IMC Company kya hai in Hindi – IMC बिजनेस के खजाने का खुलासा पूरी जानकारी यहाँ देखें

IMC Company kya hai in Hindi

IMC Company Details in Hindi: नमस्कार दोस्तों आज इस लेख में हम आपको IMC Company के बारे में बताने जा रहे हैं यह एक Network Marketing कंपनी होती है जो स्वयं ही अपना बिजनेस करती है।

आपको जानकर हैरानी होगी परंतु यह सच है इस कंपनी ने अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए एक बड़ा सा एसोसिएट्स नेटवर्क बना रखा है। इस नेटवर्क का उपयोग करके कंपनी अपने द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट को बेंच देती है।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

यदि आप IMC Company के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं इस लेख में हम आपको बताएंगे कि IMC Company Full Form,IMC Company kya hai in Hindi.

IMC Company Details in Hindi क्या होता है और किस तरह से प्रोडक्ट को सेल करती है और इसे किस देश ने लांच किया है इसके फाउंडर कौन है इन सभी बातों की जानकारी विस्तार से देंगे अतः इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

IMC Company Kya hai in Hindi Overview

Company NameINTERNATIONAL MARKETING CORPORATION PRIVATE LIMITED
Registration Number038243
CINU15490PB2013PTC038243
Customer Care Number98098-43098
IMC Websiteimcbusiness.com
Class of CompanyPrivate
DirectoresRAKESH KUMAR, AKHIL KAPOOR,ASHOK BHATIA,NANCY GANDHI
Member IDSA, FICCI
Emailinfo@imcbusiness.com

IMC Company की शुरुआत कब और किसने की 

आईएमसी कंपनी की शुरुआत 2007 में सत्यम भाटिया और डॉक्टर अशोक भाटियाने मिलकर की थी वह दोनों भाई एक ऐसी कंपनी बनाना चाहते थे।

जो देश में काम करने वाले लोगों को अच्छी हेल्थ पैसा और जिंदगी दे सके जिससे कि वह सभी अपना ख्याल रख सके और अपने परिवार का पालन पोषण सही तरीके से कर सके।

इस कंपनी द्वारा सभी प्रोडक्टप्राकृतिक होते हैं किसी भी प्रोडक्ट से किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं होता है इस कंपनी में हर्बल एंड पर्सनल केयर आयुर्वेद जैसे प्रोडक्ट का निर्माण कर बेचा जाता है।

Read Also – Google mera naam kiya hai

IMC का पूरा नाम (IMC Company Full form)

इसका पूरा नाम “इंटरनेशनल मार्केटिंग कॉरपोरेशन” कंपनी है।

Read Also – pan india meaning in hindi

आईएमसी कंपनी क्या है (IMC Company kya hai in hindi)

यह कंपनी भारत की डायरेक्ट सेलिंग कंपनी हैजो कीFICCI (Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry) कथाIDSA (Indian Direct Selling Association) से जुड़ी हुई है।

आईएमसी कंपनी MLM प्लान पर काम करती है  इसके प्रोडक्ट को लोगों के माध्यम से ही बेचा जाता हैकोई भी व्यक्ति इस कंपनी से डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जोड़ सकता है।

इस कंपनी में बनने वाले प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमा सकता हैइस कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट तुलसीजूस  एलोवेरा fibrous juice है।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

इस कंपनी को एमसीए में2013 में रजिस्टर किया गया है इसके ऑफिस पंजाब व लुधियाना मेंशुरू किए गए हैं परंतु वर्तमान समय में इसके चार सीईओ है। 

जिनके नाम अशोक भाटिया,अखिल कपूरनैंसी, गांधी ,राजेश कुमार है जब आप टीवी देखते हैं तो एडवर्टाइज के रूप में श्री तुलसी के नाम से जरूर सुना होगा यह जूस भारत के साथ-साथ मलेशिया और थाईलैंड में भी काफी पसंद किया जा रहा है। 

