टॉम अल्टर का जीवन परिचय | Tom Alter Biography in hindi

Tom Alter Biography in hindi

टॉम आल्टर का जन्म 22 जून को 1950 मसूरी, उत्तर प्रदेश( जो अब उत्तराखंड) में हुआ था। टॉम आल्टर के पिता अमेरिकन क्रिश्चियन मिशनरी थे। टॉम आल्टर सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं बल्कि एक अच्छे लेखक भी थे। टॉम आल्टर ने अपने करियर में कई हिंदी फ़िल्मी और हिंदी टीवी में शोज में काम किया।

दोस्तों इस लेख में हम आपको एक ऐसे अभिनेता के बारे में बताएंगे जिनके बारे में आपने शायद ही सुना होगा हम बात कर रहे हैं टॉम अल्टर की वह एक बहुत ही वरिष्ठ अभिनेता है जो मूल्य ता अमेरिका के हैं इन्होंने कई बड़े-बड़े टेलीविजन बॉलीवुड और थिएटर में काम किया है और कई  बड़ी-बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में कई तरह के किरदार निभाए हैं .

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

पहाड़ में जन्म लेने वाला है बेमिसाल व्यक्ति जिसने साधारण परिवार में जन्म लेने के बाद भी 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है  वह एक अच्छे अभिनेता ही नहीं बल्कि एक अच्छे लेखक भी है आइए जानते हैं हमारे इस लेख में टॉम अल्टर  यह संबंधित विशेष बातों का उल्लेख किया गया है तो इस लेख को अंतरू पढ़ें.

टॉम अल्टर का जीवन परिचय | Tom Alter Biography in hindi

नाम टॉम
पूरा नामथॉमस बीच अल्टर
जन्म22 जून 1950
जन्म स्थानभारत के मसूरी उत्तर प्रदेश में
मृत्यु29 सितंबर 2017
मृत्यु का स्थानमुंबई उनके निवास पर
गृह नगरमसूरी उत्तराखंड
विद्यालयवुड स्टॉक स्कूल मसूरी
कॉलेजपुणे में भारतीय फिल्म और टेलिविज़न संस्थान में
नागरिकताभारतीय अमेरिका के पूर्वज
राशिकैंसर
पीसालेखक, अभिनेता, खेल पत्रकार
आंखों का रंगनीला
बालों का रंग सफेद
धर्मईसाई धर्म
शौकक्रिकेट खेलना,  उर्दू की शायरी पढ़ना,

टॉम अल्टर का जन्म | Tom Alter Birth

टॉम अल्टर का जन्म उत्तराखंड के मसूरी में सन 22 जून 1950 में हुआ था इनका परिवार मसूरी के उत्तराखंड में रहता था इनके दादाजी अमेरिका से पहली बार भारत 1916 में आए थे और उसके बाद यह मद्रास बंदरगाह की राष्ट्रीय बाहर आए और वहां से लाहौर चले गए और वहीं पर रहने लगे। 

सियालकोट में टॉम अल्टर के पिता का जन्म हुआ था उस समय जब भारत देश  का बंटवारा दो भागों में हो रहा था उसी प्रकार इनके परिवार का भी बंटवारा दो भागों में हो गया था इनके पिता अपने परिवार के साथ  भारत आ गए थे।

इनके पिताजी पाकिस्तान में ही रह गए थे।उसके बाद कुछ दिन यह जबलपुर, इलाहाबाद, और अन्य स्थानों पर रहने लगे लेकिन बाद में सन 1954 में यह मसूरी में बस गए

टॉम अल्टर का परिवार | Tom Alter Family 

नामटॉम अल्टर
पिता का नामज्ञात नहीं है
माता का नामज्ञात नहीं है
बहन का नाम  मार्थर चेन
भाई का नामजान 
चचेरे भाई का नामस्टीफन ऑल्टर

टॉम अल्टर का शिक्षा (Tom Alter Education )

