रवींद्र जडेजा का जीवन परिचय,जाने चौकीदार का बेटा कैसे बना क्रिकेटर | Ravindra Jadeja Biography in Hindi 

Ravindra Jadeja Biography in Hindi

Ravindra Jadeja ka jeevan parichay : नमस्कार दोस्तों, आज इसलिए हम आपको भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन फील्डर और ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा के बारे में बताएंगे जो कि अपने बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी और बाएं हाथ से बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध हैं।

रविंद्र जडेजा आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल की टीम के लंबे समय तक सदस्य भी रहे हैं रविंद्र जडेजा भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खेलते हैं हाल ही में साल 2022 में महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी थी।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

चेन्नई सुपर किंग का कप्तान बनाया गया हैरविंद्र जडेजा ने मुकाम अपनी मेहनत से हासिल किया है उन्होंने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किए हैं। बहुत ही छोटी उम्र में उन्होंने अपनी मां को खो दिया था जिसकी वजह से  उन्होंने क्रिकेट को छोड़ने का मन बना लिया था।

परंतु उनके पिता के प्रोत्साहन के कारण उन्होंने वापस अपने लक्ष्य पर ध्यान दिया और आज इस मुकाम पर हैं कि वह चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान होने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय भारतीय टीम के एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। यदि आप रविंद्र जडेजा के जीवन के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Table of Contents

रवींद्र जडेजा का जीवन परिचय (Ravindra Jadeja Biography in Hindi) 

नामरविंद्र जडेजा
जन्म6 दिसंबर 1988
जन्म स्थाननवगामी, गुजरात, भारत
निक नेमसर रविंद्र जडेजा 
अन्य नामरॉकस्टार
उम्र34 साल
नागरिकताभारतीय
धर्महिंदू
जातिराजपूत
राशिधनु
आंखों का रंगकाला
  coachदेबू मित्रा (सौराष्ट्र कोच) महेंद्र सिंह चौहान
शादी की तारीख17 अप्रैल 2016
जर्सी नंबर8 नंबर

रविंद्र जडेजा का जन्म (Ravindra Jadeja ka birth)

रविंद्र जडेजा का जन्म गुजरात के जामनगर में 6 दिसंबर 1988 को एक  मध्यमवर्गीय हिंदू परिवार में हुआ था वैसे तो इनका नाम रविंद्र जडेजा है पर लोग प्यार से इन्हें रॉकस्टार आरजे Jaddu कह कर बुलाते हैं। इनका अपनी मां से बहुत ज्यादा लगाव था और रविंद्र अपनी मां से बहुत प्यार करते थे।

रविंद्र जडेजा की शिक्षा (Ravindra Jadeja education)

रविंद्र जडेजा मैं अपनी प्रारंभिक शिक्षा गुजरात के जामनगर से ही की यह पढ़ने में काफी होशियार थे। स्कूली शिक्षा पूरी होने के बाद इन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में एडमिशन लिया और मैकेनिकल इंजीनियर की पढ़ाई करने लगे।

परंतु इनका बचपन से ही सपना था कि यह क्रिकेटर बने लेकिन इनके पिताजी चाहते थे कि यह आर्मी की नौकरी करें और मैकेनिकल इंजीनियर करते हुए इंसान नहीं लगा।

उन्होंने बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़कर अपना पूरा ध्यान क्रिकेट पर लगा दिया। जिसमें उन्होंने वह मुकाम हासिल किया जिसके लिए उन्होंने दिन रात मेहनत की थी।

रविंद्र जडेजा का परिवार (Ravindra Jadeja Family)

रविंद्र जडेजा के पिताजी का नाम अनिरुद्ध सिंह जडेजा हैं जो की चौकीदारी का काम  किया करते थे इनकी माता का नाम लता जडेजा था। जो की नर्स का काम करती थी इनकी दो बड़ी बहने भी हैं। बड़ी बहन का नाम नैना जडेजा है जो भी नर्स का ही काम करती है इनकी छोटी बहन का नाम नयानाबाजा जडेजा है।

