इशिता किशोर का जीवन परिचय,जाने कैसे बनी IAS अधिकारी | Ishita Kishore Biography In Hindi

Ishita Kishore Biography In Hindi

इशिता किशोर कौन है?, इशिता किशोर का जीवन परिचय, उम्र, परिवार, जन्म,  शादी, यूपीएससी का संघर्ष, (Ishita Kishore Biography In Hindi, career, Birth, Marriage, UPSC Struggle,Age, Caste, Ishita Kishore kon hai) 

IAS Ishita Kishore  ka jeevan parichay: दोस्तों आज की इस लेख में हम आपको UPSC 2022-23 की टॉपर इशिता किशोर के जीवन परिचय के बारे में विस्तार से सभी जानकारी देंगे। भारत की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित यूपीएससी की परीक्षा को माना जाता है।

इस परीक्षा को हर साल लाखों विद्यार्थी को देते है लेकिन इस परीक्षा को वही विद्यार्थी पास करते हैं जो अपने जीवन में कड़ी मेहनत और परिश्रम करता है।

हाल ही में 23 मई 2023 को सिविल सर्विस परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ है इस परीक्षा परिणाम में कॉल 933 परीक्षार्थी ने इस परीक्षा को पास की है इनमें 613 पुरुष है और 320 महिलाएं हैं इन सभी परीक्षार्थियों में से इशिता किशोर ने यूपीएससी की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

दोस्तों हम बात कर रहे हैं इशिता किशोर की जिन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में अर्थशास्त्र बीए ऑनर्स से पढ़ाई की है। इशिता ने ऑल इंडिया में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

हम आपको भारत की सबसे कठिन कहीं जाने वाली यूपीएससी की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले इशिता किशोर के बारे में उल्लेख किया है।आइए जानते हैं इनके  किशोर के बारे में तो हमारे Article को जरूर पढ़ें।

इशिता किशोर का जीवन परिच | Ishita Kishore Biography In Hindi

नामइशिता किशोर
जन्मवर्ष 1996
Professionआईएएस अधिकारी
जन्म स्थानतेलंगाना, हैदराबाद, भारत
यूपीएससी रैंकऑल इंडिया प्रथम स्थान
नागरिकताभारतीय
धर्महिंदू
शिक्षाअर्थशास्त्र में स्नातक
गृह नगरपटना, बिहार (भारत)
उम्र27 year
लिखित परीक्षा में नंबर901
इंटरव्यू नंबर193
टोटल नंबर1094
वैवाहिक अविवाहित

इशिता किशोर कौन हैं ? (Ishita Kishore kon hai)

इशिता किशोर हाल ही में आए सिविल सर्विस परीक्षा  की टॉपर है उन्होंने ऑल इंडिया में प्रथम स्थान प्राप्त किया है अपनी मेहनत और परिश्रम के कारण वह अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में सफल हुई है इससे पहले इशिता ने दो बार यूपीएससी की परीक्षा दी थी लेकिन उसमें उन्हें असफलता मिली थी।

इशिता ने अपना ग्रेजुएशन श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से की थी वह प्रारंभिक शिक्षा के दौरान ज्यादातर समय दिल्ली में ही रहती थी उनका जन्म 1996 में हैदराबाद में हुआ था।

हालांकि वह दक्षिण भारत से ताल्लुक रखती थी अपने परिवार मैं सभी लोग सरकारी नौकरी में होने के कारण वह भी एक अच्छी government job पाना चाहती थी इसलिए वह आईएएस बनना चाहती थी।

इशिता किशोर की उम्र (Ishita Kishore Age) 

इशिता किशोर का जन्म 1996 में हुआ था वह 2022 की सिविल सेवा परीक्षा की टॉपर है वर्तमान में वह 2023 के हिसाब से 27 वर्ष की है जब वह 7 वर्ष की थी तब उनके पिता जो की विग कमांडर थे उनका निधन हो गया। था।

लेकिन उनकी मां ने कभी उनका हौसला नहीं टूटने दिया और वह हमेशा  इशिता का मनोबल बढ़ाती रही अपनी मां के द्वारा हमेशा मोटिवेट और प्रोत्साहित करने के कारण आज इशिता ने मैं 27 साल में भारत की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी जैसी परीक्षा  मैं सफल होकर एक आईएएस अधिकारी बन गई।

इशिता किशोर की जाति (Ishita Kishore Caste) 

