सकते हैं।

Threads App इंस्टाग्राम के Community को Follow करता है क्योंकि इंस्टाग्राम टीम ने ही इस App को लॉन्च किया है इस ऐप का मुख्य उद्देश्य सम्मानजनक और विविध वातावरण बनाए रखना है। इस ऐप पर कोई भी असामाजिक तत्व जैसे कि गलत भाषण फैलाना, गलत चीजों को शेयर करना इन सभी को लो रोक लगाता है।

Threads App को बनाने वाली कंपनी मेटा ने बताया है इंस्टाग्राम पर इन दिशा-निर्देशों को लागू करने के लिए 16 बिलियन डॉलर से अधिक का निवेश किया गया है। इस प्रकार हम कह सकते हैं कुल मिलाकर थ्रेड ऐप का उपयोग करना सुरक्षित है।

थ्रेड्स ऐप का उपयोग कैसे करें (how to use threads app)

अगर आप थ्रेड्स ऐप का उपयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले Google play store  या ऐप स्टोर से इस ऐप को Download करना होगा जब इस App को आप Download कर लेते हैं तो इस ऐप  को खोलने के बाद आपको Instagram account से Sign UP करने के लिए कहा जाएगा।

यह सब करने के बाद threads app बनाते समय आपका Instagram Username Automatic ले लिया जाएगा लेकिन आप अपनी Profile को customize कर सकते हैं और आप इस प्रकार One Click से कई अकाउंट को फॉलो कर सकते हैं जिन्हें आप पहले से इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं।

इसलिए दोस्तों आपको ट्रेड एप पर नए अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है जब भी आप कोई पोस्ट डालते हैं तो उसे फ्रेंड कहा जाता है। जो यूजर अपने अनुसार चुन सकते हैं आपकी पोस्ट को कौन देख सकता है या जिसे आप  दिखाना चाहते हैं यह सब टीचर हेड ऐप में आपको देखने को मिलेंगे।

जो लोग इंस्टाग्राम और टि्वटर का उपयोग करते हैं उन्हें जानकर बहुत खुशी होगी कि आपके पास किसी भी प्रोफाइल को अन फॉलो करने, ब्लॉक करने और प्रतिबंधित करने के लिए इस ऐप में विकल्प मिलेंगे.

आप इस प्रकार 3 बिंदुओं वाले drop down-menu के माध्यम से इन विकल्पों तक पहुंच सकते हैं।अगर आपने किसी भी व्यक्ति को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया है तो वह ऑटोमेटिक threads app ब्लॉक हो जाएगा।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

यदि आपके मोबाइल में इंस्टाग्राम ऐप नहीं है और आप threads app का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए इंस्टाग्राम का यूजर नेम और पासवर्ड डालना होगा।आप जब इस ऐप को लॉगिन कर लेते हैं तो आपको उन लोगों की प्रोफाइल दिखाई देगी।

जो आपको इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं इस प्रकार उन लोगों को आप threads app पर भी फॉलो कर सकते हैं और अपने Follower भी बना सकते हैं इस प्रकार हम बड़ी ही आसानी से threads app का उपयोग कर सकते हैं।

थ्रेड्स ऐप को डाउनलोड कैसे करें | Threads app download kaise kare 

अगर आप अपने मोबाइल में थ्रेड्स ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं तो हम आपको थ्रेड्स ऐप को डाउनलोड करने के बारे में कुछ जानकारी देंगे आप इन सभी Steps को Follow करके अपने मोबाइल में इस ऐप को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं जैसे कि – 

  • सबसे पहले अपने फोन से गूगल प्ले स्टोर में जाकर Threads app को search करें।
  • Threads app के नीचे डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद खेड़ा ऐप को मोबाइल में Install कर लें।
  • अब आपको अपने नीचे की ओर Login with इंस्टाग्राम का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके Whatsapp पर लॉगइन का Code आएगा।
  • अब आगे आपकोimport from  इंस्टाग्राम पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद ग्राम तुरंत ही आपकी फाइल को access कर लेगा।
  • इसके बाद आपको कंटिन्यू ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और सभी धर्म और Condition को पढ़कर फिर से Continue Option पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको follow same instagram पर क्लिक करना होगा।
  • अब आखरी में जॉइन thread app पर क्लिक करें।
  • इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद thread app की फीचर का बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

थ्रेड्स ऐप में ट्विटर की तरह फीचर्स होते हैं (Threads app Features)

Thread app को बनाने वाली meta कंपनी का कहना है कि जो लोग ट्विटर ऐप से परेशान हो चुके हैं तो उन्हें thread app एक बढ़िया सा प्लेटफार्म दे सकता है इस ऐप में कुछ Features ऐसे हैं जो कि Twitter से थोड़े अलग हैं।

Twitter मैं post करने के लिए 280 words की लिमिट दी जाती है। परंतु thread ऐप पोस्ट की लिमिट 500 words होती हैं।

thread app मैं viedo पोस्ट करने के लिए  सिर्फ 5 मिनट की समय limit  दी जाती है इसके अलावा thread ऐप आप को फोटो thread app text link  और वीडियो पोस्ट करने की सुविधा भी देता है।

यदि आप thread app को सोशल मीडिया  पर शेयर करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आप इंस्टाग्राम स्टोरी बहुत ही आसानी से डाल सकते हो और यदि आप किसी दूसरे सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को डालना चाहते हैं तो इसे link  के रूप में शेयर कर सकते हैं। 

Thread app की सबसे खास बात यह है कि आपको इस ऐप के लिए अलग से यूजरनेम बनाने की जरूरत नहीं होती है। thread app जो लोग उपयोग कर रहे हैं।

यह app उसके user को यह सुविधा देता है कि वह यूजर अपनी मौजूदा Instagram account username से ही Login कर अपनी Follower List को जारी रख सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Threads app kya hai in hindi क्या है इसके बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताइए हाल ही में 6 जुलाई 2020 को मेटा कंपनी ने इस ऐप को लॉन्च किया है।

फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने बताया है कि इस ऐप को बनाने में हमारी इंस्टाग्राम टीम का बहुत ज्यादा योगदान रहा है यह ऐप टि्वटर के जैसा है।

 इस एप से जुड़ी सभी जानकारी इस लेख में हमने आपको बताइए Threads instagram kya hai, threads instagram download, threads instagram in hindi, threads instagram apk, Threads instagram website, threads instagram app.

आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप खुश हूं इसी प्रकार और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और ऐसा भी जानकारी आप अपने मित्रों को जरुर शेयर करें धन्यवाद।

पुदीना एंड्राइड एप्प से पैसे कैसे कमाए | Pudina Android App Se Paise Kaise Kamaye

समीक्षा अधिकारी क्या होता है | samiksha adhikari Kaise bane 

इंटेलीजेंट कैसे बने, इन tips को ज़रूर आजमाओ | intelligent kaise bane in hindi

Similar Posts