PNB बैंक में अकाउंट कैसे खोलें | Punjab National Bank Online Saving Account Kaise Khole

Punjab National Bank Online Saving Account Kaise Khole

पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन खाता खोलना, पंजाब नेशनल बैंक कस्टमर केयर नंबर, पंजाब नेशनल बैंक सेविंग अकाउंट, पंजाब नेशनल बैंक खाता चेक, पंजाब नेशनल बैंक खाता संख्या, पंजाब नेशनल बैंक जीरो खाता, 

(Punjab National Bank Account Opening Online, Punjab National Bank Customer Care Number, Punjab National Bank Savings Account, Punjab National Bank Account Check, Punjab National Bank Account Number, Punjab National Bank Zero Account, Punjab National Bank Account Opening How Much, Punjab Demo of National Bank Account Opening Form )

PNB Online Account Open Online; दोस्तों नमस्कार, भारत में निवास करने वाला कोई भी नागरिक पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन करके अकाउंट खुलवा सकता है वर्तमान समय में बैंक अकाउंट होना काफी जरूरी हो गया है।

लेकिन लोगों को अभी तक यह नहीं जानकारी है कि बैंक अकाउंट खुलवाएं कैसे जाते हैं लेकिन आज के समय में बैंक अकाउंट खुलवाना बहुत ही आसान हो गया है अगर आप भी अपना बैंक अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो पंजाब नेशनल बैंक में आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन करके अपना सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

जिसके कारण आपको लंबी-लंबी लाइनों में नहीं लग रहा पड़ेगा और ना ही किसी भी प्रकार की किसी भी बैंक कर्मचारी से सहायता लेना पड़ेगा इस प्रोसेस के कारण आपको समय की भी बचत होगी आइए दोस्तों हम आपको के बारे में और भी जानकारी देंगे तो इस  लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Table of Contents

Punjab National Bank में कितने प्रकार के खाते खुलते हैं?

1PNB Junior SF Account
2PNB Vidyarthi Savings Fund Account
3PNB Rakshak Scheme
4Basic Saving Bank Deposit Account (BSBDA)
5PNB Pension Savings Account
6PNB Pension Sweep Scheme
New Salary Saving Products etc.

पंजाब खाता कैसे खोलें ऑनलाइन | PNB Online Account Open Online

बैंक का नामPunjab National Bank
खाता खोलने का फार्म PNBClick here for download
Official website Click here
हमारा उद्देश सभी लोगों को ऑनलाइन खाता खोलने की सुविधा प्रदान करना
Article ka naamPNB Online Account Open Online
ऑनलाइन खाता कब से शुरू किया गया2019
पीएनबी में खाता कौन खुलवा सकता हैभारत के नागरिक

पंजाब नेशनल बैंक में खाता कैसे खोलें ऑनलाइन? ( Punjab National Bank Online Saving Account Kaise Khole )

दोस्तों अगर आप पीएनबी बैंक में सेविंग खाता खुलवाना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए नीचे निर्देशों का पालन करें. जिसके द्वारा आप आसानी से पीएनबी बैंक में खाता खोल सकते हैं।

Step1. सबसे पहले आपको अपने crome ब्राउज़र पर जाना है और उसके बाद वहां आपको सर्च करना है PNB Online Saving Account|

Search PNB Bank

Step2. उसके बाद आपके सामने PNB बैंक की ऑफिसियल साइट खुल जाएगी और आप को PNB Online Account Opening Portal पर क्लिक करना है।

pnb BANK OPTION CLICK HERE

Step3. उसके बाद आपके सामने दिखाई दे रहा है कि इस पर आपको क्लिक करना है|

Fill PNB bank form

Step4. उसके बाद इस फॉर्म  को खुलने के बाद जो जानकारियां पूछी गई है जैसे कि, शहर,  राज्य, अकाउंट का, टाइम, आपका मोबाइल, आपका ई-मेल, और अन्य जानकारी आपको इस फॉर्म में भरना है और उसके बाद submit  बटन पर click  करना है|

