Shweta Mahara Biography in Hindi-भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता महारा का जीवन परिचय 

Shweta Mahara Biography in Hindi

श्वेता महारा का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, करियर, पिता का नाम, माता का नाम, रोचक जानकारियां, अवार्ड (Shweta Mahara Biography in Hindi, Birth, Education, Family, Father, Mother, Awads)

Shweta Mahara Biography in Hindi: नमस्कार दोस्तों, आज इस लेख में हम आपको श्वेता महारा  के बारे में बताने जा रहे हैं श्वेता महारा भोजपुरी फिल्म जगत की एक बेहतरीन भारतीय डांसर और एक्ट्रेस हैं।

किसी भी क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने के लिए ना जाने कितनी मेहनत करनी पड़ती है और यदि बात फिल्म जगत की हो तो वह लगातार Competition बढ़ता जा रहा है।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

इसी तरह Shweta Mehra ने भी अपनी जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव का सामना किया है इसलिए आज वह उस मुकाम पर पहुंच गई हैं जहां पर पहुंचने के लिए बचपन से सपना देखती थी।

श्वेता मेहरा एक सफल अभिनेत्री के तौर पर भोजपुरी फिल्मों में काम कर रही हैं  यदि आप उनके जीवन चाहते हैं तो आज के  इस लेख में हम आपको श्वेता मेहरा के जीवन से जुड़ी सभी बातें जैसे जन्म,शिक्षा,केरियर के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।

यदि आप इस मशहूर भोजपुरी अभिनेत्री के जीवन के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Table of Contents

Shweta Mahara Biography in Hindi – श्वेता महारा का जीवन परिचय

नामश्वेता महारा 
जन्मउत्तराखंड
जन्म स्थान 1995
पिता का नामतन्मय मेहरा
माता का नाम विनी
आयु27 साल
धर्महिंदू
नागरिकता  भारत
स्कूल का नामनवा नालंदा हाई स्कूल
शिक्षाबी ए इंग्लिश
व्यवसायएक्टर और डांसर

श्वेता महारा का जन्म (Shweta Mahara Birth)

 श्वेता मेहरा का जन्म भारत के राज्य उत्तराखंड के ऋषिकेश में नालंदा में 21 नवंबर 1995 में एक हिंदू परिवार में हुआ था इनका पालन-पोषण बहुत ही अच्छे तरीके से किया गया है।

Read Also – Rakesh Yadav Sir Biography in Hindi

श्वेता महारा की शिक्षा (Shweta Mahara Education)

श्वेता मेहरा की प्रारंभिक शिक्षा  नवा नालंदा हाई स्कूल से हुई है और उन्होंने अपनी हायर सेकेंडरी की पढ़ाई भी यहीं से पूरी की है ग्रेजुएशन के लिए इन्होंने उत्तराखंड विश्वविद्यालय कॉलेज में एडमिशन लिया और यहां से बी ए इंग्लिश  विषय से पढ़ाई करके ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की थी।

Read Also – delete photo ko wapas kaise laye

श्वेता महारा का परिवार (Shweta Mahara Family)

श्वेता महारा के पिता का नाम तन्मय मेहरा है इनकी माता का नाम विनीता मेहरा है श्वेता को अपने परिवार के साथ समय बिताना अच्छा लगता है और वह अपना अधिकतर समय अपने परिवार के साथ ही गुजारती हैं।

Read Also – Apj Abdul Kalam biography in hindi

श्वेता महारा का कैरियर (Shweta Mahara Career)

श्वेता महारा के कैरियर की बात करें तो यह काफी अच्छी प्रोफेशनल डांसर है उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत कोरियोग्राफर के तौर पर ही की है। 

Shweta Mahara

श्वेता महारा ने कई सालों तक एक डांस एकेडमी में टीचर के रूप में काम किया है इस कारण उन्हें बहुत ज्यादा एक्सपीरियंस हो गया है 2016 में उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा और डांसर कोरियोग्राफर के तौर पर फिल्मी दुनिया में शुरुआत की उन्होंने अपने कैरियर की पहली फिल्म 2018 में केसरी लाल यादव के साथ सस्पेक्ट में काम किया था।

यह फिल्म लोगों को द्वारा बहुत ज्यादा पसंद की गई और  और श्वेता को इस फिल्म में एक्टिंग के लिए बहुत ज्यादा पसंद किया गया। 

इसके बाद उन्होंने बहुत सारी भोजपुरी फिल्मों में म्यूजिक वीडियो सिंगर और डांसर के रूप में भी काम किया 2021 तक वह सफल भोजपुरी अभिनेत्री बन चुकी है और वर्तमान में वह भोजपुरी इंडस्ट्री फेमस अभिनेत्रियों में से एक है।

Read also – Arvind Kejriwal Biography in Hindi

श्वेता महारा की रोचक जानकारियां (Shweta Mahara Information)