रविंद्र जडेजा जब मात्र 14 साल के थे तब इनकी माता का 2005 में कार एक्सीडेंट में निधन हो गया। जिसकी कारण यह पूरी तरीके से टूट चुके थे क्योंकि इनकी परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी और मां के काम से  ही इन के घर का काम चलता था।

रविंद्र जडेजा अपनी माता से बहुत प्यार करते थे और उनकी मृत्यु के बाद यह पूरी तरह वह निराश हो गए थे और उन्होंने क्रिकेट को छोड़ने का मन बना लिया था। 

परंतु इनकी बड़ी बहन नैना जडेजा ने उनका साथ दिया और घर में अपनी मां की जगह ले कर घर का पूरा ध्यान रखने लगी और साथ ही रविंद्र जडेजा को प्रोत्साहन दिया कि वह अपने जीवन में आगे बढ़े और क्रिकेट पर पूरा ध्यान लगाएं।

रविंद्र का मानना है कि वह क्रिकेट में है मुकाम अपनी बहन की वजह से ही हासिल कर पाए हैं क्योंकि उनकी बहन ने हमेशा उन्हीं सपोर्ट किया है और हर परिस्थिति में उनका साथ दिया है।

नामरविंद्र जडेजा 
पिता का नामअनिरुद्ध सिंह जडेजा (चौकीदार)
मां का नामस्वर्गीय लता जडेजा
बच्चे का नामनिध्याना (2017 में जन्म)
पत्नी का नामरीवा सोलंकी
छोटी बहन का नामनयनाबा जडेजा
बहन का नामनैना 

रविंद्र जडेजा का वैवाहिक जीवन (Ravindra Jadeja ki marraige)

Ravindra jadeja
Marriage

रविंद्र जडेजा जब मेकेनिकल इंजीनियर की पढ़ाई कर रहे थे तभी इनकी मुलाकात गुजरात की रीवाबा सोलंकी से हुई थी और तभी से उन्हें पसंद करने लगे थे।

लगातार कुछ दिनों तक यह  एक दूसरे से मिलते रहे और 17 अप्रैल 2016 को इन्होंने गुजरात राजकोट से रीवाबा सोलंकी से शादी कर ली उन्होंने यह शादी अपने परिवार और दोस्तों की उपस्थिति में की थी

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

रविंद्र जडेजा अपने दांपत्य जीवन में बहुत खुश हैं और उन्हें शादी से एक बेटी भी है जिसका नाम इन्होंने निभाना रखा है निधना का जन्म 8 जून 2017 को हुआ था। इनका एक बेटा भी है जिसका जन्म 6 सितंबर 2019 को हुआ था। बेटे का नाम जीवन है।

रविंद्र जडेजा अपने परिवार की फोटो सोशल मीडिया पर डालते हैं। जिससे कि उनके चाहने वालों को उनके पर्सनल जीवन की कुछ जानकारी मिलती है रविंद्र जडेजा और उनकी पत्नी रीवाबा जडेजा दोनों एक दूसरे के लिए  एकदम परफेक्ट है इनकी जोड़ी को काफी सराहना मिलती है.

रविंद्र जडेजा का घरेलू कैरियर ( Ravindra Jadeja career)

  • साल 2005 मैं भारत के लिए अंडर-19 मैं क्रिकेट खेल कर रविंद्र जडेजा ने अपने करियर की शुरुआत की जब रविंद्र जडेजा की उम्र मात्र 16 साल थी इसके बाद ही ने अंडर19 विश्वकप 2006 में श्रीलंका के खिलाफ खेलने के लिए चुना गया।
  • लंका के खिलाफ रविंद्र जडेजा ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया जिसके कारण उन्हें 2008 में अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप कप्तान बना दिया गया उप कप्तान रहते हुए रविंद्र जडेजा ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उन्होंने भारतीय टीम को जीत दिलाने में काफी मेहनत की है। 
  • रविंद्र जडेजा को 2006 – 2007  सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी और दिलीप ट्रॉफी के लिए पहले स्थान के लिए पुरस्कार दिया गया।
  • 2012 में रविंद्र जडेजा ने अपने कैरियर में  तीन प्रथम श्रेणी  तिहरे शतक बनाने वाले आठवें नंबर के खिलाड़ी और भारत के पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे। 