Click submit

Step5. आपके द्वारा सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आप का रजिस्ट्रेशन हो जाता है उसके बाद आपके पास ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर TCRN नंबर PNB के द्वारा मैसेज पर चला जाता है|

Step6. आपके पास आए हुए TCRN NO को इस बॉक्स में भर दे,  और उसके बाद फिर दोबारा सबमिट बटन पर क्लिक कर दें आपके सामने एक नया फॉर्म खुल जाएगा|

TCRN Number fill kare

Step7. उसके बाद ग्राहक के ऊपर रहता है कि वह किस प्रकार का अकाउंट खुलवाना चाहता है इसके लिए अपने हिसाब से आप सेलेक्ट कर ले और फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही से भर दे|

Step8. उसके बाद आपसे पूछे गए सभी भारत सरकार के द्वारा प्रमाणित जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी लगा दें और Save & Proceed पर क्लिक कर दें|

Punjab National Bank Online Saving Account Kaise Khole

Step 9. उसके बाद किसी भी खाता खुलवाने के लिए एक नॉमिनी की जरूरत होती है उसके लिए आपके सामने यहां अपने नॉमिनी का नाम भर दें और आपका नॉमिनी से क्या रिलेशन है, नॉमिनी का एड्रेस क्या है, और फॉर्म में पूछे गए सभी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भरकर Save & Proceed पर क्लिक कर दे|

Step 10. उसके बाद आपके मोबाइल पर पीएनबी बैंक के द्वारा ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलने का सक्सेसफुल मैसेज आ जाता है|

Punjab National Bank Online Saving Account Kaise Khole

Step 11. पंजाब नेशनल बैंक सेविंग अकाउंट आप इस प्रकार घर बैठे खोल सकते हैं और आपकी अकाउंट खोलने की प्रक्रिया इस प्रकार पूरी हो जाती है बैंक के द्वारा आपके नंबर पर  एक TCRN No. भेज दिया जाता है|

Step12. इसके बाद ग्राहक को अपना अकाउंट नंबर एक्टिवेट करवाने के लिए  KYC करवानी पडती है|

Step 13. KYC आप मोबाइल से नहीं कर सकते इसलिए आपको अपने जरूरी दस्तावेज को लेकर बैंक जाना है |

Step 14. PNB Bank Online Open Saving Account  के समय जिन जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी आपने लगाई थी उस शाखा का चयन करके 7 दिन के अंदर ऐसा भी डॉक्यूमेंट पहुंच जाना जरूरी होता है|

Step 15. बैंक की तरफ से जब भी  आपके द्वारा दिए गए दस्तावेजों को देख कर KYC  की जाती है तो आपको  बैंक पासबुक, डेबिट कार्ड, और चेक बुक दी जाती है|

Step 16. अगर आपने ऑनलाइन फार्म भरते समय इंटरनेट बैंकिंग के लिए भी अप्लाई किया है, तो आपको username और Password भी दे दिया जाएगा।

Image Credit –

आनलाइन पंजाब नेशनल बैंक सेविंग अकाउंट खोलने के लिए पात्रता (Eligibility for Opening an Account in PNB)

  • अगर आप पीएनबी में खाता खुलवा ते हैं तो आपको भारतीय नागरिक होना जरूरी है|
  • बैंक खाता खुलवाने के लिए 18 साल  से ज्यादा की उम्र होना जरूरी है|
  • बैंक खाता खुलवाने वाले किसी भी व्यक्ति के पास भारत सरकार के द्वारा प्रमाणित सभी दस्तावेज होना जरूरी है जैसे आधार कार्ड ,पैन कार्ड इत्यादि| 

पंजाब नेशनल बैंक खाता खोलने के दस्तावेज (Punjab National Bank Documents required)

दोस्तों अगर किसी भी व्यक्ति को पंजाब नेशनल बैंक में खाता खुलवाना है। तो उसके पास भारत सरकार के द्वारा प्रमाणित इन विभिन्न प्रकार के दस्तावेज को होना जरूरी है जैसे कि-

