Forever Company kya hai In Hindi – Forever कंपनी का राज़ खुला आसानी से पैसे कमाने का तरीका यहाँ देखें

Forever Company kya hai In Hindi

Forever Living Products Company Details In Hindi: नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको Forever Living Products Company kya hai इसके बारे में विस्तार से सभी जानकारी देंगे Forever Company एक International Network Marketing Company है इसको FLP के नाम से भी जाना जाता है। 

FLP अपने प्रोडक्ट को डायरेक्ट सेलिंग करती है और उनके नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़कर काफी लोग अच्छा पैसा कमा रहे हैं। यदि आप भी पैसा कमाना चाहते हैं तो इस कंपनी से जुड़कर पैसा कमा सकते हैं। लेकिन कई लोगों के मन में बहुत सारी आशंका रहती है की किस तरह इस कंपनी में काम करना होगा।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

लेकिन हम आपको इसके बारे में सभी जानकारी बताएंगे नेटवर्क के मार्केटिंग कंपनी वर्तमान समय में बहुत ही तगड़ी लेवल पर चल रही है लेकिन ज्यादातर लोग जल्दी पैसा कमाने के लिए आते हैं। परंतु उनमें से कई ही लोग ऐसा कर पाते हैं क्योंकि ज्यादातर लोग फेल हो जाते हैं और नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी एक दो साल के अंदर भाग ही जाती है।

अगर आप भी जानना चाहते हैं की Forever Company कैसी है हमें इससे जोड़ना चाहिए या नहीं ,यह कंपनी किस प्रकार काम करती है इन सभी के बारे में हम आज आपको विस्तार से बताएंगे। 

तो चलिए बिना किसी देरी के हम आगे Forever Company kya hai In Hindi के बारे में जानते हैं तो इसलिए को अंत तक जरूर पढ़ें।

Forever kya hai in hindi overview

NameForever Living Company
Founded1978
FounderRex Maughan
Revenue400 Crores USD
ProductsAloe Vera & Bee Products
Websitewww.foreverliving.com
Employees4100 (2006)

फॉरएवर कंपनी क्या है (Forever Company kya hai In Hindi)

Forever Living Products एक बहुत बड़ी International network marketing Company है इस कंपनी की स्थापना सन 1978 में Tempe, Arizona, US (United States) में हुई थी और इस कंपनी का हेड क्वार्टर Scottsdale, Arizona, United States में है। 

इसके CEO Rex Maughan है जोआज हमारे बीच में नहीं रहे हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें Rex Maughan अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं उनकी मृत्यु 17 जुलाई 2021 को हुई थी वह एक अच्छे राष्ट्रपति के साथ-साथ सफल बिजनेसमैन भी थे।

Forever Living Company  को इस तरह डिजाइन किया गया जिसे कोई भी अनपढ़ व्यक्ति भी इस कंपनी में कम कर सके क्योंकि आज भी कई देशों में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो कहते हैं कि हम कम पढ़े लिखे हैं तो उन लोगों के लिए यह कंपनी बहुत ज्यादा अच्छी है। 

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

क्योंकि कम पढ़े-लिखे लोग ऐसा मौका ढूंढ रहे हैं कि जिससे वह अच्छा खासा पैसा कमा सकेतो वह अपने घर और परिवार को पैसा कमाने के बाद एक नई दिशा दे सके सके।

तो उन लोगों के लिए यह कंपनी अच्छी है Forever Living Products दुनिया की सबसे बड़ी Aloe Vera की कंपनी है यह कंपनी खुद Aloe Vera और Bee के प्रोडक्ट बनाती है। 

जिसे वह डायरेक्ट सेल करती है इस कंपनी से जुड़कर हम यदि इसके Product को सेल करवाते हैं तो हम अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। 

जब इस कंपनी की शुरुआत हुई थी तो Forever Living Products को पहले की कुछ महीनो में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ता गया और इस कंपनी से लोग जुड़ते गए यह कंपनी सफल कंपनी बन गई। 

