IPS Anand Mishra Biography in Hindi – आईपीएस आनंद मिश्रा का जीवन परिचय 

IPS Anand Mishra Biography in hindi

IPS Anand Mishra Biography in Hindi: नमस्कार दोस्तों आज इस लेख में हम आपको आईपीएस आनंद मिश्रा के बारे में बताने जा रहे हैं बहुत ही बहादुर है और देश के लिए मर मिटने वाले अधिकारी है।

देश का हर युवा उनके जैसे बनना चाहता है आप सभी इस बात को बहुत अच्छे से जानते हैं कि यूपीएससी की परीक्षा को पास करने के लिए हर सभी सपना देखते हैं परंतु इस परीक्षा में पास होने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत और लगन की जरूरत होती है हर कोई इस परीक्षा को इतनी आसानी से पास नहीं कर पाता है।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

मेहनत के साथ जो इस परीक्षा की तैयारी करता है वही इस परीक्षा में सफल हो पाता है आनंद मिश्रा भी इस परीक्षा को पास करने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत की है तब जाकर उन्होंने 2011 की बैच से पास होकर 225 भी रैंक हासिल की और अपने सपनों को पूरा किया।

वह बचपन से ही समाज की सेवा करना चाहते थे और एक पूर्व छात्र नेता को गोली मारकर हत्या कर देने के बाद वह बहुत ज्यादा विवाद में फंस गए आनंद मिश्रा बहुत ही होनार बहादुर आईपीएस अधिकारी है।

आज इस लेख में हम आपको IPS Anand Mishra Biography , IPS Anand Mishra kon hai के बारे  सभी बातें विस्तारपूर्वक बताएंगे जैसे कि उनका जन्म परिवार वैवाहिक स्थिति कैरियर यदि  जांबाज अधिकारी की जीवन के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो इस लेख तक अवश्य पढ़ें।

Table of Contents

IPS Anand Mishra Biography in Hindi – आईपीएस आनंद मिश्रा का जीवन परिचय

नामआईपीएस आनंद मिश्रा
जन्म1 जून 1989
उम्र31 साल
पिता का नाममहेंद्र कुमार मिश्रा
पत्नी का नामअर्चना  मिश्रा
नागरिकताभारतीय
मूल्य निवासीभोजपुर, बिहार
जन्म स्थानकोलकाता, पश्चिम बंगाल
धर्महिंदू
जाति मिश्रा
माता का नामअरुणा मिश्रा

आईपीएस आनंद मिश्रा का जन्म (IPS Anand Mishra Birth)

IPS आनंद मिश्रा का जन्म कोलकाता के पश्चिम बंगाल में 1 जून 1989 में हुआ था। यह बहुत ही सामान्य परिवार से संबंध रखते हैं इनका पालन-पोषण पश्चिम बंगाल कोलकाता में ही हुआ था।

Read Also – IAS Suraj Tiwari Biography in hindi

आईपीएस आनंद मिश्रा की शिक्षा (IPS Anand Mishra Education)

आईपीएस आनंद मिश्रा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पश्चिम बंगाल से ही प्राप्त की थी  कक्षा आठवीं में उत्तीर्ण होने के बाद ही इन्होंने आईपीएस अधिकारी बनने का सपना देख लिया था औरअपना ग्रेजुएशन कोलकाता पश्चिम बंगाल से पूरा किया।

ग्रेजुएशन पूरा हो जाने के बाद इन्होंने 2005 से लेकर 2010 तक यूपीएससी परीक्षा  दी हर बार ये दुगनी मेहनत और उत्साह से पेपर देते थे। और हार नहीं मानी और उनकी मेहनत रंग लाई।

2010 की पेपर मैं  इन्हें सफलता मिली और 2011 बैच के 225 भी रैंक हासिल करने वाले आईपीएस अधिकारी बन गए। 

Read Also – IAS Uma Harath N biography in hindi

आईपीएस आनंद मिश्रा का परिवार (IPS Anand Mishra Family)

आनंद मिश्रा के पिता का नाम महेंद्र सिंह मिश्रा है और उनकी माता का नाम अरुण मिश्रा है। इनकी भाई बहन या और परिवार के बारे में इंटरनेट पर अभी कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। जैसे ही सभी के बारे में हमें जानकारी मिलेगी जिले के माध्यम से हम आपको तुरंत अपडेट करेंगे।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

Read Also – Ishita Kishore Biography In Hindi

आईपीएस आनंद मिश्रा की पोस्टिंग (IPS Anand Mishra Posting)

