Rameshbabu Praggnanandhaa biography in hindi- रमेशबाबू प्रज्ञानानंदा का जीवन परिचय

Rameshbabu Praggnanandhaa biography in hindi

रमेश बाबू प्रगनानंद का जीवन परिचय, जन्म, परिवार, शिक्षा, शतरंज खिलाड़ी, भारतीय ग्रैंडमास्टर, भारत के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर, माता, पिता, उम्र, भारत के सबसे कम उम्र के ग्रैंड मास्टर, करियर, परिवार, नेटवर्थ (Babu Praggnanandhaa Biography in hindi, Birth, Family, Chess Player, Indian Grandmaster, Youngest Grandmaster of India, Mother, Father, Age, Career, Net worth)

Rameshbabu Praggnanandhaa biography in hindi: नमस्कार दोस्तों आज इस लेख में हम आपको Rameshbabu Praggnanandhaa के बारे में बताने जा रहे हैं वैसे तो आप सभी लोग इस नाम से भली-भांति परिचित होंगे।

क्योंकि Rameshbabu Praggnanandhaa वैश्विक स्तर पर शतरंज के एक बहुत ही जाने-माने खिलाड़ी बन चुके हैं अब ऐसा कोई भी खेल रही है जिसके लिए भारत ने अपना झंडा ना गाढ़ा  हो शतरंज के खिलाड़ी आनंद विश्वनाथन के बाद मात्र 18 वर्ष की उम्र में चैस वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में Rameshbabu Praggnanandhaa ने भाग ले लिया है।

उन्होंने इस मैच की सेमीफाइनल में अमेरिकी ग्रैंड मास्टर फ़ाबियानो कारुआना को हरा दिया है और अबे फाइनल मैचमैग्नस कार्लसन के साथ खेल रहे हैं। परंतु 22 अगस्त 2023 को जो फाइनल मैच हुआ था वह ड्रा हो गया।

क्योंकि वह मैच कोई जीत ही नहीं सका इस कारण परिणाम ना निकल पाया और जब  24 अगस्त 2023 को शतरंज का फाइनल मैच हुआ। तो इसमें प्रज्ञा नंदा को हार का सामना करना पड़ा परंतु फिर भी उन्होंने एक महत्वपूर्ण बनाया और सबसे कम उम्र के fide उपविजेता बन गए। 

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

इस मैच में ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने सबसे कम उम्र में इस मुकाम को हासिल किया है यह भारत के लिए बहुत ही गर्व की बात है। इस मैच से उन्होंने खुद को साबित करते हुए भारत के करोड़ों देशवासियों के दिल को जीत लिया है।

यदि आप इस कम उम्र के बेहतरीन खिलाड़ी के जीवन के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

आज इस लेख में हम Rameshbabu Praggnanandhaa Biography in hindi से जुड़ी सभी जानकारियां विस्तार पूर्वक देंगे तो आइए जानते हैं इनके परिवार के बारे में शिक्षा और जीवन से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां।

Table of Contents

Rameshbabu Praggnanandhaa biography in hindi- रमेशबाबू प्रज्ञानानंदा

नामRameshbabu Praggnanandhaa
जन्म  10 अगस्त 2005
जन्म स्थानचेन्नई, भारत
उम्र16 साल
जातिब्राह्मण
धर्महिंदू
पिता का नामके. रमेश बाबू ( बैंक अधिकारी)
माता का नामनाग लक्ष्मी
  वजन 45 किलोग्राम
प्रसिद्धि शतरंज के बादशाह
लंबाई4 फुट 6 इंच 
बहन का नामवैशाली रमेश बाबू ( शतरंज खिलाड़ी)
नेटवर्क1.5 Million

रमेशबाबू प्रज्ञानान्दा कौन हैं (Rameshbabu Praggnanandhaa Kon hai)

Rameshbabu Praggnanandhaa भारतीय चेस ग्रैंडमास्टर है यह तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में रहते हैं इन्होंने 12 साल 10 महीने की उम्र में 23 जून 2018 को भारतीय चेस ग्रैंडमास्टर बनने का इतिहास बना दिया है वह अपना मार्गदर्शक अपनी बड़ी बहन वैशाली को मानते हैं।

वह खुद भी एक चैस खिलाड़ी हैं उन्हीं के बताए अनुसारप्रज्ञानान्दा  अपने जीवन में आगे बढ़े और इस मुकाम तक पहुंचे।

रमेशबाबू प्रज्ञानान्दा का जन्म (Rameshbabu Praggnanandhaa Birth)