हम आपको बता दें कि यह एक बहुत ही भरोसेमंद और शक्तिशाली कंपनी है जो की बहुत तेजी बढ़ रही है आज के समय में यह कंपनी 160 से ज्यादा देशों में अपने Product को सेल करती है। 

Read Also – Google mera naam kya hai

Forever Living Products Details In Hindi

Forever Living Products एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है इस लिए यह अपना प्रोडक्ट बनाने के लिए खुद एलोवेरा और मधुमक्खी का पालन करती है इस कंपनी में जितने भी प्रोडक्ट बनते हैं वह सभी प्रोडक्ट एलोवेरा और हानि के ही रहते हैं। 

Forever Living Products मात्रा Beauty, Health और Beuricean के प्रोडक्ट ही बनती है क्योंकि इस कंपनी में सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट Alero bela Gel  है कंपनी के प्रोडक्ट की Quality बहुत ज्यादा अच्छी रहती है। 

इसलिए यह दूसरे Network Marketing कंपनी के प्रोडक्ट से अपने प्रोडक्ट को कुछ महंगे दाम में Sell करती है। फॉरएवर लिविंग कंपनी कई प्रकार के नेचुरल प्रोडक्ट बनाती है आईए जानते हैंउन सभी प्रोडक्ट के बारे मेंतो इस टेबल को ध्यान पूर्वक पढ़े। 

1Forever Essentials
2Forever Household
3Forever Personal Care
4Forever Targeted Skincare
5Infinite By Forever
6Forever Sonya Daily Skincare
7Forever Nutrition
8Forever Bee
9Forever Weight Management
10Forever Drinks

Forever Living Business Plan In Hindi

आज के समय में Market में कई नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है उसी प्रकार Forever Living Company भी है इस कंपनी के साथ जुड़कर कोई भी व्यक्ति पैसा कमा सकता है जो भी व्यक्ति इस कंपनी के साथ जुड़ता है उसे कंपनी के प्रोडक्ट कम दाम में दिए जाते हैं। 

यदि आप इस कंपनी से जोड़ते हैं तो कुछ दिन बाद 2CC पूरा होने के बाद आपको असिस्टेंट सुपरवाइजर का रैंक मिलता है इसका यह मतलब है कि आपको Forever Living Company का 30000 का प्रोडक्ट खरीदना होगा।  

जिसके बाद आपको असिस्टेंट सुपरवाइजर का रैंक भी दिया जाएगा यदि आप इस तरह कंपनी से ज्यादा प्रोडक्ट खरीदेंगे और अपनी टीम के माध्यम से उसे Sell कर पाएंगे तो आपका रैंक बढ़ता जाएगा।  

आपने देखा होगा अपने शहर में दूसरी नेटवर्क मार्केटिंग के साथ जोड़ने वाले लोग कुछ ना कुछ काम करते हैं उसी प्रकार Forever Living Company से जुड़ने के बाद आपको दो प्रमुख काम करना पड़ता है। 

Read Also – MBA Course Details in Hindi 2023

1. फॉरएवर लिविंग कंपनी प्रोडक्ट खरीदना है

आप यदि कोई व्यक्ति फॉरएवर लिविंग कंपनी के नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ जाते हैं तो उन्हें फॉरएवर लिविंग कंपनी के प्रॉडक्ट खरीदना होता है। इसके बाद आपको Retail करने पर प्रॉफिट मिलता है इस कंपनी में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को कम दाम में प्रोडक्ट देती है।  

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

जिससे आप इन प्रोडक्ट को खरीद कर sell कर सकते हैं और इन सभी प्रोडक्ट को आप मार्केट में अच्छे दाम में दूसरे लोगों को Sell कर आसानी से लाखों रुपए कमा सकते हैं। 

