Most Surveilled Cities: भारत के ये चार शहर लंदन और सिंगापुर से ज्यादा हाईटेक हैं 

These four Indian cities are more hi-tech than London and Singapore

दोस्तों इस लेख में हम आपको आज भारत के ऐसे चार शहर के बारे में बताएंगे जो लंदन और सिंगापुर से भी ज्यादा हाईटेक है। टेक्नोलॉजी की दुनिया में भारत भी नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। भारत के कई ऐसे शहर जहां टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से बढ़ रही है।

हम 2023 में जी-20 की मुख्यतः कर रहे थे जिसमें दुनिया के आए कई देशों ने हमारे देश में टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास भी किए हैं और वह कई कंपनियों का सेटअप अपने देश में भी कर रहे हैं।

आज के इस आर्टिकल मैं हम भारत के ऐसे शहरों के बारे में बताएंगे जिनका नाम दुनिया के बड़े-बड़े हाईटेक  शहरों के साथ लिया जाता है इन शहरों में सबसे ज्यादा कैमरे लगे हुए हैं।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

हालांकि सिंगापुर और लंदन भी भारत के शहरों से पीछे हैं। वर्ल्ड रैंकिंग के द्वारा एक ट्वीट में मैं जानकारी दी है कि भारत के शहरों में सबसे ज्यादा कैमरे लगे हुए हैं आइए जानते हैं यहां 1000 व्यक्तियों पर कितने कैमरे लगे हुए हैं इसकी जानकारी हम आपको देंगे।

इंदौर प्रथम स्थान पर है |

Most Surveilled Cities
Most Surveilled Cities

भारत के मध्यप्रदेश राज्य में स्थित इंदौर एक बहुत सुंदर शहर है इंदौर को 5 बार स्वच्छता के कारण अवार्ड मिले हैं यहां कई विदेशी आईटी कंपनी भी आ गई है। इंदौर को मिनी मुंबई के नाम से भी जाना जाता है। इसीलिए इंदौर इस मामले में टॉप पर है। यहां पर 1000 व्यक्तियों पर कुल 63 कैमरे लगे हुए हैं अगर हम बात करें तो वह कैमरे शहर के सभी अलग-अलग होने पर लगे हुए हैं।

हैदराबाद का दूसरा स्थान है |

These four Indian cities are more hi-tech
These four Indian cities are more hi-tech

 भारत का मेट्रो से हैदराबाद यह भी सबसे ज्यादा हाईटेक शहर है। हैदराबाद का हाईटेक शहर में दूसरा स्थान आता है अगर हम बात करें तो यहां 1000 लोगों पर 42 कैमरे लगे हुए हैं और हैदराबाद को मेट्रो सिटी भी कहते हैं। यहां भी कई आईटी कंपनी है जहां करोड़ों युवाओं काम करते हैं।

भारत की राजधानी नई दिल्ली तीसरे स्थान पर है |

These four Indian cities are more hi-tech
These four Indian cities are more hi-tech

नई दिल्ली भारत की राजधानी है और भारत की राजनीति भी दिल्ली से ही शुरू होती है। इसलिए नई दिल्ली हाईटेक शहरों में आता है यहां पर अगर बात करें तो 1000 व्यक्तियों पर 27 कैमरा लगे हुए हैं।

चौथा शहर चेन्नई

Chennai is the fourth hi-tech city
Chennai is the fourth hi-tech city

लंदन और सिंगापुर के आगे चेन्नई है चेन्नई को चौथा हाईटेक शहर मारा जाता है।यहां पर 1000 व्यक्तियों पर 25 कैमरे लगे हैं और अगर हम मॉस्को की बात करें तो ₹1000 व्यक्ति पर 17 कैमरे लगे हुए हैं। और मॉस्को से आगे सिंगापुर है सिंगापुर में 1000 व्यक्तियों पर 18 कैमरे लगे हैं।

पांचवा स्थान बगदाद

Baghdad is the fourth hi-tech city
Baghdad is the fourth hi-tech city

दोस्तों अगर हम बगदाद की बात करें तो हाईटेक शहर में यह पांचवीं नंबर पर आता है अगर हम बगदाद और लंदन की बात करें तो बगदाद लंदन से आगे है। यहां 1000 व्यक्तियों पर 16 कैमरा लगे हुए हैं। वहीं लंदन में 1000 व्यक्तियों पर 13 कैमरे लगे हुए हैं 1000 व्यक्तियों पर 10 कैमरे पीटर्सबर्ग  में लगे हुए हैं तथा 1 हजार व्यक्ति पर 9 कैमरे लॉस एंजेलिस लगे हुए हैं यह सभी कैमरे शहर में चल रही हर हरकत पर नजर रखते हैं।

WhatsApp Chat Lock Feature: WhatsApp नया फीचर कैसे काम करता है? 

Facebook blue tick : Facebook का रंग नीला ही क्यों है? लाल-पीला या हरा क्यों नहीं?

Surya Nutan : इंडियन ऑयल लाँच किया सौर चूल्हा ,ये Stove करेगा हर महीने 1100 रुपये की बचत 

Similar Posts