सिविल सेवा परीक्षा 2022 की टॉपर रही इशिता किशोर की उम्र और जाति को लेकर सोशल मीडिया पर कई प्रकार की बातें की जा रही है। 

लेकिन ऐसा कुछ नहीं है कई लोग उन्हें दलित समाज की बेटी बता रहे हैं और कई लोग कह रहे हैं कि सीता किशोर ने यादव समाज का नाम रोशन किया है। 

लेकिन हम आपको जानकारी के लिए बता दें की इशिता किशोर की उम्र 27 साल है और वह किशोर जाति से ताल्लुक रखती है समाज में कई प्रकार की इनकी जाति के नाम पर गलत बातें की जा रही ह

इशिता किशोर की शिक्षा (Ishita Kishore Education in Hindi)

इशिता ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली से ही की थी उन्होंने 2014 में 12वीं की पढ़ाई एयर फोर्स बाल भारती से पूरी की थी। इशिता किशोर अपनी पढ़ाई के दौरान ज्यादातर समय दिल्ली में ही रहती थी। उन्होंने श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से 2017 में अर्थशास्त्र विषय से B.A graduation किया था।

अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई को पूरा करने के बाद इशिता किशोर ने अर्नेस्ट एंड यंग नाम की कंपनी में रिस्क एनालिस्ट काम करना शुरू कर दिया था।

हालांकि कुछ समय बाद उन्होंने यह नौकरी छोड़ दी और अपने सपने पर काम करने लगी वह अपने माता पिता के बताए हुए मार्ग पर चलते हुए यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

इशिता किशोर ने अपना ग्रेजुएशन अर्थशास्त्र से किया था इसके बावजूद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी में अपना वैकल्पिक विषय राजनीतिक विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध को चुना था। वह राजनीतिक विज्ञान में ज्यादा रुचि रखने लगी और उन्हें यह विषय अच्छा लगने लगा था।

इशिता किशोर की मां, नानी, दादी मधुबनी पेंटिंग बनाती थी उन्हीं से सीकर इशिता किशोर ने भी मधुबन पेंटिंग बनाने में रुचि और वह भी मधुबन पेंटिंग बनाने लगी उन्हें पेंटिंग के अलावा खेलकूद मैं भी रुचि वह फुटबॉल खेलना ज्यादा पसंद करती थी।

हम आपको जानकारी के मुताबिक बता दें कि साल  2012 में इशिता दें सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट में कप्तान के रूप में भूमिका निभाई थी वह कई बड़े राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग ले चुकी है।

यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर के अंक (Ishita Kishore Marks) 

इशिता किशोर के द्वारा बताए गए जानकारी के मुताबिक उन्हें सिविल सेवा परीक्षा में कुल 1094 अंक प्राप्त हुए थे और वह यूपीएससी की टॉपर बन गई मैं बताती है। कि उन्हें इंटरव्यू में कुल 193 नंबर मिले थे और लिखित परीक्षा में कुल 901 अंक प्राप्त हुए थे। 

इस तरह उन्हें यूपीएससी की परीक्षा में कुल 1094 अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था यूपीएससी में 54.02% अंक प्राप्त हुए

इशिता किशोर का परिवार (Ishita Kishore Family) 

इशिता किशोर सिविल सर्विस परीक्षा 2022 की टॉपर है उनका जन्म 1996 में तेलंगाना के हैदराबाद में हुआ था हालांकि इशिता ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा के दौरान अधिकांश दिन दिल्ली में ही बिताए है।

इशिता के पिता संजय किशोर भारतीय वायु सेना में एक विंग कमांडर अधिकारी थे हालांकि अब वह इस दुनिया में नहीं है संजय किशोर का निधन साल 2004 में हो गया था।

इशिता की मां का नाम ज्योति किशोर है वह एक रिटायर्ड शिक्षिका है इशिता किशोर के भाई का नाम ईशान हर्ष है यह उनका बड़ा भाई है इनके परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक ईशान पेशे से वकील है

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

इशिता किशोर ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उनके परिवार में सभी लोग अनुशासन,लोगों की सेवा करना एवं अपने कर्तव्य को अच्छे से पालन इन सभी का बहुत प्रभाव पड़ा है जिसके कारण आज हम पूरा परिवार एक साकार परिवार के रूप में सक्षम में है। 

