हार्दिक पांड्या का जीवन परिचय के बारे में रोचक तथ्य जाने | Hardik Pandya Biography in Hindi

Hardik Pandya Biography in Hindi

Hardik Pandya ka jeevan parichay: नमस्कार दोस्तों आज इस लेख में हम आपको क्रिकेट की जगत में उभरते हुए सितारे हार्दिक पांड्या के बारे में बताएंगे हार्दिक पांड्या एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर है। जो भारतीय टीम के लिए ऑल राउंडर प्लेयर है।  इन्होंने बहुत कम समय में ही भारतीय टीम में एक मिसाल कायम की है का पहला इंटरनेशनल मैच 26 जनवरी 2016 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था|

यहां तक पहुंचने के लिए हार्दिक पांड्या ने बहुत ज्यादा मेहनत की है। क्योंकि इतने कम समय में इतनी ऊंचाइयों को छूना इतना आसान नहीं होता उनके अथक प्रयास और अदम्य साहस के कारण वह इस ऊंचाई तक पहुंचे हैं।

जहां पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं है यदि आप हार्दिक पांड्या के जीवन से जुड़ी और बातें जानना चाहते हैं तो इस लेख को अवश्य पढ़ें।

Table of Contents

हार्दिक पंड्या की जीवनी (Hardik Pandya Biography in Hindi)

नामहार्दिक पंड्याय
जन्म11 अक्टूबर 1993
जन्म स्थान  चोरयासी, गुजरात
नागरिकताभारतीय
स्कूल का नामजानकारी नहीं है
कॉलेज का नामजानकारी नहीं है
व्यवसायक्रिकेटर
भाईकुणाल पांड्या
  शौक संगीत सुनना
शैक्षिक योग्यताजानकारी नहीं है
बैटिंग स्टाइलright-handed
बोलिंग स्टाइलराइट आर्म मीडियम फ़ास्ट
जातिब्राह्मण
संपत्ति जानकारी नहीं है 

हार्दिक पांड्या का जन्म एवं परिवार ( Hardik Pandya ki Family)

हार्दिक पांड्या का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को सूरत गुजरात में हुआ था  इन के पिता का नाम हिमांशु पांडे है जो कि एक कार फाइनेंस का बिजनेस करते थे इनकी माता का नाम नालिनी पांडे है। जो कि एक ग्रहणी है इनके बड़े भाई का नाम कुणाल पंड्या है।

hardik pandya ki family
hardik pandya ki family

जो भी एक क्रिकेटर है क्रिकेट में उनका रुझान देखते हुए उनके पिता ने सूरत से बड़ोदरा जाने का सोचा और वह अपना बिजनेस बंद कर बड़ोदरा शिफ्ट हो गए। परिवार की आर्थिक स्थिति ना अच्छी ना होने के कारण वह किराए के मकान में रहने लगे और उन्होंने अपने दोनों बेटों का एडमिशन किरण  मोरे की क्रिकेट एकेडमी में करवा दिया।

नामहार्दिक पांड्या
भाई का नामकुणाल पांड्या
माता का नामनलिनी पांड्यया
पिता का नाम हिमांशु पांड्यया

हार्दिक पांड्या की शिक्षा (Hardik Pandya Education)

हार्दिक पांड्या  पढ़ने में तो इतने अच्छे नहीं थे परंतु उनका क्रिकेट के प्रति  लगाव शुरू से ही रहा है उनके पिताजी ने उनका एडमिशन एमके हाई स्कूल में करवाया था जहां पर  उन्होंने मात्र कक्षा 9वी तक ही पढ़ाई की और उन्होंने अपना पूरा ध्यान क्रिकेट पर ही लगा दिया किरण मोरे इन दोनों भाइयों की क्रिकेट खेलने के तरीके से काफी प्रभावित थे।

उनकी परिवार की आर्थिक स्थिति से भी भलीभांति परिचित थे इसीलिए उन्होंने इन दोनों भाइयों की फीस माफ कर दी जब हार्दिक पंड्या ने जूनियर स्तर की क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया इनके पिता बताते हैं कि जब हार्दिक पांड्या मात्र 18 वर्ष के थे।

तब वह लेग स्पिनर बन चुके थे और बड़ौदा के कोच सनथ कुमार की समझाए इसके बाद उन्होंने तेज गेंदबाजी की तरफ अपना रुझान किया जिससे आगे चलकर सफल हुए। 

हार्दिक पांड्या का घरेलू क्रिकेट जीवन ( Hardik Pandya jeevan parichay)

जूनियर के गेट में हार्दिक पांड्या का अच्छा प्रदर्शन रहा जिसके कारण उनका दिलीप ट्रॉफी में सिलेक्शन हो गया लेकिन अचानक जिस दिन उनका मैच था उसी दिन उनका बेट टूट गया और उनके पास  मैच खेलने के लिए कोई दूसरा बैट भी नहीं था।

तभी भारतीय टीम के क्रिकेटर इरफान खान ने अपना बैट तोहफे में दिया इसके बाद 2013 में हार्दिक पांड्या का सिलेक्शन रणजी ट्रॉफी के लिए हुआ हार्दिक पांड्या ने अपना पहला मैच मुंबई के अगेंस्ट खेलते हुए।

शानदार 55 रनों की पारी खेली 2013-14 में  बड़ौदा को सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी दिलाने में इनकी अहम भूमिका रही फिर जनवरी 2016 में विदर्भ टीम के खिलाफ खेलते हुए इन्होंने 6 छक्के और 6 विकेट लेते हुए नाबाद 86 रनों की पारी खेली और सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी अपनी टीम के नाम की।