इस कंपनी के द्वारा हमारे देश के स्वास्थ्य तथा रोजगार को देखते हुए काफी अच्छा काम किया जा रहा हैइस कंपनी के द्वारा स्वयं ही अपने प्रोडक्ट को बनाया जाता है इस कंपनी में खुद के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट रेडियो चैनल तथा मीडिया हाउस भी उपस्थित है।

Read Also – B love network kya hai

IMC Company Product 

आईएमसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो प्रोडक्ट पर आधारित है इस कंपनी द्वारा हेल्थ केयर और न्यूट्रीशनल प्रोडक्ट बनाए जाते हैं।

इस कंपनी में और भी कई प्रोडक्ट शामिल है जो कि करीब 500 के लगभग है आईएमसी में कई ऑप्शन के प्रोडक्ट होते हैं जिसमें ग्राहक अपनी पसंद के आधार पर प्रोडक्ट को चुन सकता है।

इस कंपनी में बनाए जाने वाले प्रोडक्ट की कीमतें कुछ ज्यादा होती है परंतु जो व्यक्ति डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर इससे जुड़ा होता है उसे कंपनी 10 से 30% के बीच में डिस्काउंट देती है।

आईएमसी कंपनी के प्रोडक्ट की कीमत दूसरी MLM कंपनियों की तुलना में बहुत कम होती है।आईएमसी कंपनी में आपको हर कैटेगरी की चीज मिल जाएगी जिनके बारे में हम आपको नीचे जानकारी देने जा रहे हैं।

IMC Products List

  • HEALTH AND NUTRITION
  • HOME CARE
  • PURIFIERS
  • FOOD PRODUCTS
  • BOOKS AND LITERATURE
  • SKIN CARE
  • BABY CARE
  • GARMENTS AND APPARELS
  • PERSONAL CARE 
  • AGRICULTURE AND VETERINARY
  • ACCESSORIES AND PROMOTIONAL TOOLS

IMC Business Plan in Hindi

यह कंपनी नेटवर्क मार्केटिंग प्लान पर काम करती है जो की मुख्य दो आधार होते हैं इन्हीं दोनों आधारों पर यह पूरी कंपनी टिकी हुई होती है।

प्रोडक्ट को खरीदना व बेचना

इस कंपनी का सबसे पहले काम यही होता है कि प्रोडक्ट को खरीदना आप अपनी इच्छा अनुसार कोई भी प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं जब आप प्रोडक्ट को खरीदने हैं और इस कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर बन जाते हैं। 

आपको इस कंपनी से कम कीमत पर प्रोडक्ट दिए जाते हैं और आप बाहर चाहे तो एमआरपी पर बेचकर इन सभी प्रोडक्ट से कमीशन कमा सकते हैंपरंतु कमीशन कमाने के लिए आपके पास ऐसे लोगों  का होना जरूरी होता है।

IMC Company मैं लोगों को ज्वाइन करना

प्रोडक्ट को खरीदने के बाद दूसरा मुख्य काम होता है कि दूसरे लोगों को इस बिजनेस में अपने साथ जोड़ना जब आप किसी दूसरे व्यक्ति को अपने साथ बिजनेस पाटनर बना लेते हैं।

 तब धीरे-धीरे करके नेटवर्क बढ़ाते जाता है और उसे नेटवर्क के द्वारा ही प्रोडक्ट बिकने लगते हैं और जब भी कोई आपके नेटवर्क से प्रोडक्ट खरीद है तो उसका कमीशन आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

IMC Income Plan in Hindi

यह कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूटर कोइनकम के लिए बहुत तरीके देती हैजिनके बारे में हम आपको नीचे जानकारी दे रहे हैंमैं।