  • ग्राहक के पास अपनी पहचान के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी, या  ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है।
  • ग्राहक के पास स्थाई पता बताने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, वोट, आधार कार्ड इनमें से किसी भी एक का होना जरूरी है।
  • ग्राहक के पास अपना मोबाइल नंबर होना जरूरी है जो आधार कार्ड से लिंक हो।
  • आवेदक के पास पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए जो अपडेट हो।

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के बारे में  जानकारी ( punjab national bank information)

दोस्तों पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना 19 मई 1894 में हुई थी यह बैंक एक भारतीय राष्ट्रीय बैंक है नई दिल्ली में इस बैंक का मुख्यालय स्थित है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाद भारत की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी बैंक पंजाब नेशनल बैंक है अपने काम और व्यापार  दोनों के हिसाब से यह बैंक बहुत अच्छी मानी जाती है।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

दयाल सिंह मजीठिया पीएनबी बैंक के संस्थापक माने जाते हैं और भारत सरकार को पंजाब नेशनल बैंक का मालिक माना जाता है इस बैंक के सीईओ एस एस मल्लिकार्जुन है।

2020 के सर्वे के अनुसार पूरे भारत में पंजाब नेशनल बैंक में 103000 कर्मचारी काम करते हैं। पीएनबी बैंक समय-समय पर अपने ग्राहकों को कई प्रकार के लाभ देते रहती है इसलिए इस बैंक में बहुत ग्राहक है।

पंजाब नेशनल बैंक कस्टमर केयर नंबर I PNB Bank Helpline Number

आपको बता दें की अगर आपको पीएनबी बैंक कि कोई भी परेशानी आ रही हो या अकाउंट से रिलेटेड PNB Bank Account Online Open  कोई भी दिक्कत हो तो आप बैंक के द्वारा दी PNB Helpline Number पर संपर्क कर सकते हैं।

1Helpline Number1800-180-2222/1800-103-2222
2Emailcare@pnb.co.in
3Toll No0120-2490000
4Landline 011-28044907

पीएनबी बचत खाता ब्याज दर क्या है (PNB Savings Account Interest Rate)

किसी भी बैंक में समय-समय पर अपने ब्याज को कुछ समय के अंत काल में संशोधित किया जाता है हम पंजाब नेशनल बैंक की बात करें तो वर्तमान में यह बैंक 3.25% से लेकर 3.80% तक ब्याज दे रही है यह भी आज पीएनबी बैंक अपने नियमित ग्राहकों के लिए देती है।

1ब्याज की दर interestराशि Amount
23.25%5 लाख रुपए  तक 
33.50%5 लाख रुपए से अधिक 50 लाख तक
43.80%50 लाख से अधिक

पीएनबी बैंक अकाउंट से लाभ (PNB Bank Account Benefits)

  • पंजाब नेशनल बैंक ऑफ ₹500 से भी खाता खोल सकते हैं। लेकिन शहरी क्षेत्रों में यह राशि अधिक हो सकती है।
  • पीएनबी बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट को खोलने की सुविधा ग्राहकों को मिलती है।
  • ग्राहकों के लिए ब्याज की बात करी जाए तो इस बैंक में 3.25% से लेकर 3. 80% तक ब्याज ग्राहकों को मिलता है यह ब्याज दर कुछ समय के अंतराल पर बदला थी रहती है।
  • अगर ग्राहक की ट्रांजैक्शन की बात करें तो पीएनबी में डेबिट लेनदेन के द्वारा 50 से अधिक ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
  • पीएनबी बैंक में इंटरनेट बैंकिंग सुविधा सभी ग्राहकों के लिए मुक्त रहती है।
  •  पीएनबी बैंक में सभी ग्राहकों के लिए एक चेक बुक  फ्री दी जाती है जिसमें 20 चेक होते हैं।
  • पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा आप ₹100000 का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं लेकिन आप इसकी शाखा में जाते हैं तो यह राशि 100000 से भी अधिक हो सकती है।
  • अगर पीएनबी बैंक में कोई भी अपने अकाउंट में ₹5000000 तक रखता है तो उसे बैंक की तरफ से तीन परसेंट का सालाना ब्याज मिलता है।
  • 15 लाख तक का पर्सनल लोन पीएनबी बैंक के द्वारा ग्राहक ले सकते हैं।
  •  पीएनबी सेविंग अकाउंट में 50 लाख से अधिक जमा होने पर बैंक के द्वारा 3.25% का सालाना ब्याज ग्राहकों को मिलता है।

