Facebook blue tick : Facebook का रंग नीला ही क्यों है? लाल-पीला या हरा क्यों नहीं?

Why is the color of Facebook only blue?

दोस्तों आज के समय में  देश के सभी लोग ज्यादातर फेसबुक और इंस्टाग्राम का use  करते हैं दुनिया का ऐसा कोई सा भी देश नहीं है जहां पर फेसबुक को चलाया नहीं जाता हो सभी लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ बातचीत करने के लिए फेसबुक का ही इस्तेमाल करते हैं।

आज के समय में सबसे ज्यादा चलाने वाले social media platform है फेसबुक का UI एकदम नीला है क्या कभी आप सभी ने सोचा है? की फेसबुक का UI  नीला ही क्यों है इसे कंपनी बदलती क्यों नहीं आज इस लेख में हम आपको फेसबुक के नीले रंग की वजह बताएंगे।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

Facebook का रंग नीला ही क्यों है? लाल-पीला या हरा क्यों नहीं?

दोस्तों फेसबुक का नाम मेटा दे दिया गया है facebook के CEO मार्क जुकरबर्ग है उन्हें ब्लाइंडनेस की बीमारी है इसलिए वह हरा और लाल रंग नहीं देख सकते इसी की वजह से फेसबुक का कलर लाल और हरा नहीं है उन्हें नीला रंग एकदम clear  दिखाई देता है इसी की वजह है कि फेसबुक का कलर मिला है।

 फेसबुक की शुरुआत 2004 में हुई है लेकिन जब मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक बनाया था उस समय कॉलेज के टाइम पर फेसमास नाम से एक वेबसाइट लॉन्च की थी और वर्तमान समय में फेसबुक दुनिया भर में सबसे ज्यादा यूज होने वाला ऐप बन गया है।

Facebook और instagram पैसे देकर लोग Blue tick ले सकते हैं

फेसबुक और इंस्टाग्राम आज के समय सभी चलाते हैं सोशल मीडिया के जमाने में सभी लोगों को ब्लूटूथ का बहुत ज्यादा शौक है आज के युवा ए अपनी सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लूटूथ अकाउंट होना ज्यादा बेहतर मानते हैं इसी का कारण है कि फेसबुक के सीईओ यानी मार्क जुकरबर्ग पैड वेरिफिकेशन सर्विस का ऐलान कर दिया है फिलहाल भारत में यह सर्विस अभी चालू नहीं हुई है।

Why is the color of Facebook only blue?
Why is the color of Facebook only blue?

फेसबुक और इंस्टाग्राम को चलाने वाले कोई भी व्यक्ति पैसे देकर ब्लूटूथ हासिल कर सकता है Blue Tick  लेने के लिए वेब यूजर्स को 985 रुपए देना होगा और 1232  रुपए IOS यूजर्स को फेसबुक के Blue Tick के लिए देना होगा।

फेसबुक और इंस्टाग्राम को पैसे से Blue Tick मिलने की सर्विस टि्वटरके बाद चालू हुई है जब युद्ध के सीईओ एलन मस्क थे तो उन्होंने टि्वटर  पर paid वेरीफिकेशन सर्विस प्रारंभ की थी और यह सर्वे बहुत तेजी से लोगों के द्वारा यूज़ किया गया.

इसी प्रकार की और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट के नोटिफिकेशन को ऑन करें और यह सभी जानकारी आप अपने मित्रों को जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी फेसबुक के बारे में सभी जानकारी प्राप्त हो।

वेब यूजर्स को 985 रुपये और एंड्रॉइड और IOS यूजर्स को 1,232 रुपये का भुगतान मेटा को ब्लू टिक के लिए करना होगा. मेटा ने कदम ट्विटर के बाद उठाया था. ट्विटर के पूर्व सीईओ एलन मस्क ने पिछले साल इसका टेकओवर करते हुए ट्विटर ब्लू की घोषणा की थी और वेरिफिकेशन सर्विस को पेड किया था।

तुलसीदास का जीवन परिचय | Tulsidas Biography In Hindi

श्रुति शर्मा (IAS) का जीवन परिचय | Shruti Sharma IAS Biography in Hindi

शिव ठाकरे का जीवन परिचय | Shiv Thakare Biography In Hindi

Similar Posts