  • Leadership Bonus Up to 15% 
  • Chairman Star Fund 2%
  • Retail Profit 10-30%
  • Super Star Fund 3%
  • President Star Fund 0.5%
  • Bike Fund 4%
  • Meeting Fund 2%
  • Car Fund 2%
  • House Fund 2%
  • Ambassador Star Fund 1%
  • Crown Ambassador Fund 1%
  • President Star Fund 0.5%
  • Crown President Star Fund 0.5%
  • Travelling Fund 4%

जब आप इस कंपनी से जुड़ेंगे तो प्रारंभ में आपको इतना पैसा नहीं मिलेगा परंतु जैसे-जैसे आप अपनी पोस्ट पर बढ़ते जाएंगे आपकी इनकम भी बढ़ने लगेगी। 

इस कंपनी में कुछ टर्म और कंडीशंस होती हैं जिनको आपको पूरा करना पड़ेगा तभी आप पैसा कमा सकेंगे

इस कंपनी से आप फ्री में साइन अप कर सकते हैं। परंतु जब आप अपनी आईडी को एक्टिव करेंगे तो कम से कम ₹1000 की शॉपिंग करनी होगीमतलब की कम से कमbv300 करना होगा अब आपको समझ में नहीं आ रहा होगा कि यह BV क्या होता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें BVएक प्वाइंट वैल्यू होती है जोआपके प्रोडक्ट खरीदने पर जनरेट होता है इसका फुल फॉर्मबिजनेस वॉल्यूमहोता है।  यदि 2.3 आप से ₹3 की शॉपिंग करते हैं तो1BVबन जाता है यदि आप इसी तरह आने वाली 15 तारीख के पहले ही कम सेकम1000BV जेनरेट करते हैं तो आपको इसके बदले में कई लाभ मिल जाएंगे।

यदि आपने 1000BV से अपनी आईडी को एक्टिव किया है तो आपको इसके बदले में तीन लाभ मिलेंगे। सबसे पहला फायदा यह होगा कि आपको हर खरीदारी पर 10 से 30% तक का डिस्काउंट मिलेगा। 

इतना BVजनरेट करने के लिए कम से कम ₹3000 की शॉपिंग करनी पड़ेगी इसकी मूल्य प्राइस तो ₹3600 होती है परंतु ₹600 का आपको प्रॉफिट दिया जाएगा। दूसरे लाभ की बात करें तोइस कंपनी द्वारा आपको 10% कैशबैक बाउंस मिलता हैइसका मतलब यह हुआ कि जवाब1000BV की शॉपिंग करते हैं तो10%यानी की ₹100 का आपको कैशबैक वापस मिल जाता है।

अब हम तीसरे और आखिरी फायदे की बात करते हैं तोजब आप लगातार 3 महीनेकी 15 तारीख आने से पहले1000BVबना लेते हैं तो कंपनी द्वारा आपकोचौथे महीने में1300रुपए का एक प्रोडक्ट फ्री में दिया जाता है। जब आप इस कंपनी में शॉपिंग करके अपनी आईडी कोएक्टिव कर लेते हैंतो इसके बदले में कंपनी आपकी पोस्ट को बढ़ाना शुरू कर देती है।

इसलिए सबसे पहले आपको इस कंपनी के एकम्युलेट बिजनेस प्लेन को समझना होगा यह कंपनी एक Accumulation Business Plan को फॉलो करती है चलिए हम इसे एक उदाहरण के साथ आपको समझाने की कोशिश करते हैं।

आप ऐसा मान लीजिए कि आपने जनवरी महीने में1000 BVका सामान खरीदा तथा फरवरी महीने में फिर से1000 BVकी सामान खरीद लिया इस तरह दोनों महीने के मिलकर 2000 BV हो जाता है। 

इसी बीच यदि आपकी टीम के किसी मेंबर नेभी1000 BV का सामान खरीद लिया तो टोटल 3000 BVजुड़ जाएगा  जैसे-जैसे आपका BV बढ़ता जाता है आपका लेवल भी बढ़ता जाता है।