  •  Shweta Mahara को डांस करना singing और इंस्टाग्राम पर Reels बनाना बहुत ज्यादा पसंद है।
  •  वह अपने खाली समय में इंस्टाग्राम पर और यूट्यूब पर वीडियो बनाती है।
  •  Shweta Mahara अपनी सुंदरता और टैलेंट के बदौलत लोगों को इंटरटेन करती है।
  •  इंस्टाग्राम पर Shweta Mehra को 265k लोगों ने फॉलो किया है।
  •  यदि इनकी यूट्यूब की बात करें तो यहां पर भी इनकी फ्रेंड फॉलोइंग बहुत अच्छी है।

Read Also – Ratan Tata Biography in Hindi

श्वेता महारा की भोजपुरी फिल्म और गाने (Shweta Mahara Bhojpuri Movie And Song)

Shweta Mahara ने अपने शानदार काम की बदौलत बहुत कम समय में भोजपुरी फिल्म जगत में अपनी पहचान बना ली है और उनके द्वारा गाया जाने वाला गाना othlali delete na karab बहुत ज्यादा फेमस हुआ था।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

इस गाने की रिलीजिंग डेट 21 दिसंबर थी जिसके आने से पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री में तहलका मच गया इसके बाद श्वेता ने डेंजरस इश्क भोजपुरी फिल्म में काम किया और यह फिल्म लोगों द्वारा बहुत ज्यादा पसंद की गई।

इस फिल्म ने Shweta Mahara के जीवन को बदल दिया और इसके बाद लगातार भोजपुरी फिल्मों में उनकी डिमांड बढ़ती जा रही है और आज भी है बुलंदियों की ऊंचाई तक पहुंच चुकी हैं।

Read Also – Ramanujan Biography in Hindi

श्वेता महारा भौतिक आँकड़े (Shweta Mahara personality)

बालों का रंगकाला
आंखों काकाला
वज़न 52 किलो
ऊंचाई5’6″इंच

Read Also – Swami Vivekananda Biography in Hindi

श्वेता महारा की कुल संपत्ति (Shweta Mahara Net worth)

वेतन50 लाख करोड़
कुल संपत्ति5 मिलियन रुपए
कार संग्रहजानकारी नहीं

Also Read – Instagram Par Follower Kaise Badhaye

श्वेता मेहरा सोशल मीडिया आईडी (Shweta Mahara social Media accounts)

FacebookClick here 
InstagramClick here
Wiki Update soon
Emailgdancestudio@gmail.com
House addressनई दिल्ली, भारत।

Read Also – Vicky Kaushal Biography in Hindi

श्वेता महरा पसंद गाने (Shweta Mahara Like Songs)

2021Balam Ji Dho Dijiye Saadi
2021लागेलू जहर
2023रंग थोप थोप

Q. श्वेता महरा कौन हैं ?

Shweta Mahara एक भारतीय डांसर, एक्टर है उनका जन्म उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुआ था वह भोजपुरी फिल्मों में ज्यादा काम करती हैं।

Q. श्वेता महारा की उम्र कितनी है?

श्वेता महारा की उम्र 27 वर्ष है।

Q. श्वेता महारा के पति का नाम क्या है?

श्वेता महारा के पति का नाम राजेश महारा है।

Q. श्वेता महारा कहां की रहने वाली है?

श्वेता महारा उत्तराखंड की रहने वाली है?]

Q. श्वेता मेहरा के पिता का क्या नाम है?

श्वेता मेहरा के पिता का नाम तनमय मेहरा है।

Q. श्वेता मेहरा का जन्म कहा हुआ?

श्वेता मेहरा का जन्म 1995 में उत्तराखंड में हुआ।

Q. श्वेता मेहरा के माता का क्या नाम है?

श्वेता मेहरा के माता का नाम विनिता मेहरा है।

आज आपने सीखा – Shweta Mahara Biography in hindi

दोस्तों आज के इस लेख में हमने श्वेता म्हारा के जीवन परिचय के बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताई है वह मूल रूप से भोजपुरी एक्टर है अपने डांस और एक्टिंग के कारण वह फिल्म जगत में बहुत ज्यादा फेमस हो गई है श्वेता म्हारा बहुत ही शांत और अच्छे एक्टर है। 

उनकी एक्टिंग और डांस के कारण उनके सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग भी अच्छी है हमने Shweta Mahara Biography in hindi जीवन से जुड़ी सभी जानकारी आपके लिए साझा की है। 

आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप खुश होंगे इसी प्रकार और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और ऐसा भी जानकारी आप अपने मित्रों को जरुर शेयर करें धन्यवाद।

Sumitranandan Pant Biography In Hindi – कवि सुमित्रानंदन पंत का जीवन परिचय

Rameshbabu Praggnanandhaa biography in hindi- रमेशबाबू प्रज्ञानानंदा का जीवन परिचय

Shubman Gill Biography in Hindi – भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल का जीवन परिचय

Similar Posts