टॉम अल्टर की शिक्षा की बात करें तो इनकी शुरुआती शिक्षा मसूरी में ही शुरू हो गई थी। बचपन में इन्हें अपने पढ़ाई के दौरान हिंदी पढ़ने का मौका प्राप्त हुआ इनकी प्रारंभिक शिक्षा मसूरी के वुडस्टॉक स्कूल में हुई थी  जब वह 18 वर्ष के थे यह उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 1 साल के लिए येल भी गए थे।

हालांकि वहां की पद्धति काम और बाप घर आ गए टॉम अल्टर जब 19 वर्ष की आयु के थे। तब उन्हें हरियाणा के सेंट थॉमस स्कूल में पढ़ने का मौका मिला था। यहां पर उन्होंने 6 महीने तक काम किया था और उसके कुछ दिनों बाद लगभग 2 वर्षों तक तरह तरह के काम करने लगे।

टॉम अल्टर पसंदीदा वस्तु (Tom Alter Like / dislikes )

पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा अभिनेताराजेश खन्ना
पसंदीदा फिल्मआराधना 
पसंदीदा अभिनेत्रीशर्मिला टैगोर 

टॉम अल्टर का करियर ( Tom Alter Career )

टॉम अल्टर एक अपने आप में बहुत ही बड़ी शख्सियत है क्योंकि पहाड़ पर जन्म लेने के बाद भी इस बेमिसाल व्यक्ति ने 300 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। टॉम अल्टर को हिंदी और उर्दू दोनों भाषा बहुत ज्यादा पसंद थी।

इन्हें उर्दू भाषा की शायरी पढ़ना बहुत ज्यादा पसंद था शतरंज के खिलाड़ी सत्यजीत राय की एक फिल्म के लिए टॉम अल्टर ने बहुत ही बेहतर काम किया था इसके अतिरिक्त इन्होंने ब्रिटिश ऑफिसर की भूमिका भी क्रांति फिल्म में निभाई है। 

देश के महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभ भाई पटेल के ऊपर बनी फिल्म सरदार में इन्हें लार्ड माउंट ऑफ फरमा के किरदार में टीवी पर देखा गया था इसी के साथ इन्हें आसामी फिल्म “अदाज्य”  मैं भी सन 1996 में देखा गया था ‘सिटी ऑफ़ “जिन्नस”’ में जोहरा सहगल के साथ  2007 में देखा गया था 2011 में इनकी ‘योर्स मारिया’ फिल्म आई थी जो बहुत ही ज्यादा फेमस हुई

टॉम अल्टर का थिएटर में काम 

टॉम अल्टर अपने जीवन में एक बहुत ही अच्छे थिएटर कलाकार भी रहे हैं इन्होंने नसरुद्दीन शाह और बेंजामिन गिलानी के साथ अपना पहला नाटक किया। 29 जुलाई 1979 में इस ग्रुप का पहला नाटक पृथ्वी थिएटर में हुआ   टॉम अल्टर इसके बाद निरंतर ही पृथ्वी थिएटर में काम करते रहे।

2014 से टॉम अल्टरनेट साहिर लुधियानवी के जीवन पर आधारित नाटक में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए। साहिर का किरदार निभाया था साथ ही उन्होंने मिर्जा गालिब की जीवन का किरदार भी मंच पर बखूबी से निभाया।

टॉम अल्टर का टीवी में काम ( Tom Alter TV Shows)

टॉम अल्टर टीवी सीरियल में काम किया है जिसमें एक जवान सवाल के ओल्ड टीवी सीरियल और साथ ही राज्यसभा से आने  बाला धारावाहिक संविधान जिसमें इन का किरदार बहुत ही फेमस हुआ।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

जो कि हमेशा याद रखने योग्य है इन्होंने अपने टेलीविजन कैरियर में ऐसे ऐसे शो में काम किया है जिसके कारण यह लोगों के दिलों में बस गए हैं। 