हार्दिक पांड्या का आईपीएल में कैरियर (Hardik Pandya IPL Career)

हार्दिक पांड्या 2015 में आईपीएल मुंबई इंडियंस की तरफ से खेले मुंबई इंडियंस ने दस लाख बेस्ट प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया था। हार्दिक पंड्या का रिकी पोंटिंग से अच्छा तालमेल था। और इन से उन्हें काफी उम्मीद थी जिस पर हार्दिक पंड्या खरे उतरेउन्होंने अपनी मेहनत की दर पर इतनी सफलता प्राप्त कर ली कि वह बहुत कम समय में छा गए।

बेहतरीन प्रदर्शन जिससे इन्हें रातों-रात मिली सफलता

2015 के आईपीएल में हार्दिक पंड्या csk के खिलाफ खेलें जिसमें इन्होंने 8 गेंद पर 21 रन बनाए और 3 कैच भी पकड़े इस मैच में मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से जीत मिली और हार्दिक पांड्या मैन ऑफ द मैच चुने गए।

  • इस जीत के बाद हार्दिक पांड्या का हौसला और बढ़ गया और केकेआर के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने 31 गेंदों पर 61 रन बनाए और टीम को अपने बलबूते पर जीत दिलाई और इस मैच में भी  इन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
  • अच्छे प्रदर्शन के कारण हार्दिक पंड्या को एस बैक मिक्सिंग सिक्स अवार्ड भी मिला। 
  • 2016 में हार्दिक पंड्या ने T20 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जिसमें इन्होंने दो महत्वपूर्ण विकेट लिए इसी मैच में इन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में एंट्री दिलाई और हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए खेलना शुरू किया।

वनडे कैरियर (Hardik Pandya T20 Career)

16 अक्टूबर 2016 को हार्दिक पंड्या ने भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जिसमें उन्होंने 32 गेंदों पर 36 रन बनाए थे इसके साथ ही वह है। वनडे डेब्यू प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बने।

इनसे पहले संदीप पाटिल मोहित शर्मा और के एल राहुल प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए भारतीय क्रिकेटर थे 27 जून 2019 को हार्दिक पांड्या ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलकर अपने 50 वनडे मैच पूरे किए।

टेस्ट कैरियर (Hardik Pandya Test Career)

26 जुलाई 2017 को हार्दिक पांड्या  ने गाले में श्रीलंका के खिलाफ खेलकर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था14 अगस्त 2017 को हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेला इस मैच में इन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक बनाया लंच से पहले टेस्ट शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए एक टेस्ट पारी के 1 ओवर में  26 रन बनाकर सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर  ( Hardik Pandya international Cricket Career)

  • 27 जनवरी 2016  मैं जब हार्दिक पांड्या महज 22 साल  के थे तब  वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलकर भारत के लिए अपना T20I डेब्यू किया जिसमें हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट लिए थे।
  • हार्दिक पांड्या ने एक T20 मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला जिसमें उन्होंने 4 विकेट लिए और 30 रन बनाएं। 
  • जून 2022 में आयरलैंड के खिलाफ टी20 मैचों के लिए हार्दिक पांड्या को भारत का कप्तान बनाया गया था। 
  •  जून 2022 में हार्दिक पांड्या T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विकेट लेने वाले पहले भारतीय कप्तान बने थे।

हार्दिक पांड्या की शादी ( Hardik Pandya ki marriage)

Hardik Pandya ki marriage
Hardik Pandya ki marriage

हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक दोनों एक दूसरे को बहुत दिनों से वेट कर रहे थे  तभी हार्दिक में नताशा को दुबई की समुद्र में बीचो-बीच शादी के लिए प्रपोज किया और नताशा ने भी हां कर दी और1 जनवरी 2020 की शुरुआत में ही इन्होंने  शादी कर ली और उनका एक बेटा भी है जिसका नाम अगस्त पंड्या है। 

Q.हार्दिक पांड्या की शादी कब हुई?

 हार्दिक पांड्या की शादी 31 May 2020 को हुई थी

Q. हार्दिक पांड्या की पत्नी किस देश की है?

हार्दिक पांड्या की पत्नी नोवि सैड, सर्बिया  की है

Q. हार्दिक पांड्या का घर कहां है?

हार्दिक पांड्या का घर गुजरात के बड़ौदा शहर में है

Q.  हार्दिक पांड्या का जन्म कब हुआ?

हार्दिक पांड्या का जन्म हुआ था

Q.  हार्दिक पांड्या का बेस्ट स्कोर क्या है?

हार्दिक पांड्या का बेस्ट स्कूल 71- T20, 92-ODI,  108-test

अंतिम शब्दों में

इस लेख में हमने आपको हार्दिक पांड्या के जीवन (Hardik Pandya Biography in Hindi) से जुड़ी सभी बातें बताई हैं किस तरह उन्होंने अपने जीवन में संघर्ष कर इतनी ऊंचाई हासिल की इतने कम समय में इतना बड़ा मुकाम हासिल करना उनके लिए आसान तो नहीं था लेकिन उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से वह कर दिखाया जो करना बहुत मुश्किल था.

आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा Hardik Pandya ka Jeevan parichay दी गई जानकारी से आप खुश होंगे इसी प्रकार और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें और ऐसा भी जानकारी आप अपने परिवार वालों और मित्रों को जरुर शेयर करें धन्यवाद.

अल्बर्ट आइंस्टीन का जीवन परिचय | Albert Einstein Biography In Hindi

नोरा फतेही का जीवन परिचय | Nora Fatehi Biography in Hindi  

अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन परिचय। Atal Bihari Vajpayee Biography in hindi

Similar Posts