रविंद्र जडेजा का आईपीएल कैरियर (Ravindra Jadeja IPl Career)

  • रविंद्र जडेजा ने 2008 में IPL की शुरुआत में राजस्थान रॉयल टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया।
  • राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वार्न ने 2008 में जडेजा को Making मैं Superstar  के रूप में उपनाम दिया था।
  • 2011 के आईपीएल में जडेजा को कोच्चि टस्कर्स केरला ने खरीद लिया था 2012 में जब फ्रेंचाइजी की समाप्ति हो गई थी इसके बाद उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़ी भारी    रकम 9.8 के साथ खरीदा और जडेजा इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे।
  • 2019 में जाने आरसीबी के खिलाफ 37 रन बनाए इस मैच में  हर्षल पटेल ने आखिरी ओवर डाला था इस सीजन में जडेजा ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा रन बनाए थे।
  • 2022 में जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 करोड़ की राशि में खरीदा था और इन्हें एमएस धोनी की जगह टीम  का नया कप्तान बनाया।
  • हाल ही में हुए आईपीएल मैच में रविंद्र जडेजा ने चौका मारकर चेन्नई सुपर किंग्स को 2023 की लीग का आईपीएल मैच जिता दिया है।

रविंद्र जडेजा का अंतरराष्ट्रीय कैरियर (Ravindra Jadeja international Career)

रविंद्र जडेजा  2008 – 2009 मैं काफी में चर्चा में रहे क्योंकि इन्होंने रणजी ट्रॉफी में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से 42 विकेट और 739 रन बनाए थे। इसके कारण उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका मिला था।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

इन्हें श्रीलंका के खिलाफ एक दिवसीय मैच के लिए चुना गया मैच में उन्हें काफी इंतजार करना पड़ा रविंद्र जडेजा ने काफी अच्छा बेहतरीन प्रदर्शन किया। 

रविंद्र जडेजा का वनडे कैरियर (Ravindra Jadeja ODIs)

  • रविंद्र जडेजा ने अपना पहला वनडे कैरियर श्रीलंका के खिलाफ 8 फरवरी 2009 को खेला था इसमें इन्होंने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था।
  • रविंद्र जडेजा ने अपने पहले मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 60 रनों की पारी खेली थी जिसके कारण इन्हें काफी तारीफें मिली थी।
  • रविंद्र जडेजा ने अपने वनडे कैरियर में अभी तक 171 मैच खेले जिसमें उन्होंने 2500 से अधिक रन बनाएं और साथ ही 190 से अधिक विकेट लिए इस तरह इनका वनडे कैरियर भी शानदार रहा। जिसमें इन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। 

रविंद्र जडेजा का T20 केरियर (Ravindra Jadeja T20 Career)

  • रविंद्र जडेजा ने अपना पहला T20 मैच नागपुर में 10 फरवरी 2009 को भारत के लिए श्रीलंका के खिलाफ खेला था इन्होंने इस मैच में 1 विकेट लिया और 35 गेंदों पर 25 रन बनाए थे।
  • रविंद्र जडेजा की शानदार पारी के कारण उन्हें T20 टीम का नियमित सदस्य बना दिया गया इन्होंने आईसीसी वर्ल्ड टी20 और आईपीएल सहित कई टूर्नामेंट खेले हैं इन्होंने करीब 65 T20 क्रिकेट मैच खेले हैं जहां पर इन्होंने 50 से ज्यादा विकेट लिए और1 500 से ज्यादा रन बनाए हैं।
  • रविंद्र जडेजा को एक आंकड़े के द्वारा टी20 मैच में भारतीय टीम द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 2018 मैं इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट लिए और 16 रन बनाए जिसके कारण इन्हें सबसे तेज विकेट लेने वाले एकमात्र भारतीय  का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