आईपीएस आनंद मिश्रा ने अपना प्रशिक्षण 2013 से लेकर 2017 तक पूरा किया इसके बाद इन्हें असम में भेज दिया गया और वर्तमान समय में मैं असम के 9 गांव में एक एसपी के रूप में पदस्थ हैं।यहां से उन्हें बहुत ज्यादा इज्जत सम्मान और प्यार मिला है और यहां के लोगों के लिए वह बहुत ही लोकप्रिय हैं।

IPS Anand Mishra Posting

आईपीएस आनंद मिश्रा वैवाहिक जीवन (IPS Anand Mishra Marriage)

आनंद मिश्रा की शादी हो चुकी है और उनकी पत्नी का नाम अर्चना तिवारी है वह अपने दांपत्य जीवन में बहुत खुश हैं।

Read Also – IAS Smriti Mishra Biography In Hindi

आईपीएस आनंद मिश्रा का करियर (IPS Anand Mishra Career)

दोस्तों यदि हम आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा के कैरियर की बात करें तो वह साल 2011 बैच के एक आईपीएस अधिकारी है उन्हें अपनी शुरुआती नौकरी में असम मेघालय कैडर में नियुक्त किया गया था  उन्होंने 2013 से 2017 तक आईपीएस की ट्रेनिंग ली थी।

उसके बाद उन्हें असम के ना गांव में खेल विभाग द्वारा सहायक महा निरीक्षक के रूप में जिम्मेदारी सौंपी है ना गांव में पुलिस के द्वारा एक छात्र नेता को गोली मारकर हत्या को लेकर हंगामे में भी आनंद मिश्रा  को निशाने पर लिया जा रहा है।

Read Also – IAS Ravi Kumar Sihag Biography In Hindi

आईपीएस आनंद मिश्रा की नई पोस्टिंग (IPS Anand Mishra New Posting)

आनंद मिश्रा को खेल विभाग में एआईजी महा निरीक्षक पद पर कार्यरत किया गया है इससे पहले वह नागा  के पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य कर रहे थे।

आईपीएस आनंद मिश्रा के विवाद (IPS Anand Mishra Controversy)

आनंद मिश्रा विवाद का शिकार बन गए क्योंकि पुलिस एक पूर्व छात्र नेता के पैर पर गोली मारकर हत्या कर दीऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पुलिस को इस बात की अचानक से जानकारी मिली कि कुछ नशीला पदार्थ बेच रहे हैं।

इस बात की खबर लगते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और छात्र ने पुलिस से कहा कि आप पुलिस हैं पुलिस ने  कहा हां उसने पुलिस 3 star अधिकारी को हेलमेट से मारकर घायल कर दिया और वह दूसरी अधिकारी टीम पर भी हमला करने वाला था।

परंतु पुलिस ने उसके पैर पर गोली मारकर खुद को बचाया जानकारी के अनुसार आरोपियों के पास 8 पिस्टल बरामद हुई थी यदि पुलिस आरोपी को नहीं मारती तो आरोपी पुलिस को मार देता।

Read Also – IAS Dr Tanu Jain Biography Hindi

आईपीएस आनंद मिश्रा को मिली उपलब्धियां (IPS Anand Mishra Achievements)

  • इन्होंने अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद यूपीएससी तैयारी की थी।
  • 2005 से लेकर 2010 तक इन्होंने यूपीएससी की परीक्षा दी और 2011 के बैच मैं 225 भी रैंक हासिल कर आईपीएस अधिकारी बन गए।
  • आनंद मिश्रा ने देश के लिए सर्वोच्च सेवा दी है इसलिए उन्हें 2020 में मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस पदक प्रदान किया गया था।
  • आनंद मिश्रा का नाम फेम इंडिया मैगजीन पर 2021 के आईपीएस अधिकारी के टॉप 50 ऑफिसर पुलिस में नाम शामिल है।
  • आनंद मिश्रा 2000 – 2022 अगस्त से नागांव में कार्यरत है।
  • आनंद मिश्रा ने आईपीएस की तौर पर काम करते हुए बहुत बड़े-बड़े मिशन में सफलता प्राप्त की है।
  • आनंद मिश्रा को समाज सेवा करना और पढ़ाई लिखाई करना बहुत ज्यादा पसंद है।
  • आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा की पत्नी का नाम अर्चना तिवारी है।
  •  आनंद मिश्रा जहां भी नौकरी करते हैं उनके काम से स्थानीय लोग बहुत ज्यादा खुश रहते हैं।
  •  आनंद मिश्रा वर्तमान में असम के खेल विभाग में सहायक महा निरीक्षक के रूप में कार्यरत हैं।
  •  उन्हें सरकार के द्वारा कई प्रकार के अवार्ड से नवाजा गया है।