Read Also – MBA Course Details in Hindi 2023

जानिए BV होने पर कौनसा लेवल बढ़ता है –

B.V.Profit Level
100110% Star 1
750115 % Star 1
2500120% Star 1
6000125 % Star 1
100000130% Star 1

जव आप  कंपनी से सामान खरीद कर1001BV कर लेते हैं तो आपकी रैंक बढ़ जाती हैऔर आप फर्स्ट स्टार पर आ जाते हैं यदि आपने कंपनी सेसामान खरीद कर 750 BV कर लिया है तो आपकी रैंक सेकंड स्टार हो जाती है।

इसी तरह जव आप सामान खरीद कर 25001 BV कर लेते हैं तो आपकी रैंक थर्ड हो जाती है और 60001 और BV कर लेने पर आपका रैंक 4th स्तर पर आ जाता है और सबसे आखरी में1000001 BV कर लेने पर आप सुपरस्टार रैंक में आ जाते हैं।

1.Super Star (30%)

इस सुपरस्टार लेबर पर पहुंचने के लिए सुपरस्टार फंड मिलने लगेगा परंतु इसके लिए आपको एक कंडीशन को पूरा करना होगा।

आपको अपनी टीम के साथ मिलकर काम से कम एक महीने में 30000 BV पूरे करने होंगे और आईएमसी कंपनी में जितने भी सुपरस्टार होते हैं  उन सभी को टर्नओवर का 3% सुपरस्टार फंड दिया जाता है।

2. Silver Star (33%)

सिल्वर स्टार बनने के लिए आपके नीचे एक सुपरस्टार होना चाहिए उसको छोड़कर बाकी सभी टीम के साथ मिलकर आपको 20000 BV करने होंगे इस रैंक पर पहुंचने पर आपको 5% लीडरशिप बोनस तथा 4% ट्रैवलिंग फंड मिलना शुरू हो जाता है।

3. Gold Star (36%)

इस प्रकार की पद को पाने के लिए आपके नीचे कम से कम दो सुपरस्टार होने चाहिए उन दोनों को छोड़कर बाकी सभी टीम के साथ मिलकर आपको 20000 BV करना होगा तब जाकर आप गोल्ड स्टार रैंक पर पहुंचेंगे। 

इसमें आपको 5% और  3%का लीडर से बोनस मिलने लगता है मतलब  कि पहले जनरेशन के हिसाब से 5% और दूसरी जनरेशन के हिसाब से 3% मिलता है इसके साथ ही ट्रैवलिंग फंड चार परसेंट और बाइक फंड भी 4% मिलना शुरू हो जाता है।

4. Ruby Star (39%)

इस पद को प्राप्त करने के लिए आपके नीचेसीधे-सीधे तीन सुपरस्टार होने चाहिए सुपर स्टार रैंक में पहुंच जाने के बाद लीडर से बोनस पहले जेनरेशन का 5% तथा दूसरी जेनरेशन का 3% और तीसरी जेनरेशन का भी 2% मिलने लगता है इसके अलावा आपको और भी फंड मिलते हैं जैसे की – 

1मीटिंग 2%
2ट्रैवलिंग फंड 4%
3बाइक 4%
4Car फंड 2%

आईएमसी कंपनी से कैसे जुड़े (IMC Company kaise join kare)

आप इस कंपनी से दो तरह से जुड़ सकते हैं यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में हैं जो पहले से इस कंपनी में काम कर रहा है।

तो आप उसके माध्यम  से इस कंपनी में डाउन लाइन में जुड़ सकते हैं वह आपके ऊपर काम करेगा इसलिए सोच समझ कर व्यक्ति से संपर्क करें क्योंकि वही बिजनेस में आपकी मदद करेगा।

दूसरी तरह से यदि आपकी उम्र 18 साल या इससे अधिक हो गई है तो आप इस कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा इसको डालकर आप वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा कर लें।

