एस. जयशंकर का जीवन परिचय,जाने कैसे बने विदेश मंत्री | S. Jaishankar Biography in Hindi

S.Jaishankar Biography in Hindi

एस जयशंकर का जीवन परिचय, जन्म, परिवार, करियर, विवाह, विदेश मंत्री बनी, विदेश सचिव बने, पुरस्कार, संघर्ष (S. Jaishankar Biography in Hindi, Birth, Education, Family. Career, Awards , S. Jaishankar Kon hai)

S.Jaishankar Ka jeevan Parichay: नमस्कार दोस्तों आज इस लेख में हम आपको भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के बारे में बताने जा रहे हैंI जिन्हें आज हर कोई बहुत अच्छी तरह से जानता हैI इन्होंने अपनी विदेश नीति से भारत की पहचान पूरे विश्व में अलग ही बना दी हैI

एस. जयशंकर निडरता के साथ अपनी बातों को स्पष्ट रूप से कहते हैं जो भी कार भारत के हित के लिए की जा सके एस जयशंकर इसके लिए हमेशा तैयार रहते हैंI और अपने हर काम को पूरी ईमानदारी और मेहनत से करते हैंI

इसलिए उनका कार्यकाल बढ़ा दिया गया है विदेश मंत्री रहने से पहले एस जयशंकर विदेश सचिव और पूर्व  राजनैतिक परामर्शदाता भी रह चुके हैंI भारत और अमेरिका की परमाणु समझौते में भी इन्होंने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थीI

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

 

इसके अलावा अलग-अलग समय पर दूसरे देशों की सरजमी पर भारत की सरजमी का प्रतिनिधित्व भी किया हैI  इनके अच्छे कामों के कारण 2019 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एस जयशंकर को अपनी मंत्रिमंडल में विदेश मंत्री के रूप में शामिल किया गयाI 

यदि आप एस जयशंकर के जीवन के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ेंI

एस. जयशंकर का जीवन परिचय | S. Jaishankar Biography in Hindi

नामसुब्रह्मण्यम जयशंकर
जन्म9 जनवरी 1955
जन्म स्थान  नई दिल्ली
उम्र67
शिक्षाM.A 
स्कूल का नामवायु सेना केंद्रीय विद्यालय, नई दिल्ली
विश्वविद्यालय का नामसेंट स्टीफंस कॉलेज नई दिल्ली जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय जेएनयू
ग्रह स्थाननई दिल्ली
नागरिकताभारत
आंखों का रंगकाला
बालों का रंगस्लेटी
धर्महिंदू
राजनीतिक दलभारतीय जनता पार्टी
जातिब्राह्मण
वैवाहिक स्थितिशादीशुदा
पेशाराजनेता
Monthly सैलेरी₹100000 प्लस 

Table of Contents

एस जयशंकर का जन्म (S. Jaishankar Birth)

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का जन्म भारत की राजधानी नई दिल्ली में 9 जनवरी 1955 को रविवार के दिन एक संपन्न ब्राह्मण परिवार में हुआ थाI इनका पूरा नाम सुब्रमण्यम जयशंकर है  इन्हें अपने परिवार से काफी  प्यार मिला है यह कुल मिलाकर तीन भाई थेI

एस जयशंकर की शिक्षा (S. Jaishankar Education)

एस जयशंकर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के एयरपोर्ट सेंट्रल स्कूल से प्राप्त की थीI इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी सेंट स्टीफन कॉलेज में एडमिशन लिया और B.A सब्जेक्ट से अपना  ग्रेजुएशन पूरा कियाI

इसके बाद इन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से M.A पॉलिटिक्स पीजी की डिग्री प्राप्त की और इसी जेएनयू कॉलेज से इंटरनेशनल रिलेशनशिप मैं एमफिल और पीएचडी की डिग्री प्राप्त कर लीI

यहां तक पहुंचते-पहुंचते एस जयशंकर ने हिंदी के अलावा तमिल, रशियन, इंग्लिश, मेड्रिड जैपनीज सहित कई भाषाओं पर अपनी पकड़ काफी अच्छी बना ली थीI अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी और परीक्षा मैं सफल होकर 1977 मैं भारतीय विदेश सेवा का हिस्सा बन गएI 

