थ्रेड्स ऐप को डिलीट कैसे करें | How to Delete Threads app Account Permanently

How to Delete Threads app Account Permanently

How to Delete Threads Account Permanently: नमस्कार दोस्तों आज की इस लेख में हम आपको Threads Account Delete करने के बारे में विस्तार रूप से सभी जानकारी बताएंगे Threads App एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो 6 जुलाई को लांच हुआ है फेसबुक, इंस्टाग्राम को बनाने वाली कंपनी मेटा ने इस  ऐप को लॉन्च किया है।

यह ऐप Twitter के जैसा है जो व्यक्तियों की विचारों और बातों को साझा करने की सुविधा प्रदान करता है लेकिन कभी-कभी हमें लगता  है कि Threads App  को हमारे मोबाइल से डिलीट कर देना चाहिए।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

लेकिन वजह यह है कि अगर डिलीट करना चाहते हैं तो हमें समझ नहीं आता कि थ्रेड एप को कैसे डिलीट करते हैं हमने इसी समस्याओं को ध्यान में रखकर आज के इस लेख में Threads Account को कैसे Delete करते हैं।

इसके बारे में सभी जानकारी बताइए अगर आप भी How to Delete Threads Account Permanently के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो इस लेख को अंतत जरूर पढ़ें।

Threads App क्या है (Threads App in Hindi)

Threads App Meta कंपनी के द्वारा बनाया गया एक Text messaging App है जो Meta की Instagram Team ने लॉन्च किया है इस App को Twitter के जैसा बनाया गया है।

जैसे ही यह ऐप लांच हुआ है इसे 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने लॉगइन करके अकाउंट बनाया है यदि यह ऐप अच्छा परफॉर्मेंस करता है तो आने वाले समय में इसके यूजर और ज्यादा बढ़ जाएंगे।

थ्रेड्स ऐप को डिलीट कैसे करें | How to Delete Threads Account Permanently

Threads app एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जोकि Meta Company के द्वारा बनाया गया एक App है  यह ऐप अपनी यूजर को विभिन्न विषयों पर चर्चा करने की सुविधा प्रदान करता है।

हालांकि Threads app को उपयोग करने वाले User कभी-कभी सोचते हैं कि इस ऐप के Account को Permanent मोबाइल से हटा देना चाहिए यदि आप भी ऐसा सोच रहे हैं। तो आपको अपने मोबाइल से इस App को हटाने के लिए App पर क्लिक करके unInstall के Option पर Click करना है उसके बाद automatic यह ऐप अपने मोबाइल से हट जाएगा।

लेकिन इस ऐप को डिलीट करने के बाद आपको कम से कम 30 दिनों तक आपको इस ऐप को अपने मोबाइल में लॉगिन नहीं करना है। जब अकाउंट डीएक्टिवेट करने के बाद यदि आप 30 दिनों में दोबारा लॉगिन नहीं करते हैं तो यह अकाउंट परमानेंट डिलीट हो जाएगा।

थ्रेड्स ऐप को डिलीट करने के लिए इन Steps को Follow कर सकते हैं | Threads Account Delete Kaise Kare

दोस्तों यदि आप Threads app का अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं  तो आइए जानते हैं कि हम किन-किन स्टेट्स को फॉलो करके हमेशा के लिए इस अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं।

Step 1 –  सबसे पहले हमें अपने Threads app के उस Account को Login करना है जिसे Permanent  करना चाहते हैं।

Step 2  – उसके बाद आपको ऊपर यह डबल लाइन दिखाई दे रहे होंगे इस पर Click करना होगा।

Threads Account Delete Kaise Kare

Step 3 – उसके बाद जैसे ही आप डबल लाइन पर Click करते हैं आपके सामने Different Types के बाद Option खुल जाएंगे इसमें आपको Accounts वाले Option पर क्लिक करना है।

Threads Account Delete Kaise Kare

Step 4 – इसके बाद आप जैसे ही Account वाले Option पर Click करते हैं आपके सामने Deactivate Profile का ऑप्शन आएगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Threads Account Delete Kaise Kare

Step 5 – उसके बाद यदि आप इस Option पर Click कर देते हैं तो आप से Conformation के लिए दोबारा यह पूछेगा कि क्या आप Account को Deactivate करना चाहते हैं तो आप एक बार फिर से Deactivate पर क्लिक कर दें।

Threads Account Delete Kaise Kare

Threads App में Take a Break Option क्या है और इसके इस्तेमाल कैसे करते हैं | 

दोस्तों हमने आपको Threads App को अपने मोबाइल से कैसे Deactivate करते हैं इसके बारे में सभी जानकारी आपके साथ शेयर कर दी है आपने Take a Break Option के बारे में जरूर सुना होगा।

यह इस ऐप का एक अच्छा Features है जिसके बारे में सभी लोगों को पता नहीं है तो आइए हम जानते हैं कि इस सीजर से हमें क्या-क्या फायदे होने वाले हैं।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

वर्तमान समय में Technology इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि  आज के लाखों Boys सोशल मीडिया केआदी हो गए हैं  इससे उनका काफी समय खराब हो जाता है।

इसी को देखते हुए यदि आप Take a Break Option का उपयोग करते हैं तो इस फीचर के माध्यम से आप Time Limit Set कर सकते हैं आपके द्वारा जो भी टाइम सेट किया जाएगा। उसके बाद Automatic आपको यह Notification के द्वारा बता देगा।

उदाहरण के लिए मान लीजिए यदि आपने 20 मिनट का टाइम सेट किया है तो यदि आप इस ऐप को 20 मिनट तक लगातार चलाएंगे। तो यह आपको वार्निंग दे देगा कि आप की समय सीमा पूरी हो चुकी है इस प्रकार इस फीचर का उपयोग करके आप अपना समय बता सकते हैं.

Conclusion

दोस्तों आज की इस लेख में हमने आपको How to Delete Threads app Account Permanently के बारे में विस्तार रूप से जानकारी दी है हाल ही में 6 जुलाई को इस ऐप को लांच किया गया है इस ऐप को बनाने वाली कंपनी का नाम Meta है यह ऐप Twitter के जैसे देखने वाला ऐप है और इसमें Twitter के जैसे ही फीचर है।

हमने इस Aop को कैसे अपने Mobile से Permanent डिलीट करते हैं इसके बारे में विस्तार रूप से बताया है आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप खुश होंगे और आप है। जानकारी अपने मित्रों को भी शेयर कर सकते हैं धन्यवाद।

Pics Credit – paisaunlimited.in

क्रेडिट कार्ड क्या है,जाने इसके फायदे और नुकसान | What is Credit Card In hindi

Pi Network क्या है, इससे पैसे कैसे कमाए | Pi Network kya hai in Hindi

Threads App क्या है? Threads app kya hai in hindi 

Similar Posts