शतरंज के मशहूर खिलाड़ी रमेशबाबू प्रज्ञानान्दा का जन्म तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 10 अगस्त 2005 में हुआ थाइनका पूरा नाम रमेश बाबूप्रज्ञानान्दा  है।

Read Also – Google Mera naam Kya hai

रमेशबाबू प्रज्ञानान्दा का परिवार (Rameshbabu Praggnanandhaa Family)

रमेश बाबू प्रज्ञानान्दा  के पिता का नाम रमेश बाबू है यह एक बैंक अधिकारी हैं इनकी माता का नाम नाग लक्ष्मी है यह एक कुशल ग्रहणी है इनके परिवार में इनकी एक बड़ी बहन है जिसका नाम वैशाली है।

यह भी एक चेस ग्रैंडमास्टर हैं और 2021 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इन्होंने अपनी पहचान बनाएं इसके पहले इन्हें 2018 में भी वुमन chess ग्रैंड मास्टर से सम्मानित किया गया था।

Rameshbabu Praggnanandhaa family

6 साल की उम्र से शतरंज खेलना शुरू किया था

जब बच्चे स्कूल जाकर पढ़ाई के पहले अक्षर सीखते हैं और अपने जीवन की शुरुआत करते हैं उस समय महज 6 साल की उम्र में रमेश बाबू चेस खेलने लगे थे और इस बात की प्रेरणा उन्होंने अपनी बड़ी बहन वैशाली से प्राप्त की थी।

2013 मैं रमेश बाबू ने विश्व युवा चैंपियनशिप अंडा रेट को जीतकर इस प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया था और इसके बाद सफलता की और लगातार बढ़ते रहे और 2015 में उन्होंने विश्व युवा चैंपियनशिप अंडर 10 में भी जीत हासिल की और 10 साल 10 महीने की उम्र में 2016 के अंतरराष्ट्रीय मास्टर का दर्जा इन्होंने प्राप्त कर लिया।

जिसके कारण रमेश बाबू को विश्व के इतिहास में सबसे कम उम्र के अंतरराष्ट्रीय मास्टर बना दिया गया 2023 में मात्र 18 वर्ष की उम्र मेंfide वर्ल्ड कप फाइनल मैच तक पहुंचने अपना महत्वपूर्ण रिकॉर्ड बनाया है। 

हालांकि उन्हें इस मैच मेंमैग्नस कार्लसन के द्वारा हार का सामना करना पड़ा परंतु फिर भी सबसे कम उम्र के विश्व कप  उप विजेता  का नाम हासिल किया।

Read Also – Munshi premchand Biography in hindi

रमेश बाबू प्रज्ञानान्दा बनाम मैग्नस कार्लसन चेस वर्ल्ड कप 2023

 FIDE Chess World Cup 2023 मैं Rameshbabu Praggnanandhaa और मैग्नस कार्लसन के बीच मुकाबला चल रहा था फाइनल के पहले 2  मैच ड्रॉ हो चुके हैं लेकिन 24 अगस्त 2023 को इस मुकाबले का फाइनल आयोजन रहा जिसमें रमेश बाबू प्रज्ञानान्दा को हार का सामना करना पड़ा था। 

परंतु फिर भी प्रज्ञानान्दा  भारत के करोड़ों देशवासियों के दिलों को जीत लिया है क्योंकि उन्होंने इस मैच में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है और अपने देश का नाम गर्व से ऊंचा किया है और देश का नाम रोशन करते हुए।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

वह भारत के सबसे कम उम्र के चेस वर्ल्ड कप के उपविजेता का खिताब जीत चुके हैं और इस मैच में सेमीफाइनल को जीतकर फाइनल में पहुंच कर भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।

Read Also – Tulsidas Biography in hindi

रमेश बाबू प्रज्ञानान्दा को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया (Rameshbabu Praggnanandhaa Arjun Award)

भारत के लिए यह बहुत ही हर्ष का विषय है और आप सभी इस बात को जानकर काफी खुश होंगे कि भारत की राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू द्वारा 2022 में रमेश बाबूप्रज्ञानान्दा  को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है और वह बहुत ही कम उम्र में इस पुरस्कार को प्राप्त करने वाले भारतीय बन चुके हैं।

Read Also – IAS Divya Tanwar Biography In hindi

रमेशबाबू प्रज्ञानानंद के बारे में तथ्य ( Rameshbabu Praggnanandhaa Facts in Hindi)

