LIC Q4 Results: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी को हुआ 13428 करोड़ का मुनाफा, जाने कुछ और रोचक बातें

The country's largest insurance company made a profit of 13428 crores

दोस्तों देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC ने मार्च में 13428 करो रुपए का मुनाफा कमाया है। पिछले साल  के हिसाब से देखा जाए तो इस साल लगभग 466%  कंपनी को  मुनाफा हुआ है पिछले साल मात्र 2371.5 करोड़ का ही कंपनी का मुनाफा हुआ था। 

LIC Q4 Results: LIC (Life Insurance Corporation Of india ) ने इस साल मार्च  तिमाही  में 13428 करो रुपए का मुनाफा कमाया है तिमाही आधार पर एलआईसी का मुनाफा करीब 122 परसेंट बड़ा है पिछले साल का मुनाफा देखा जाए तो कंपनी को मात्र 2371.5  करोड़ रुपए का ही कंपनी को मुनाफा हुआ था।

भारतीय जीवन बीमा निगम यानी कि एलआईसी इंश्योरेंस कंपनी ने 17 मई 2022 को शेयर बाजार में एंट्री करने वाली कंपनी थी जिसको लगभग ₹2 lakh  का नुकसान हुआ था। 

एलआईसी इंश्योरेंस कंपनी ने बुधवार 24 मई को अपने 2023 के मार्च तिमाही के नतीजे जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है उन्होंने बताया है कि stand-alone  नेट प्रीमियम इनकम सालाना आधार पर 8.3% गिरकर 1.31 करो रुपए का रहा है।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

एलआईसी कंपनी ने बताया है कि मार्च तिमाही मैं उसका फर्स्ट ईयर प्रीमियम सालाना 12.33% गिरकर 12811 crore रुपए का आ रहा है  हालांकि रिनुअल प्रीमियम 6.8% बनकर 76000 करोड़ रुपए पहुंच गया है।

एलआईसी की शुद्ध कमीशन की बात की जाए तो इस साल मार्च तिमाही में इंश्योरेंस कंपनी को  8428 crore रुपए की आय हुई है।

निवेशकों को भी डिविडेंड देने का फैसला

भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी  एलआईसी ने बाजार बंद होने के बाद अपना तीसरा तिमाही नतीजों का ऐलान किया है कंपनी को इतना ज्यादा मुनाफा होने के कारण वह खुश होकर अपने निवेशकों को डिवैंड देने का ऐलान किया है।

21 मार्च 2023 को खत्म हो रही एलआईसी तिमाही में प्रत्येक ₹10 की फेस वैल्यू पर ₹3 प्रति इक्विटी शेयर डिपेंडेंट देने की सिफारिश कंपनी के द्वारा की है। इससे पहले आपको बता दें कि कंपनी ने 25 अगस्त को 1.50 रुपए अपने निवेशक को डिपेंडेंट देने का ऐलान किया था।

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी ( लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ) के मुनाफे के बारे में सभी जानकारी दी है कंपनी ने अपने निवेशकों को ₹3/शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है जिससे कंपनी के ग्राहक बहुत ज्यादा खुश हो रहे हैं इसी प्रकार और भी बिजनेस, फाइनेंस  से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें फॉलो करें और कमेंट बॉक्स में कमेंट करें.

Meta Layoff : मेटा में जाने वाली है 10000 कर्मचारियों की नौकरी, जाने इस से जुड़ी कई बड़ी खबरे

2000 Note Exchange: 2000 की नोट बदलने के दूसरे दिन भी ग्राहक हुए परेशान, देश के कई  बैंक ब्रांच में कैश की किल्लत

हार्दिक पांड्या का जीवन परिचय के बारे में रोचक तथ्य जाने | Hardik Pandya Biography in Hindi

Similar Posts