2. फॉरएवर लिविंग कंपनी में दूसरे लोगो को जोड़ना है

आज के समय में किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में जुड़ने के बाद आप दो प्रकार से पैसा कमा सकते हैं या तो आप कंपनी के प्रोडक्ट को खरीद कर दूसरे लोगों को बेचकर पैसा कमा सकते हैं।  

दूसरे लोगों को जोड़कर अपनी टीम बनाकर भी पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आप जब भी अपनी डाउन लाइन में लोगों को जोड़ेंगे तो उन्हें प्रोडक्ट खरीदने के लिए समझना और उन प्रोडक्ट को खरीदने के बाद आपको कंपनी के द्वारा कमीशन दिया जाएगा। 

Read Also – DMLT Course Details in Hindi 2023

Forever Living Income In Hindi

अब हम बात करते हैं Forever Living Company के इनकम प्लेन की तो यह कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूटर को समय-समय पर कई प्रकार के बोनस देती है लेकिन यह किसी भी व्यक्ति को शुरुआत में नहीं मिलता है जिस तरह आपका कंपनी में लेवल बढ़ता जाता है। 

उसी हिसाब के कंपनी के द्वारा आपको बोनस मिलने लगता है इस कंपनी में कौन से लेवल पर कितना बोनस मिलता है उसे पूरा करने के लिए क्या-क्या करना रहता है इन सभी के बारे में हम आपको नीचे जानकारी बताएंगे। 

लेकिन उससे पहले आपको CC के बारे जानना जरूरी है क्योंकि आपको CC के बारे में जानकारी नहीं होगी तो आप Forever Living Income Plan के बारे में अच्छे से समझ नहीं पाएंगे। 

CC क्या है? (CC Kya hai in hindi)

आप जब भी कोई Forever product  खरीदते हैं तब जरूर ध्यान दिया होगा कि उस प्रोडक्ट पर CC का कुछ परसेंट दिया रहता है इस CC का पूरा नाम Company Currency होता है जो की फॉरएवर कंपनी की एक यूनिक मुद्रा कही जाती है। 

एक CC  करीब 15000 के बराबर माना जाता है Forever Living Company में इसका उसे Distributor की इनकम को पता करने के लिए किया जाता है आप इस कंपनी में Distributor के तौर पर कभी कम कर सकते हैं जब आप दो महीने में ₹30000 के प्रोडक्ट खरीदते हैं। 

Read Also – GNM Course Details in Hindi

1. Retail Profit (रिटेल प्रॉफिट)

इस कंपनी में Retail Profit सबसे आसान और पहले नंबर पर आने वाला तरीका है जो भी Distributore इससे जुड़ जाता है उसे लेवल के आधार पर कमीशन दिया जाता है। 

कंपनी के द्वारा अपने प्रोडक्ट को उन्हें डिस्ट्रीब्यूटर प्राइज पर दिया जाता है आपके काम के हिसाब से कमीशन का परसेंट आपका बढ़ता जाता है और कंपनी आपको विभिन्न प्रकार के और भी बोनस देती है। 

# Reference Income (रेफरेंस इनकम)

फॉरएवर लिविंग कंपनी में सबसे हाई लेवल वाले व्यक्ति को Novus Customer रहते हैं इस लेवल पर जो भी व्यक्ति काम करता है उसे कंपनी के प्रोडक्ट में 15% डिस्काउंट मिलता है लेकिन उन्हें Reference Income नहीं दी जाती है। 

यदि कोई भी Novus Customer फॉरएवर लिविंग कंपनी में रेफरेंस इनकम पाना चाहता है तो उसे सबसे पहले असिस्टेंट सुपरवाइजर के लेवल पर पहुंचना होगा। 

जब आप असिस्टेंट सुपरवाइजर लेवल पर पहुंच जाते हैं और आपके डाउन लाइन में कोई A.S बन जाता है, तो आपको उनका Reference Income लगभग ₹6000 मिलता है। 