  • रमेश बाबू ने साल 2013 में विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप में जीत हासिल की थी तब वह मात्र 7 साल के हुए थे और उन्होंने Fide मास्टर का खिताब हासिल किया था।
  • उसके बाद साल 2015 में रमेश बाबू ने दूसरी बार विश्व युवा शतरंज में जीत हासिल की थी
  •  वहीं साल 2018 की बात करें तो रमेश बाबू प्रज्ञानानंद क्लिओन फिशर मेमोरियल जीएम नॉर्म। प्रतियोगिता मैं दूसरा ग्रैंड मास्टर नॉर्म अर्जित किया था।

Read Also – IAS Tanu jain biography in hindi

रमेशबाबू प्रग्गनानंद नेट वर्थ (Rameshbabu Praggnanandhaa Net Worth)

Indian Rupees 8.26 बिलियन 
Total Income1 मिलियन डॉलर

Read Also – pan india meaning In hindi

Rameshbabu Praggnanandhaa Ranking

World ranking29th
International master2016
Fide master2013
Fide Rating2707
grand master2018
  peak rating 2618

Read Also – Anydesk App Kya hai in hindi

FIDE World Cup 2023 Kab hai (शतरंज विश्व कप कब है )

अगर हम बात करें शतरंज विश्वकप 2023 की तो यह विश्वकप प्रगनानंद ने फाबियानो करूआना को 3.5-2.5 से सेमीफाइनल में हराकर फाइनल का स्थान प्राप्त किया था और उनका फाइनल में मुकाबला नंबर वन खिलाड़ी नार्वे के मैगनस कार्लसन से हुआ था।

यदि हम नार्वे के मैग्नस कार्लसन की बात करें तो वह 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन शिव के खिलाड़ी है उन्होंने टाईब्रेकर में रमेशबाबू प्रग्गनानंद को हरा दिया था।

शतरंज का वर्ल्ड कप 2023 हारने के बाद भी रमेश बाबू प्रेमानंद ने एक नया रिकॉर्ड हासिल किया था शतरंज विश्व कप में आज तक सबसे कम उम्र के उप विजेता के रूप में जाने गए थे।

Read Also – Pi Network Kya hai in hindi

रमेशबाबू प्रग्गनानंद सोशल मीडिया अकाउंट (Rameshbabu Praggnanandhaa Social Media Account)

FacebookClick Here 
TwitterClick Here 
InstagramClick Here 

Q. रमेश बाबू प्रज्ञानानंदा कौन हैं?

रमेश बाबू प्रज्ञानानंदा एक भारतीय चैस ग्रैंड मास्टर के साथ विश्व के बड़े खिलाड़ियों में इन्हें  गिना जाता है  यह मात्र 16 वर्ष की आयु में चेस्ट के कई अंतरराष्ट्रीय खिताब को अपने नाम कर चुके हैं इसके लिए इन्हें सबसे कम उम्र के चेस ग्रैंडमास्टर कहा जाता है.

Q. रमेश बाबू प्रज्ञानानंदा कहां के रहने वाले है?

रमेश बाबू प्रज्ञानानंदा चेन्नई, तमिलनाडु, भारत के रहने वाले है.

Q. रमेश बाबू प्रज्ञानानंदा फाइनल में किसे साथ खेल रहे हैं?

रमेश बाबू प्रज्ञानानंदा फाइनल में मैग्नस कार्लसन साथ खेल रहे हैं.

Q. रमेश बाबू प्रज्ञानानंदा ने अपना पहला विश्व खिताब कब जीता था?

रमेश बाबू प्रज्ञानानंदा ने अपना पहला विश्व खिताब 8 साल की उम्र में विश्व युवा चैंपियनशिप अंडर-8 जीता था.

आज आपने सीखा – Rameshbabu Praggnanandhaa

दोस्तों आज के इस लेख में हमने Rameshbabu Praggnanandhaa biography in hindi के जीवन से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से  बताई है उन्हें विश्व में सबसे बड़े शतरंज के खिलाड़ियों में गिना जाता है बचपन से ही  उन्हें शतरंज खेलने का बहुत ज्यादा शौक था.

वह अपने पिता और बहन वैशाली के कारण आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं इतनी कम उम्र में  इतनी बड़ी सफलता प्राप्त करना व्यक्ति के मेहनत और लगन का ही परिणाम है हमने उनके जीवन से जुड़ी सभी जानकारी आज के इस लेख में साझा की है.

आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप खुश होंगे इसी प्रकार और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और ऐसा भी जानकारी आप अपने मित्रों को जरूर शेयर करें धन्यवाद.

Shubman Gill Biography in Hindi – भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल का जीवन परिचय

भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन का जीवन परिचय | Ishan Kishan biography in Hindi

सतीश कौशिक का जीवन परिचय | Satish Kaushik Biography In Hindi

Similar Posts