अब आपको अपना अकाउंट एक्टिव करना होगा और महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगाजैसे कि पैन कार्ड आधार कार्ड आईडी प्रूफ पासपोर्ट साइज फोटोबस इस तरह सेवापस कंपनी से जुड़ सकते हैं।

Read Also – DMLT Course Details in Hindi 2023

IMC Company के फायदे (Benefits of IMC Company)

  • यदि आप इस कंपनी से जुड़ते हैं तो आप स्वयं के बॉस बन सकते हैं।
  • इसमें आप अपनी इच्छा अनुसारफुल टाइम या पार्ट टाइम नौकरी कर सकते हैं।
  • इस बिजनेस में किसी भी प्रकार का खर्चा नहीं करना पड़ता हैबस कुछ प्रोडक्ट खरीदने होंगे जो आपकी ही काम आएंगेजीरो इन्वेस्टमेंट सेआप इस कंपनी मैं काम कर सकते हैं।
  • यदि आप इस कंपनी से जुड़कर अच्छा काम करते हैं तो आपको देश और विदेश में घूमने का मौका भी मिलेगा।
  • अच्छा काम करने पर और टीम को संभाल लेने पर आप एक अच्छे लीडर भी बन सकते हैं।
  • यदि आप इस बिजनेस से जुड़ जाते हैं तो passive   income भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • यदि आपके अंदर कोई skill है तोआप उसे भी डेवलप कर सकते हैं।

Also Read – GNM Course Details in Hindi

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

IMC Company बिजनेस के नुकसान (Disadvantages of IMC Company Business)

  • जब आप इस कंपनी से जुड़ेंगे तो आपको थोड़े कम पैसे मिलेंगे परंतु जवाब लगातार काम करते रहेंगे और आपकी टीम बढ़ जाएगी तब आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
  • आईएमसी में कोई फिक्स सैलरी नहीं मिलती है जितने ज्यादा आप प्रोडक्ट सेल करेंगे उसे हिसाब से आपको पैसा दिया जाएगा।
  • इस कंपनी मैं काम करने के लिए आपके नेटवर्क मार्केटिंगके बारे में जानकारी होना जरूरी है तभी आप इस बिजनेस को करने में सफल हो सकते हैं।
  • अपने बिजनेस में लोगों को जोड़ने के लिए आपके पास एक कला होनी चाहिएजिससे कि लोग खुद व खुद आपकी बातों से प्रभावित हो।
  • और आपके साथ काम करने के लिए तैयार हो जाएं आप इस तरह से उन्हें कन्वेंस करें और अपने प्लान दिखाएं।

Also Read – ANM Course details in Hindi 2023

IMC Company में जुड़ना चाहिए या नही

यदि बात करें इस कंपनी की तो यह एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो केवल प्रोडक्ट सेलिंग पर ही काम करती है इस कंपनी में आपको कोई निश्चित सैलरी नहीं दी जाती है। 

यदि आप हर महीने एक निश्चित सैलरी कमाना चाहते हैं तो आपको दूसरी कोई नौकरी ढूंढनी होगी परंतु इस नौकरी में आपके पास समय की आजादी रहेगी।

आप जब चाहे तब कम कर सकते हैं और खुद के मालिक बन सकते हैंजितना काम करेंगे उतनी कमाई होगी इस कंपनी के माध्यम से आप चाहे तो हजारों कमा सकते हैं लाखों कमा सकते हैं। 

यह बस आपकी मेहनत के ऊपर निर्भर करता है यदि आप एक सही प्लेन के साथ काम करेंगे तोअच्छा खासा पैसा कम कर सकेंगे और इसे अपने करियर के तौर पर भी चुन सकते हैं। क्योंकि आगे चलकर जवाब अच्छी पोस्ट पर आ जाते हैं तो आपको कमीशन भी दिया जाता हैसाथ ही प्रोडक्ट कम कीमत पर उपलब्ध हो जाते हैं।