Read Also – IPS Ankita Sharma Biography in Hindi

आईपीएस आनंद मिश्रा का ट्रांसफर (IPS Anand Mishra Transfer)

नागौर छात्र गोली हत्याकांड के बाद विपक्षी राजनेताओं ने गांव के पुलिस अधीक्षक आनंद मिश्रा के इस्तीफे की मांग की परंतु मुख्यमंत्री डॉ हेमंत विश्व शर्मा द्वारा उनके ट्रांसफर को नजरअंदाज कर दिया गया।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

इस मामले हो जाने के बाद उन्होंने घोषणा की कि आनंद मिश्रा का कीर्ति कमल वाले मामले में किसी भी प्रकार की कोई संबंध नहीं है क्योंकि जांच कमेटी द्वारा आनंद मिश्रा पर किसी भी प्रकार का कि नहीं बनाया गया है परंतु मीडिया द्वारा प्रश्न रिपोर्ट को खारिज नहीं किया जा सकता है।

Read Also – Shruti Sharma IAS Biography in Hindi

आईपीएस आनंद मिश्रा पसंदीदा चीजें (IPS Anand Mishra Like & Dislike)

पसंदीदा  खेलक्रिकेट
पसंदीदा रंगसफेद नीला
पसंदीदा खानापिज्जा
पसंदीदा गायकसोनू सूद
पसंदीदा खिलाड़ीरोहित शर्मा सचिन तेंदुलकर
पसंदीदा अभिनेतासलमान खान
पसंदीदा अभिनेत्रीदीपिका पादुकोण
पसंदीदा पोशाकज्ञात नहीं
  पसंदीदा स्थानमुंबई

आनंद मिश्रा के सोशल मीडिया अकाउंट (IPS Anand Mishra Social Media accounts)

InstagramClick Here 
FacebookClick Here
TwitterClick Here

Q. आनंद मिश्रा कौन है?

आनंद मिश्रा एक आईपीएस अधिकारी है उनका जन्म 1 जून 1989 को पश्चिम बंगाल में हुआ था वह एक ईमानदार और अच्छे अधिकारी के रूप में पूरे भारत में प्रसिद्ध है.

Q. आनन्द मिश्रा आईपीएस की पत्नी का क्या नाम है?

आनंद मिश्रा जी पत्नी का नाम अर्चना तिवारी है।

Q. आनंद मिश्रा फिलहाल 2022 में कहां कार्यरत हैं?

आनंद मिश्रा 2022 में असम पुलिस में एआईजी के पद पर कार्यरत हैं।

Q. आनंद मिश्रा का जन्म कब और कहां हुआ था?

आनंद मिश्रा का जन्म 1 जून 1989 को पश्चिम बंगाल में हुआ था?

Q. आनंद मिश्रा के पिता का नाम क्या है?

आनंद मिश्रा के पिता का नाम महेंद्र कुमार मिश्रा है

Q. आनंद मिश्रा का कांटेक्ट नंबर क्या है?

 आनंद मिश्रा का कांटेक्ट नंबर की जानकारी नहीं है?

आज आपने सीखा – IPS Anand Mishra Biography in Hindi

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा के जीवन परिचय के बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताइए यूपीएससी की परीक्षा को पास करना कोई मामूली बात नहीं है यह भारत की एक ऐसी परीक्षा है जिसे पास करने के लिए जोश और जज्बा दोनों होना बहुत जरूरी है।

ऐसा ही जोश और जज्बा आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा के पास था जब जाकर उन्होंने इस परीक्षा को बहुत ही सरल रूप में पास किया था।
IPS Anand Mishra Biography जीवन से जुड़ी सभी जानकारी आज के इस लेख में आपके लिए साझा की है आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप खुश होंगे इसी प्रकार और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और ऐसा भी जानकारी आप अपने मित्रों को जरूर शेयर करें धन्यवाद।

Anurag Bhadoria Biography in Hindi – अनुराग भदौरिया का जीवन परिचय

Amogh Lila Prabhu Biography in Hindi – अमोघ लीला प्रभु जी का जीवन परिचय 

Shweta Mahara Biography in Hindi-भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता महारा का जीवन परिचय 

Similar Posts