स्मृति मिश्रा का जीवन परिचय,जाने कैसे बनी कलेक्टर | IAS Smriti Mishra Biography In Hindi

IAS Smriti Mishra Biography In Hindi

IAS Smriti Mishra ka jeevan parichay: नमस्कार दोस्तों इस लेख में हम आपको यूपीएससी सिविल  सेवा परीक्षा की टॉपर रही स्मृति मिश्रा के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बहुत छोटी उम्र से आईएएस अधिकारी बनने का सपना देख लिया था।

उसे पूरा करने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की अपनी मेहनत की बुनियाद पर इन्होंने इस कठिन परीक्षा में चौथा स्थान प्राप्त किया आपको बता दें कि 23 मई 2023 मंगलवार के दिन यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

जिसमें स्मृति मिश्रा ने पूरे भारत में चौथा स्थान प्राप्त किया है स्मृति मिश्रा चमकता हुआ सितारा हमारे देश रोशन करेंगी। यदि आप IAS Smriti Mishra Biography जीवन से जुड़ी बातों के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को अवश्य पढ़ें।

Table of Contents

स्मृति मिश्रा का जीवन परिचय | IAS Smriti Mishra Biography In Hindi

नामस्मृति मिश्रा
जन्म1998
जन्म स्थानभारद्वाज पुरम, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश
नागरिकताभारतीय
धर्महिंदू
जातिमिश्रा
  यूपीएससी रैंकऑल इंडिया रैंक 4
गृह नगरप्रयागराज, उत्तर प्रदेश
लंबाई5 फुट 3 इंच
आंखों का रंगभूरा
बॉयफ्रेंडज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
Hobbiesपढ़ाई करना
उम्र25 साल
professionIAS Officer

स्मृति मिश्रा का जन्म (IAS Smriti Mishra Birth)

स्मृति  मिश्रा का जन्म भारत के उत्तर प्रदेश राज्य प्रयागराज के भारद्वारपुरम में 1988 को एक सामान्य हिंदू परिवार में हुआ था। इनका परिवार अल्लाह पुर मोहल्ले में रहता है। 

स्मृति मिश्रा का परिवार (IAS Smriti Mishra family)

वर्तमान समय में स्मृति मिश्रा के पिता जी उत्तर प्रदेश के बरेली में सीईओ पद पर कार्यरत हैं जिनका नाम श्री  राजकुमार मिश्रा है।

इनकी माताजी एक कुशल ग्रहणी है जिनका नाम अनीता मिश्रा है इनके एक बड़े भाई भी हैं जिनका नाम लोकेश मिश्रा है जो कि वर्तमान समय में भारत के सर्वोच्च न्यायालय में एक वकील है। 

Smriti Mishra ka paribar

नामस्मृति मिश्रा
पिता का नामराजकुमार मिश्रा 
माता का नामअनीता मिश्रा
भाई का नामलोकेश मिश्रा
पति का नामआविवाहित
बहन का नामजानकारी नहीं

स्मृति मिश्रा की शिक्षा (IAS Smriti Mishra shiksha)

स्मृति मिश्रा ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई सेंट क्लेयर हाई सेकेंडरी स्कूल आगरा से की है इनकी माता पिता का कहना है कि स्मृति पढ़ने में बचपन से ही काफी होशियार रही है।

इन्होंने 12वीं कक्षा में 96.6 % लाकर अपने माता-पिता का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया था स्कूली शिक्षा पूरी होने के बाद स्मृति नोएडा चली गई।

इन्होंने यहां के मीरांडा हाउस कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय से बीएससी कर अपना ग्रेजुएशन पूरा किया ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद स्मृति ने दिल्ली के ही कॉलेज से लॉ की पढ़ाई पूरी की नोएडा में सेक्टर 41 में स्मृति किराए के घर में रहती थी।

स्मृति मिश्रा की शादी (IAS Smriti Mishra marriage)

दोस्तों आपको बता दें अपनी मेहनत एमपीओसी में चौथा स्थान प्राप्त करने वाली स्मृति मिश्रा ने अभी तक शादी नहीं की है और वह सिंगल ही है।

उन्होंने अपने जीवन में सिर्फ आईएएस की पोस्ट से ही प्यार किया है जिसको जब पाने के लिए उन्होंने हर हद पार कर दी और वह मुकाम हासिल कर लिया जो वह चाहती थी।

स्मृति मिश्रा का संघर्ष (IAS Smriti Mishra UPSC struggle)

दोस्तों हम सभी जानते हैं कि स्मृति मिश्रा जब दसवीं क्लास में थी तभी उन्होंने सोच लिया था कि उन्हें आईएएस अधिकारी बनना है जिसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत करनी शुरु कर दी।

सबसे पहले इसमें थी मिश्रण यूपीएससी के बहुत बड़े फोर्स को विस्तार से जाना और कौन सा सब्जेक्ट उनके लिए जरूरी है उसे सेलेक्ट किया और उन्होंने उन विषयों पर ज्यादा ध्यान दिया जिसमें वह कमजोर थी  यह  रोज 10 से 12 घंटे पढ़ती थी।

इन्होंने पढ़ाई के लिए समय सारणी बना रखी थी जिसमें उन्होंने यह तय कर लिया था कि 1 हफ्ते में कितना पढ़ना है और महीने के अंत तक कितना पढ़ लेना है। इसके साथ ही वर्तमान समय को समझते हुए इन्होंने देव आधारित संपत्ति और पढ़ाई के लिए लर्निंग की भी मदद ली।

