Zomato UPI Service Launch: GPay, Paytm की नहीं जरूरत,जोमैटो ने लिया या अपनी UPI Service

Zomato UPI Service Launch

दोस्तों आज के समय Zomato  भारत का सबसे तेज फूड डिलीवरी करने वाला ऐप बन गया है।अभी तक Zomato  के यूजर किसी भी प्रकार के आर्डर करने के लिए GPay, PhonePay का इस्तेमाल करते थे लेकिन जोमैटो ने अपनी UPI  सर्विस लॉन्च कर दी। आइए जानते हैं UPI सर्विस से लोगों को क्या फायदा होगा।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

Zomato UPI Service Launch

 जमैटो ने अपनी UPI  सर्वेश चालू कर दी है इस सर्विस के माध्यम से कंपनी कस्टमर के पेमेंट एक्सपीरियंस को और ज्यादा बेहतर करना चाहती है। इस सर्विस के लिए कंपनी ने ICICI बैंक के साथ पार्टनरशिप की है।

UPI किए सर्विस मैं यूजर्स को केवाईसी की जरूरत नहीं रहेगी कोई भी व्यक्तिअपनी यूपीआई आईडी को पर्सनलाइज करने में सक्षम होगा और इस प्रकार के ट्रांजैक्शन को कंपनी सुरक्षित बता रही है। 

Zomato UPI सर्विस लॉन्च

Zomato UPI Service Launch
Zomato UPI Service Launch

Zomato UPI सर्विस लॉन्च का कारण कंपनी का यह है कि वह अपने यूजर्स को पेमेंट करना आसान बनाना चाहती है। जिसके लिए वह इस सर्विस का उपयोग करके पेमेंट सरल तरीके से कर पाएंगे। लेकिन अगर आप यूपीआई आईडी से पेमेंट करना चाहते हैं। 

तो आप लोगों को Google Pay, Paytm या PhonePe उपयोग कर रहे हैं। तो आप सभी लोगों को रीडायरेक्ट करने की जरूरत पड़ेगी किस तरह ऑफिस सर्विस का फायदा उठा सकते हैं।

सभी के लिए क्या Zomato UPI उपलब्ध है?

Zomato UPI सर्विस अभी फिलहाल बहुत ही चुनिंदा लोगों के लिए उपलब्ध है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपको है सर्विस मिली है या नहीं तो आप ऐप के प्रोफाइल पर जाकर देख सकते हैं।

वहां आपको है सर्विस के बारे में पता चल जाएगा कि आपको है। सर्विस मिली है या नहीं लेकिन एक रिपोर्ट से जानकारी प्राप्त हुई है। कि आने वाले समय में यह सर्विस कंपनी सभी दोस्तों के लिए रोल आउट करेगी।

Zomato UPI एक्टिवेट कैसे करें?

Zomato UPI Service Launch
Zomato UPI Service Launch

अगर आप भी जोमैटो यूपीआई सर्विस को अपने ऐप में एक्टिव करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले प्रोफाइल सेक्शन में जाना पड़ेगा उसके बाद नीचे इस रोल करते हुए आपको जोमैटो यूपीआई का ऑप्शन मिलेगा।

फिर आपको अपना एक नंबर यहां पर देना पड़ेगा जिसे वेरीफाई करने के लिए एक ओटीपी की जरूरत होगी ओटीपी कोड डालने के बाद आपका नंबर एक्टिवेट हो जाएगा। इस प्रकार आप इस सर्विस का फायदा उठा सकते हैं।

Most Surveilled Cities: भारत के ये चार शहर लंदन और सिंगापुर से ज्यादा हाईटेक हैं 

WhatsApp Chat Lock Feature: WhatsApp नया फीचर कैसे काम करता है? 

Surya Nutan : इंडियन ऑयल लाँच किया सौर चूल्हा ,ये Stove करेगा हर महीने 1100 रुपये की बचत 

Similar Posts