Also Read – Pi Network kya hai in hindi

IMC Company Certificates

यदि हम इस कंपनी की बात करें तो इसे बहुत से संस्थाओं द्वारा सर्टिफाइड किया गया हैवैसे तो यह कंपनी सभी संस्थाओं द्वारा प्रमाणित है परंतु इस कंपनी को प्राप्त सर्टिफिकेट निम्नलिखित है।

  • WHO (World Health Organization) द्वारा मान्यता प्राप्त
  • HALAL द्वारा मान्यता प्राप्त
  • FDSA (Federation of Direct Selling Association) द्वारा मान्यता प्राप्त
  • ISO 9001-2008 द्वारा मान्यता प्राप्त
  • भारत सरकार के आयुर्वेद विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त
  • GPP (Goods Packaging Practices) द्वारा मान्यता प्राप्त
  • FICCI (Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry) द्वारा मान्यता प्राप्त
  • GMP (Goods Manufacturing Practices) द्वारा मान्यता प्राप्त
  • HACCP द्वारा मान्यता प्राप्त
  • IDSA (Indian Direct Selling Association) द्वारा मान्यता प्राप्त

Also Read – Kheloyar App Se Paise Kaise Kamaye

आईएमसी कंपनी को मिलने वाली उपलब्धियां (Achievements received by IMC Company )

  • गोल्ड मेडल एवं National Achievement Award Winner For Outstanding Quality, Research & Development
  • श्री सत्यन भाटिया को भारत गौरव पुरूस्कार
  • पंजाब गवर्नर द्वारा ज्यूल ऑफ़ इंडिया का अवार्ड
  • कंपनी के चेयरमैन और कंपनी के नाम से डाक विभाग द्वारा डाक टिकट जारी किया गया है।
  • भारत सरकार द्वारा National Excellence Award
  • एशिया पैसिफिक अन्तर्राष्टीय अवार्ड
  • ओपन इंटरनॅशनल यूनिवर्सिटी फॉर कॉंप्लिमेंटरी मेडिसिन श्री लंका द्वारा डॉ भाटिया को “डॉक्टरेट की मानद उपाधि” से सम्मानित किया जा चुका है।
  • USA सरकार द्वारा Ayurvedic Health Care Products में “ India’s Best Company Of the Year Award 2017”

Q. IMC Company क्या करती है ?

IMC Company अपने प्रोडक्ट बनाती है और खुद नेटवर्क के माध्यम से पूरे देश और दुनिया में सेल करती है.

Q. IMC Company क्या है?

IMC Company एक नेटवर्क मार्केटिंग सेलिंग कंपनी है जो डॉक्टर अशोक भाटिया और सत्यम भाटिया ने साल 2007 में शुरू की थी

Q. क्या IMC भारत की कंपनी है?

हां यह भारतीय कंपनी है जो हंड्रेड परसेंट आयुर्वेदिक प्रोडक्ट कोसेल करती है.

आज आपने सीखा – IMC Company kya hai in Hindi

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको IMC Company kya hai in Hindi, IMC Company Details in Hindi से जुड़ी सभी जानकारी साझा की है वर्तमान समय में देखा जाए तो नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी पूरी दुनिया में इतनी तेजी से बढ़ रही है।

जिससे बिजनेस में बहुत ज्यादा ग्रोथदेखने को मिल रही हैहम जानते हैं कि आज के युवाएं जो Network Marketing में नौकरी करते हैं वह लाखों रुपए कमा रहे हैं हमनेइसकंपनी से जुड़ी सभी जानकारी आपके लिए साझा की है।

आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप खुश होंगे इसी प्रकार और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और यह सभी जानकारी आप अपने मित्रों को जरुर शेयर करें।

Atomy Company Details in Hindi – Atomy कंपनी से जुड़ी पूरी जानकारी 

Balmukund gupt ka jeevan parichay- बाल मुकुंद गुप्त का जीवन परिचय

IPS Anand Mishra Biography in Hindi – आईपीएस आनंद मिश्रा का जीवन परिचय 

Similar Posts