रविंद्र जडेजा का टेस्ट कैरियर (Ravindra Jadeja Test Match)

  • रविंद्र जडेजा ने 13 दिसंबर 2012 को इंग्लैंड के खिलाफ खेल कर अपने टेक्स्ट कैरियर की शुरुआत की इन्होंने अपने पहले मुकाबले में 3 विकेट लिए थे।
  • रविंद्र जडेजा अपने टेस्ट कैरियर में करीब 60 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं इन मैचों में इन्होंने 2500 से ज्यादा रन बनाए हैं साथ ही 242 विकेट हासिल  भी किए हैं।

रविंद्र जडेजा के रिकॉर्ड (Ravindra Jadeja Records)

  • जडेजा भारत के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में  तीन  तीसरे  शतक लगाए हैं। 
  • अनिल कुंबले के बाद वनडे क्रिकेट मैं नंबर वन आईसीसी रैंकिंग पाने वाले भारत के एकमात्र गेंदबाज भी रविंद्र जडेजा ही हैं।
  • 2012 के आईपीएल सीजन की नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी रविंद्र जडेजा है।
  • रविंद्र जडेजा का नाम सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 175 रन बनाने वाले बल्लेबाज के तौर पर लिया जाता है। 

रविंद्र जडेजा के पुरस्कार और सम्मान (Ravindra Jadeja Awards)

  • 2013 – 2016 मैं रविंद्र जडेजा को आईसीसी वन डे 11 में इनका नाम लिया गया और उन्हें सम्मान दिया गया।
  • 2008- 2009 में रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए ने माधवराव सिंधिया पुरस्कार दिया गया।
  • 2018 में आईसीसी के टॉप टेन ऑलराउंडर में  रविंद्र जडेजा दूसरे स्थान पर थे।
  •  2013 मैं रविंद्र जडेजा को आईसीसी द्वारा ODI क्रिकेट में नंबर वन गेंदबाज का दर्जा दिया गया।
  •    2018 में रविंद्र जडेजा को अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया था.
  •   2018 में आईसीसी के टॉप 10 वेस्ट टेस्ट ऑलराउंडर मैं रविंद्र जडेजा को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ था.

रविंद्र जडेजा विवाद ( Ravindra Jadeja controversy)

  • 2013 में हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में इन्होंने रैना की गेंदबाजी पर 2 Catch  छोड़ दिए थे इसकी वजह से जडेजा और सुरेश रैना के बीच काफी कहासुनी हुई थी।
  • 2014 भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी तब इनका जेम्स एंडरसन के साथ कुछ पर्सनल विवाद हुआ था।
  • भारत में बंदूक कानून के अनुसार गोली चलाना एक दंडनीय अपराध है बंदूक केवल आत्मरक्षा के लिए ही चला सकते हैं। परंतु उन्होंने 2016 में अपनी शादी के दिन जैसे ही दुल्हन शादी हॉल में आई और बंदूक से गोलियां छोड़ने लगे जिस कारण यह काफी चर्चा में रहे।
  • जब 2019 में विश्व कप मैच खेला जा रहा था तब उसमें की कमेंट्री संजय मांजरेकर कर रहे थे और उन्होंने रविंद्र जडेजा को एक बिट और पीस क्रिकेटर कहां जिसके कारण रविंद्र जडेजा को गुस्सा आ गया और उन दोनों के बीच काफी कहासुनी हुई।