स्मृति मिश्रा ने साथ ही पिछले कई सालों के  पुराने पेपरों का मूल्यांकन  करो जब ध्यान किया उन्होंने कई लोगों से सलाह ली क्योंकि उन्हें पता था कि सलाह कितनी आवश्यक है किसी तरीके से कोई नहीं चला यह सुझाव आपकी कामयाबी में मदद कर सकता है।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

इसके बाद इन्होंने यूपीएससी का पहली बार पेपर दिया जिसमें वह सफल ना हो सकी। स्मृति मिश्रा ने दूसरी बार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का पेपर दिया। तभी इन्हें निराशा का सामना करना पड़ा। क्योंकि उन्हें दूसरी बार भी सफलता हाथ नहीं लगी थी।

परंतु अपने परिवार के प्रोत्साहन और साथ के कारण उन्होंने फिर एक बार नए जोश के साथ आगे बढ़ने की ठान ली और उस मुकाम को हासिल किया जिसे है हासिल करना चाहती थी।

स्मृति मिश्रा की रैंक, पोस्टिंग (IAS Smriti Mishra UPSC Rank, Posting)

स्मृति मिश्रा लगातार दो बार असफलता का सामना करना पड़ा परंतु उन्होंने इसके बाद भी हार नहीं मानी और पूरी लगन से इस बार ज्यादा मेहनत की और उन्हें अपने ऊपर पूरा विश्वास था।

वह इस बार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास ही कर लेंगे और वही हुआ जब 23 मई मंगलवार के दिन यूपीएससी का रिजल्ट घोषित हुआ। तो उसमें मात्र 25 वर्ष की उम्र में 4 था स्थान प्राप्त किया जो कि उनकी मेहनत का फल था।

अभी स्मृति मिश्रा की पोस्टिंग की कोई जानकारी नहीं है जैसे ही हमें इस जानकारी के बारे में पता चलेगा हम आपके साथ जरूर साझा करेंगे।

स्मृति मिश्रा के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी 

  • स्मृति मिश्रा ने 10वीं में ही तय कर लिया था कि उन्हें एक आईएएस अधिकारी बनना है।
  • स्मृति मिश्रा ने कक्षा 12वीं में 96.6% बनाए थे।
  • स्मृति मिश्रा ने अपना ऑप्शनल सब्जेक्ट जूलॉजी Select किया था।
  • स्मृति मिश्रा नोएडा की पहली महिला कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को अपनी प्रेरणा मानते हैं।
  • स्मृति मिश्रा को  योगा करना पसंद है क्योंकि उनका मानना है कि बिना  योगा की अच्छी सेहत नहीं बनाई जा सकती है।
  • इस सफलता का श्रेय अपने परिवार को देती है उनका मानना है कि परिवार के प्रोत्साहन के बिना वह इस मुकाम तक नहीं पहुंच सकती थी।

स्मृति मिश्रा कि सोशल मीडिया अकाउंट (IAS Smriti Mishra social media account)

Instagram AccountClick here 
Facebook Accountwill update soon
Twitter AccountNo information

स्मृति मिश्रा की कुल संपत्ति (IAS Smriti Mishra Net worth)

Monthly SalaryWill update soon
Net Worth (in Rupees)Will update soon
Annual IncomeWill update soon

Q. स्मृति मिश्रा का जन्म कब हुआ था?

 स्मृति मिश्रा का जन्म 1998 में हुआ था

Q. स्मृति मिश्रा यूपीएससी में कौन सी रैंक थी?

 स्मृति मिश्रा की सिविल सर्विस परीक्षा में 2022 में चौथा स्थान प्राप्त किया है

Q.  स्मृति मिश्रा के पिता का नाम क्या था?

 स्मृति मिश्रा के पिता का नाम राजकुमार मिश्रा  था

Q.  स्मृति मिश्रा के माता का नाम क्या था?

 स्मृति मिश्रा के माता का नाम अनीता मिश्रा था

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख में हमने आपको सिविल सर्विस परीक्षा 2022 में पास हुई स्मृति मिश्रा के जीवन परिचय (IAS Smriti Mishra Biography In Hindi) के बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताइए एक सामान्य परिवार में जन्म लेने के बाद वह किस तरह एक आईएएस अधिकारी बनी।

उन्होंने अपने इस सफर के बीच में किस प्रकार की मुश्किलों का सामना किया है, किस तरह यूपीएससी की तैयारी की है,और इस सफर में किस-किस का योगदान रहा है। यह सब जानकारी हमने आपको इस लेख में बताइए।

आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप खुश होंगे इसी प्रकार और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं और यह सब जानकारी आप अपने मित्रों को जरुर शेयर। करें ताकि उन्हें भी एक आईएएस अधिकारी स्मृति मिश्रा के बारे में जानकारी प्राप्त हो धन्यवाद। 

एमबीए कोर्स क्या है, संपूर्ण जानकारी | MBA Course Details in Hindi 2023 

टीना डाबी का जीवन परिचय, जाने कैसे बनी कलेक्टर |Tina Dabi Biography in Hindi 

रवींद्र जडेजा का जीवन परिचय,जाने चौकीदार का बेटा कैसे बना क्रिकेटर Ravindra Jadeja Biography in Hindi 

Similar Posts