एस जयशंकर अपने पद पर रहते हुए इन्होंने कई राजनीतिक मुद्दों को लेकर भारत का कार्यभार संभाला थाI जिसके बाद इन्हें सिंगापुर में उच्चायुक्त के पद पर काम करने की जिम्मेदारी सौंप दी गई थी और  इन्हीं ही चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए भारतीय राजदूत के रूप में चुना गया थाI

एस जयशंकर का परिवार (S. Jaishankar Family)

एस जयशंकर के पिता का नाम की सुब्रह्मण्यम  है जो कि एक प्रसिद्ध पत्रकार भारतीय राजनीतिज्ञ मामलों के विशेषज्ञ और एक IAS अधिकारी थेI इनकी माता का नाम सुलोचना जयशंकर है जोकि पूर्व में एक म्यूजिक टीचर रह चुकी हैंI

इनके दो भाई भी हैं बड़े भाई का संजय सुब्रमण्यन हैI जो कि एक प्रसिद्ध इतिहासकार के रूप में जाने जाते हैं इनकी दूसरे भाई का नाम एस विजय कुमार सुब्रह्मण्यम हैI जो कि भारत के पूर्व ग्रामीण विकास सचिव के पद पर काम कर चुके हैंI

इनके परिवार में शुरू से ही देश के प्रति समर्पण भाव देखा गया है इसलिए जयशंकर  को भी अपने देश से बहुत ज्यादा प्रेम थाI

नामएस जयशंकर
पिता का नामK सुब्रह्मण्यन
माता का नामसुलोचना स्वामी
पत्नी का नामक्योको जयशंकर
बेटे का नामध्रुव जयशंकर एवं अर्जुन जयशंकर
भाई का नामसंजय सुब्रमण्यन , एस विजय कुमार
बेटी का नाममेधा जयशंकर

एस जयशंकर की लव स्टोरी (S. Jaishankar Life Love story)

जावेद जयशंकर जेएनयू कॉलेज से पढ़ाई कर रहे थे तभी इनकी मुलाकात इनकी साथी शोभा से हुई और यह एक दूसरे से काफी प्रभावित थे काफी दिनों तक यह दूसरे को डेट करते रहेI 

परंतु कुछ दिनों बाद ही दोनों ने अपनी परिवार की रजामंदी से शादी कर ली परंतु इनका वैवाहिक जीवन ज्यादा दिन तक नहीं चल सकाI क्योंकि कुछ दिनों बाद ही शोभा की कैंसर के कारण मृत्यु हो गईI

जिसके बाद से एस जयशंकर काफी दुखी रहने लगे थे इसलिए इनके परिवार वालों ने इन्हें दूसरी शादी करने की सलाह दीI

एस जयशंकर का वैवाहिक जीवन (S. Jaishankar Marriage)

शोभा की मृत्यु के बाद एस जयशंकर बहुत अकेले हो गए थे इसलिए इन्होंने जापान की रहने वाली क्योको एक औरत से शादी कर ली और वह अपने दांपत्य जीवन से काफी खुश हैं एक शादी से उन्हें तीन बच्चे हैंI इनके बड़े बेटे का नाम ध्रवजो है जो कि वर्तमान समय में अमेरिका मैं एक थिंक टैंक के साथ काम कर रहा हैI

इन्होंने “कैसेंड्रा बर्मन नाम की एक अमेरिकन लड़की से शादी कर ली है इनके छोटे बेटे का नाम अर्जुन सुब्रमण्यम है इनकी एक बेटी है जिसका नाम मेरा सुब्रमण्यम हैI

जोकि वर्तमान समय में लॉस एंजेलिस फिल्म इंडस्ट्री मैं काम कर रही है इनका एक खुशहाल परिवार है जिसमें किसी को किसी चीज की कोई कमी नहीं हैI

एस जयशंकर चीन में काफी लंबे समय तक भारत के राजदूत बने रहे 

एस जयशंकर ने बहुत दिनों तक भारत के राजदूत के तौर पर काम किया है अपने अच्छे कामों के कारण ही इन्होंने इसका रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैI इसलिए चीन से जुड़ी जब भी कोई समस्या आती है वह बहुत ही आसानी से उसका हल निकाल लेते हैंI

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

विदेश मंत्री ने चीन ही नहीं बल्कि 2007 में हुए भारत और अमेरिका के असैन्य परमाणु समझौते में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और साथ ही इन्होंने भारत और अमेरिका के बीच जो देवयानी खोबरागडे का विवाद बहुत दिनों से चल रहा थाI उसे सुलझाने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाईI

एस जयशंकर ने विदेश सचिव के रूप में काम किया 

S.Jaishankar and Prime Minister Narendra Modi

साल 2013 में जब भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे तब उन्होंने एस जयशंकर को विदेश मंत्री बनाने के लिए विचार रखा था परंतु आंतरिक दबाव होने के कारण मैं उन्हें नियुक्त नहीं कर सके परंतु जब केंद्र में साल 2014 में मोदी सरकार ने कदम रखाI

तब उन्होंने एस जयशंकर को भारत के विदेश सचिव के तौर पर नियुक्त कर दिया था इस कार्यकाल के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर विदेश नीतियों पर काफी सराहनीय काम किया हैI और 2014 में जब प्रधानमंत्री मोदी जी पहली बार अमेरिका के दौरे पर गए थेI

तब ऐसे शंकर एस जयशंकर ने ही पूरी रणनीति को तैयार किया था उन्होंने अपने पद पर रहते हुए भारत के लिए सच्ची निष्ठा और ईमानदारी दिखाई है इसलिए इनके कार्यकाल को और बढ़ा दिया गया हैI

2019 मैं जब दोबारा मोदी सरकार आई तो एस जयशंकर को विदेश मंत्री के तौर पर कैबिनेट में शपथ दिलवाई गई थीI भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का कहना है कि यदि ऐसे लोग देश  के लिए सच्चे मन पर काम करेंगे तो वह दिन दूर नहीं जब पूरे विश्व में सिर्फ भारत का ही बोल वाला होगाI

एस जयशंकर बने विदेश मंत्री 

एस जयशंकर ने विदेश सचिव के रूप में इतना बेहतरीन काम किया था कि उन्हें विदेश सचिव से विदेश मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया और अब इस पद पर वह 5 साल तक विदेश मंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगेI

ऐसा पहली बार हुआ है कि विदेश सचिव को ही विदेश मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया हो इस पद पर रहते हुए एस जयशंकर बतौर विदेश मंत्री मोदी सरकार की हर विदेश यात्रा और नीति की संपूर्ण जानकारी रखते हैं और इन्हें 2019 में मोदी सरकार द्वारा विदेश मंत्री के रूप में चुना गया थाI

एस  जयशंकर को मिलने वाला पुरस्कार (S. Jaishankar Awards)

  • भारत सरकार द्वारा 2019 में एस जयशंकर को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया थाI

रूस के विदेश मंत्री लावरोव ने कि एस जयशंकर की प्रशंसा

कुछ दिनों पहले ही रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोने अपने इंटरव्यू के दौरान भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की खुलकर तारीफ की उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि भारत तो हमारा बहुत पुराना दोस्त हैI 

भारत के वर्तमान विदेश मंत्री एस जयशंकर एक बहुत ही नेक दिल और सच्चे देशभक्त हैं साथ ही वह एक बहुत ही अनुभवी राज नायक भी है साथ ही उन्होंने इस बात पर भी मुहर लगाई कि भारत और रूस के द्विपक्षीय संबंध आगे भी ऐसे ही मजबूत रहेंगेI

भारत देश को लेकर उन्होंने कहा कि वह हमेशा हर परिस्थिति में  रूस का सहयोग करेगा जब रूस और यूक्रेन की लड़ाई हो रही थीI तब यूक्रेन ने भारत और रूस के संबंध को लेकर काफी दबाव बनाया थाI परंतु भारत ने इस बात को पूरी तरीके से खारिज कर दिया हैI 

एस जयशंकर राजनितिक सफर (S. Jaishankar Political Career)

भारत को दुनिया में एक मजबूत देश के रूप में जाना जाता है आज भारत की विदेश नीति  का डंका पूरी दुनिया में सुनाएं और देखने को मिल रहा हैI इसलिए हम कह सकते हैं कि जब से ए जयशंकर ने विदेश से संबंधित कार्यभार संभाला है तबसे हमें विदेश नीति में बहुत अच्छे उन्नति देखने को मिली हैI

एस जयशंकर की राजनीतिक कैरियर की बात करें तो यह हमेशा विदेश  के संबंधित पदों पर काम किया है साल 2019 में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रचंड बहुमत से जीती थीI तो उस समय मोदी कैबिनेट में एस जयशंकर को कैबिनेट सचिव से विदेश मंत्री बनाया गया थाI