हम आपको बता दें वर्तमान में इशिता किशोर ग्रेटर नोएडा में रहती है हालांकि वह मूल रूप से पटना बिहार की रहने वाली है क्योंकि इनके दादा-दादी मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे बिहार के सासाराम  इशिता का पैतृक गांव है।

इशिता किशोर महत्वपूर्ण तथ्य

  • इशिता किशोर ने सिविल सेवा परीक्षा में तीसरे प्रयास में यह परीक्षा को पास कर लिया।
  • इशिता किशोर को फुटबॉल खेलना काफी पसंद था वह 2012 में सुब्रतो कब में बतौर कप्तान के रूप में इस टूर्नामेंट में भाग लिया।
  • यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी लोग सोशल मीडिया पर हमेशा दूरी बनाए रखते हैं लेकिन इशिता किशोर ने हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहें वह पढ़ाई के साथ सभी प्रकार की एक्टिविटी में शामिल रहती थी।
  • इशिता पहले एक कंपनी में नौकरी करती थी लेकिन बाद में वह अपनी मां के कहने पर सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी करने लगी।
  • वह प्रतिदिन 8 से 10 घंटे पढ़ाई करती थी और वे प्रतिदिन भगवान के मंदिर भी जाया करती थी क्योंकि उन्हें आध्यात्मिक से बहुत लगाव था।
  • इशिता को मधुबन पेंटिंग बनाने का भी बहुत शौक था क्योंकि यह पेंटिंग उन्होंने अपनी मां, दादी और नानी से सीखी थी।
  • इशिता मैं दिल्ली की एक यूनिवर्सिटी जिसका नाम श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स है इस यूनिवर्सिटी से इन्होंने अर्थशास्त्र से B.A. ग्रेजुएशन किया था।
  • ग्रेजुएशन की पढ़ाई अर्थशास्त्र से करने के बाद भी इन्होंने यूपीएससी में अपना ऑप्शनल सब्जेक्ट राजनीतिक विज्ञान रखा था।

Q.  इशिता किशोर के पिता का नाम क्या था?

 सीता किशोर के पिता का नाम संजय किशोर था

Q. इशिता किशोर की उम्र कितनी है?

इशिता किशोर की उम्र 27 साल है।

Q. इशिता किशोर ने यूपीएससी में कौन सी रैंक प्राप्त की है?

इशिता किशोर ने यूपीएससी में ऑल इंडिया 1 rank प्राप्त की है

Q.  इशिता किशोर का जन्म कब हुआ था?

 सीता किशोर का जन्म 1996 में हुआ था

Q.  इशिता किशोर के पिता कहां नौकरी करते थे?

 इशिता किशोर के पिता का नाम संजय किशोर था पेशा से एक बिग कमांडर थे

Q.इशिता किशोर किस राज्य की हैं?

 इशिता किशोर पटना बिहार में रहने वाली है हालांकि वर्तमान में उत्तर प्रदेश ग्रेटर नोएडा में रहती है

अंतिम शब्दों में (Ishita Kishore Biography In Hindi)

दोस्तों इस लेख में हमने आपको साल 2022 की यूपीएससी के टॉपर इशिता किशोर के जीवन परिचय के बारे में जानकारी दी है।साल 2014 में अपने पिता के निधन के बाद वह पूरी तरह से टूट चुकी थी लेकिन अपनी मां ने उनका कभी भी मनोबल नहीं टूटने दिया वह हमेशा इशिता को मोटिवेट करती थी 

इनके परिवार के सभी सदस्य सरकारी नौकरी में थे इसी के कारण वह भी एक आईएएस अधिकारी बनना चाहती थी हमने उनके संघर्ष के बारे में सभी जानकारी इस लेख में बताई है।


आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से अब खुश होंगे इसी प्रकार और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और ऐसा भी जानकारी आप अपने मित्रों को जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इशिता किशोर जैसे यूपीएससी टॉपर के जीवन परिचय ( IAS Ishita Kishore Biography In Hindi ) के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके धन्यवाद।

स्मृति मिश्रा का जीवन परिचय,जाने कैसे बनी कलेक्टर | IAS Smriti Mishra Biography In Hindi

एमबीए कोर्स क्या है, संपूर्ण जानकारी | MBA Course Details in Hindi 2023 

टीना डाबी का जीवन परिचय, जाने कैसे बनी कलेक्टर |Tina Dabi Biography in Hindi 

Similar Posts