पीएनबी जीरो बैलेंस अकाउंट की विशेषताएं (PNB Zero Balance Account Features)

 दोस्तों आपको बता दूं यदि कोई भी ग्राहक पंजाब नेशनल बैंक में जीरो अकाउंट खुलवा ता है तो इस अकाउंट की निम्नलिखित विशेषताएं हैं आइए जानते हैं

  • जीरो बैलेंस अकाउंट की बचत खाते में कोई भी वार्षिक रखरखाव शुल्क नहीं लगता है।
  • जीरो बैलेंस अकाउंट के  द्वारा ग्राहकों को फ्री डेबिट कार्ड भी बैंक के द्वारा दिया जाता है।
  • बैंक के ग्राहक को 20 पन्नों की एक चेक बुक फ्री दी जाती है।
  • इस  जीरो बैलेंस अकाउंट को कोई भी व्यक्ति अकेले या संयुक्त रूप से खुलवा सकता है।
  • विकलांग या अनपढ़ भी इस खाते को खुलवाने में पात्र है।
  • इस खाता खुलवाने के लिए ग्राहक को कोई भी शुल्क नहीं देना रहता है।
  • बैंक के द्वारा अनपढ़ व्यक्ति को एटीएम नहीं जारी किया जाता है।

पीएनबी बचत खाता न्यूनतम राशि (PNB Savings Account Minimum Balance)

पीएनबी बचत खाता की न्यूनतम राशि ग्राहक को अपने खाते में रखना पड़ता है  क्योंकि बैंक के द्वारा एक सीमित समय के बाद किसी भी ग्राहक के अकाउंट से पैसे काट लिए जाते हैं।

यह जुर्माना ग्राहकों के गैर रखरखाव के कारण काटा जाता है। पंजाब नेशनल बैंक के विभिन्न प्रकार के बचत खाते के अलग-अलग न्यूनतम शेष राशि की प्रक्रिया है आइए जानते हैं कुछ इस प्रकार है।

बचत खाते का प्रकारअर्ध शहरीग्रामीणशहरीमहानगर
पीएनबी रक्षक योजनाzerozerozerozero
प्रीमियम बचत खाता उत्पाद50000 और अधिक50000 और अधिक50000 और अधिक50000 और अधिक
मूल बचत खाताzerozerozerozero
बचत खाता-सामान्य1000200020002000

Q. पंजाब नेशनल बैंक का मालिक कौन है?

दयाल सिंह मजीठिया

Q. पंजाब नेशनल बैंक हेड ऑफिस कहां है?

नई दिल्ली

अंतिम शब्दों में

दोस्तों इस लेख में हमने आपको ( Punjab National Bank Online Saving Account Kaise Khole) पंजाब नेशनल बैंक में खाता कैसे खोलते हैं इसके बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताइए आप आसानी से 2 तरह से पीएनबी बैंक में खाता खोल सकते हैं|

आज इंटरनेट के युग में ऑनलाइन खाता खोलना बहुत ही आसान हो गया है और लोग इंटरनेट बैंकिंग करना ज्यादा पसंद करते हैं हमने पीएनबी से जुड़ी सभी बातें इस आर्टिकल में  बताइए बताई है| 

आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप खुश होंगे इसी प्रकार अन्य बैंक या खाते के बारे में जानने के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें और जानकारी अपने मित्रों को जरूर शेयर करें|

पंजाब नेशनल बैंक एटीएम पिन फोन से कैसे बनाए,जाने सरल तरीका | PNB Bank ka ATM pin kaise banaye 

Business Idea: गर्मी में Ice Cube का बिजनेस करके कमाए लाखों रुपये, जाने कैसे करें शुरुआत

LIC Q4 Results: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी को हुआ 13428 करोड़ का मुनाफा, जाने कुछ और रोचक बातें

Similar Posts