Read Also – ANM Course details in Hindi 2023

# Tours Plan (टूर्स प्लान)

फॉरएवर लिविंग कंपनी में जो चौथी प्रकार की इनकम दी जाती है वह Tours Plan है लेकिन इस प्लान का फायदा लेने के लिए आपको फॉरएवर कंपनी में मैनेजर लेवल की पोस्ट पर होना अनिवार्य है।  

Tours Plan के द्वारा ही कंपनी के मैनेजर को चुनते हैं इस प्लान के द्वारा आपको दो इंटरनेशनल और एक डॉमेस्टिक टूर मिलता है जिसमें आप दुनिया के किसी भी देश में घूमने जा सकते हैं। 

Read Also – B Love Network Kya Hai

# Chairman Bonus (चेयरमैन बोनस)

वैसे तो दुनिया की सभी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में कई प्रकार के बोनस दिए जाते हैं लेकिन Forever Living Company  का यह सबसे बड़ा इनकम प्लान माना जाता है।  वह इसलिए क्योंकि इसमें कंपनी अपना सालाना टर्नओवर का 3% Chairman Bonus बने डिस्ट्रीब्यूटर को देती है लेकिन योग डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी के द्वारा ही चुना जाता है। 

Read Also – Kheloyar App Se Paise Kaise Kamaye

# Leadership Bonus (लीडरशिप बोनस)

Leadership Bonus के द्वारा फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट कंपनी छठी प्रकार की इनकम प्रदान करती है यदि आपको इस बोनस का फायदा लेना है तो आपको कम से कम Eagle Manager या उससे ऊपर लेवल पर होना जरूरी है। 

तभी जाकर आप Leadership Bonus का फायदा ले सकते हैं लेकिन अन्य बोनस की अपेक्षा इस बोनस में बहुत सारी शर्ते हैं जिन्हें पूरा करने के बाद ही आपको इनकम प्लान मिलेगा। 

Q. Forever Living Company का क्या काम है?

फॉरएवर लिविंग कंपनी के द्वारा एलोवेरा की खेती और मधुमक्खी का पालन किया जाता है और उनके द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट कोसभी देशों में डायरेक्ट सेल किया जाता है.

Q. फॉरएवर कंपनी क्या फ्रॉड है?

बिल्कुल नहीं यह एक स्टैंडर्ड और सर्टिफाइड कंपनी है?

Q.फॉरएवर का बिजनेस प्लान क्या है?

फॉरएवर लिविंग कंपनी एक इंटरनेशनल नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है और इससे जुड़ने के बाद आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.

Q. Forever Company कितने देशों में काम करती है

वर्तमान में फॉरएवर लिविंग कंपनी की बात करें तो यह अभी 160 देश में अपनी सेवा प्रदान कर रही है.

अंतिम शब्दों में – Forever Company hai In Hindi

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Forever kya hai in hindi  के बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताइए यह एक इंटरनेशनल नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो एलोवेरा की खेती और मधुमक्खी का पालन करके खुद के नेचुरल प्रोडक्ट बनाती है और इन सभी प्रोडक्ट को कंपनी के द्वारा डायरेक्ट सेल किया जाता है। 

यदि जो भी व्यक्ति इस कंपनी से जुड़ता है तो वह अपनी टीम के माध्यम से अच्छा खासा पैसा कमा सकता है हमने इस कंपनी से जुड़ी सभी जानकारी आपके लिए साझा की है। 

आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप खुश होंगे इसी प्रकार और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और यह सभी जानकारी आप अपने मित्रों को जरुर शेयर करें धन्यवाद।

TOP +12 फ्री नेट चलाने वाला ऐप Download करे | Free Net Chalane Wala Apps

Blog Kya Hota Hai in hindi – ब्लॉगिंग कैसे करते हैं 

Purana Saman Bechne Wala Apps – पुराना सामान बेचने वाला App कौन सा है

Similar Posts