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

यह भारत के इतिहास में पहली बार हुआ थाI कि किसी भी कैबिनेट सचिव को किसी सरकार ने डायरेक्ट विदेश मंत्री बनाया और विदेश मंत्री बनने के बाद एस जयशंकर भारत की विदेश नीति और भारत को मजबूत करने का काम किया हैI

एस जयशंकर के जीवन से जुड़ी रोचक जानकारियां

  • एस जयशंकर ने 1970 में भारतीय विदेश सेवा अधिकारी के रूप में  कार्यभार संभाला थाI
  • साल 2004 में जब महासागर की सुनामी से काफी क्षति हुई थी तो इन्होंने राहत कार्यों के साथ ही सुरक्षा के क्षेत्रों में सुधार करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थीI
  • एस जयशंकर चीन में रहने वाले एक ऐसे भारतीय राजदूत थे जिन्होंने राजदूत के पद पर रहते हुए तिब्बत का दौरा किया थाI
  • एस जयशंकर को 2013 में भारतीय राजदूत के रूप में संयुक्त राज्य अमेरिका मैं नियुक्त किया गया थाI
  • जब कैबिनेट में दोबारा नरेंद्र मोदी की सरकार आई तो 2019 में इन्होंने जयशंकर प्रसाद को विदेश मंत्री के पद पर नियुक्त कियाI
  • नरेंद्र मोदी की मंत्रिमंडल में एस जयशंकर ही मात्र एक ऐसे व्यक्ति थे जो कि बिना लोकसभा का चुनाव जीते ही राज सभा के सदस्य के रूप में मंत्रिमंडल में शामिल किए गए थेI
  • एस जयशंकर ने भारत के लिए अन्य देशों से जुड़े राजनीतिक मुद्दों पर बड़ी सूझबूझ और समझदारी से काम किया है  वह एक सच्चे देशभक्त के रूप में जाने जाते हैं

एस जयशंकर नेटवर्थ (S Jaishankar Net Worth)

दोस्तों एस जयशंकर की कुल संपत्ति के बारे में उन्होंने राज्यसभा चुनाव नामांकन के समय चुनाव आयोग को इसके बारे में जानकारी दी थी उन्होंने बताया थाI कि उनके पास कुल संपत्ति 15 करोड़ 82 लाख 54 हजार 942 रूपये की संपत्ति हैI

एस जयशंकर सोशल मीडिया अकाउंट (S Jaishankar Social Media Accounts)

FacebookClick Here 
InstagramClick Here
TwitterClick Here

Q. एस. जयशंकर का जन्म कब हुआ था?

एस जयशंकर का जन्म 9 जनवरी 1955 में हुआ था

Q. एस. जयशंकर कौन हैं?

एस जयशंकर भारत के वर्तमान में विदेश मंत्री हैं वह कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं

Q. एस जयशंकर के पिता का नाम क्या है?

एस जयशंकर के पिता का नाम K सुब्रह्मण्यन है

Q. एस जयशंकर की पत्नी का नाम क्या है?

एस जयशंकर की पत्नी का नाम क्योको जयशंकर है

आज आपने सीखा

इस लेख में हमने आपको एस. जयशंकर की जीवन परिचय (S.Jaishankar Biography in Hindi) के बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताइए वर्तमान में भारत के विदेश मंत्री के पद पर काम कर रहे हैंI एक आईएएस अधिकारी से विदेश मंत्री के इस सफल जीवन में उन्होंने बहुत से संघर्षों का सामना किया हैI

उनके जीवन में जो कठिनाइयां आई हैं और जिस प्रकार उन्होंने संघर्ष किया है इसके बारे में सभी जानकारी हमने इस लेख में आपके लिए साझा की हैI

आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप खुश होंगे यदि आप इस प्रकार की और भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें ऐसी जानकारी अपने मित्रों को जरूर शेयर करें धन्यवादI

Pikachu app क्या है ,जाने कैसे डाउनलोड करें? Pikachu app download Kaise kare 

Anydesk App क्या है इसे डाउनलोड कैसे करें इसे 2023 | Anydesk App Kya hai Hindi

सुभद्रा कुमारी चौहान का जीवन परिचय | subhadra kumari chauhan ka jivan parichay

Similar Posts