टॉम अल्टर सम्बंधित तात्कालिक खबर (Tom Alter Latest News)

टॉम अल्टर को पद्मश्री अवार्ड से नवाजा गया है बॉडी पेन की शिकायत के कारण इन्हें सिटी हॉस्पिटल में  भर्ती कराया गया था। जहां पर इनकी बॉडी में स्किन कैंसर के लक्षण देखे गए।

इन्हें कुछ दिन पहले ही सिटी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया था। 67  साल के  टॉम अल्टर का कैंसर डायबिटीज कराया गया है इनके इलाज के लिए कई देशों  के कैंसर विशेषज्ञों से परामर्श लिया जा रहा था।

टॉम अल्टर का निधन ( Tom Alter Death )

यह देखने में तो बिल्कुल फिल्म यह जैसे दिखते थे परंतु इनमें भारतीयता कूट-कूट कर भरी थी। पद्मश्री अवार्ड पुरस्कार मिलने के बाद पता चला कि इन्हें स्किन कैंसर है।

डॉक्टरों के लगातार प्रयास करने के बाद भी वह एक महान शख्सियत को ज्यादा दिन तक संभालना सके और 29 सितंबर 2017 को इनका निधन हो गया। इनके निधन से भारत के फिल्मी जगत ने क्षति का अनुभव किया है।

 टॉम अल्टर की रोचक जानकारियां 

  • 1989 में सचिन तेंदुलकर का वीडियो इंटरव्यू लेने वाले यह पहले व्यक्ति थे।
  • इन्होंने ईएसपीएन चैनल के कुछ खेलों में हिंदी में कमेंट्री भी की थी।
  • अभिनय के अलावा इनकी रूचि लेखन में भी बहुत अधिक थी।
  • दूरदर्शन पर प्रसारित लोकप्रिय टीवी शो सकतीमान मैं इन्होंने भूमिका निभाई जिसके कारण इन्हें हमेशा याद किया जाता है 
  • इन्हें उर्दू और हिंदी कमान के लिए भी पहचाना जाता है यह उर्दू भी बहुत अच्छे से लिख और बोल सकते हैं। उन्हें अक्सर नीली आंखों वाला साहब इसीलिए कहा जाता था क्योंकि हिंदी और उर्दू भाषा में उनका बहुत अच्छा प्रवाह था।

Q. टॉम अल्टर की मृत्यु कब हुई थी?

29 सितंबर 2017

Q. टॉम अल्टर का जन्म कहां हुआ था?

भारत के मसूरी उत्तर प्रदेश में

Q. टॉम अल्टर का वास्तविक नाम क्या था?

थॉमस बीच अल्टर

Q. टॉम अल्टर का जन्म कब हुआ था?

22 जून 1950

Q.  टॉम अल्टर की बहन का नाम क्या था?

मार्थर चेन

अंतिम शब्दों में

आज के इस लेख में हमने आपको Tom Alter Biography in hindi  के जीवन के बारे में विस्तार से सभी जानकारी दी है  उन्होंने पहाड़ पर जन्म लेने के बाद भी वह शख्स इतने भी बेमिसाल थे कि उन्होंने तीन सौ से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया।

ऐसे महान  महान व्यक्ति के जीवन के बारे में  हमने इस ब्लाक के बारे में सभी जानकारी बताइए आशा करते हैं हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारी से आप खुश होंगे इस प्रकार की और भी जानकारी और भी जानकारी के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें और ऐसा भी जानकारी आप अपने मित्रों को जरूर शेयर करें।

बेंजामिन फ्रैंकलिन का जीवन परिचय। | Benjamin Franklin Biography in Hindi

श्रीनिवास रामानुजन् का जीवन परिचय | Ramanujan Biography in Hindi

South East Central Railway Recruitment 2023 | रेलवे से 10वीं पास युवाओं के लिए नई भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Similar Posts