रविंद्र जडेजा से जुड़ी कुछ रोचक बातें 

  • रवींद्र जडेजा की पिताजी चाहते थे कि वह सेना के अधिकारी बने परंतु उनकी बचपन से ही रुचि क्रिकेटर बनने की थी और वह अपने पिताजी से काफी डरते थे।
  • रविंद्र जडेजा एक मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखते थे जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी और उनकी पिताजी एक निजी सुरक्षा एजेंसी में चौकीदार का काम करते थे।
  • रविंद्र जडेजा धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं।
  • रविंद्र जडेजा का राजकोट में एक होटल के मालिक भी हैं जिसका नाम जड्डू फूट्स है।
  • इन्हें तलवारबाजी का काफी शौक था इसलिए अपने बल्ले का प्रयोग तलवार की तरह करते हैं।

रविंद्र जडेजा की नेटवर्थ | Ravindra Jadeja Net Worth

कार संग्रहहुंडई एक्सेंट, ऑडी ए 4
बाइक संग्रहब्लैक हायाबुसा
प्रति टेस्ट मैच2 lakh
प्रति एकदिवसीय मैच4 lakh
प्रति टी -20 मैच2 lakh
रेस्टोरेंट (Restaurant)Jaddu’s Food Field) के मालिक।
प्रतिवर्ष आय (Salary)₹16 करोड़ 
कुल सम्पति (Networth)₹97 करोड़ (लगभग)

शारीरिक संरचना (Ravindra Jadeja Body Measurement)

लंबाईफीट – 5′ 8″
वजन64 Kg
बालों का रंगकाला
आंखों का रंगकाला
शारीरिक मापछाती : 40 इंचकमर : 32 इंच बाइसेप्स : 12 इंच

रविंद्र जडेजा कि सोशल मीडिया अकाउंट ( Ravindra Jadeja social media account)

Instagram accountClick here 
Twitter AccountClick here 
Facebook AccountClick here 

Q. रविंद्र जडेजा का जर्सी नंबर क्या है?

रविंद्र जडेजा का जर्सी नंबर 8 है

Q. रविंद्र जडेजा के कितने बच्चे हैं?

रविंद्र जडेजा के 1 बच्चे निध्‍याना हैं

Q. रविंद्र जडेजा का गांव कौन सा है?

रविंद्र जडेजा का गांव नवागम-खेड़, सौराष्ट्र में है

Q. रवींद्र जडेजा की शादी कब हुई थी?

रवींद्र जडेजा की शादी 17 April 2016 हुई थी

Q. रविंद्र जडेजा का जन्म कब हुआ था?

रविंद्र जडेजा का जन्म 6 दिसंबर 1988 को हुआ था?\

Q. रविंद्र जडेजा के पिता का नाम क्या है?

रविंद्र जडेजा के पिता का नाम अनिरूद्धसिंह जाडेजा है

निष्कर्ष (Ravindra Jadeja Biography in Hindi )

दोस्तों इस लेख में हमने आपको  क्रिकेट की दुनिया में एक अपनी अलग पहचान रखने वाले खिलाड़ी रविंद्र जडेजा के  जीवन परिचय के बारे में विस्तार से सभी जानकारी दी है उनके पिता एक साधारण व्यक्ति थे.

रविंद्र जडेजा ने भी सामान्य परिवार में जन्म लेने के बाद जीवन में काफी मेहनत की और क्रिकेट की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना ली हमने इस लेख में आपको उनसे जुड़ी सभी बातें को बताया है इस प्रकार सभी मैचों में अपना शानदार प्रदर्शन दिया है.

आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप खुश होंगे और भी इसी प्रकार जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें और यह सभी जानकारी आप अपने मित्रों को जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी रविंद्र जडेजा के जीवन परिचय (Ravindra Jadeja ka jeevan parichay) के बारे में जानकारी प्राप्त हो.

रवि सिहाग का जीवन परिचय, जाने किसान का बेटा कैसे बना कलेक्टर (IAS Ravi Kumar Sihag Biography In Hindi)

आईएएस दिव्या तंवर का जीवन परिचय | IAS Divya Tanwar Biography In Hindi

डाक्टर तनु जैन का जीवन परिचय, जाने कैसे बनी कलेक्टर | IAS Dr Tanu Jain Biography Hindi

Similar Posts