डेबिट कार्ड  क्या है,जाने इसके फायदे और नुकसान | What is Debit Card In hindi

What is Debit Card In hindi

Debit Card In hindi : नमस्कार दोस्तों इस लेख में हम आपको Debit Card के बारे में बताने जा रहे हैं आज के समय में दुनिया बहुत तेजी से भाग रही है जहां तेजी से Digital लेनदेन बढ़ते जा रहा है।

Debit Card एक ऐसा वित्तीय साधन है जो वर्तमान समय में हर Bank खाता धारक के पास पाया जाता है। हर कोई चाहता है कि वह किसी भी प्रकार की खरीदी करें डेबिट कार्ड का यूज करें अपने अधिकतर देखा होगा। 

आप किसी भी छोटी सी General Store से सामान खरीद रहे हो या फिर Online किसी भी Website के द्वारा सामान खरीद रहे हो Debit Card की उपस्थिति को बहुत ही सरल और सुविधाजनक बनाती है आप इसके द्वारा ATM से नगद भी निकाल सकते हैं। 

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

आज के समय में लोगों को जानकारी नहीं है की What is Debit Card In hindi, Debit Card kya hota hai, Debit Card advantages And Disadvantages, Debit Card apply kaise kare

सभी के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे यदि आप भी डेबिट कार्ड से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Table of Contents

डेबिट कार्ड क्या होता है (what is debit card)

Debit Card बैंक द्वारा दिया गया एक Plastic का Card होता है जो कि सभी बैंकों द्वारा उसके Customer को दिया जाता है जोकि उसके Bank Account  को सीधे Electronic रूप से भुगतान की अनुमति देता है।

यदि आप किसी Start से सामान खरीद रहे हैं और आपके पास पर करने के लिए गैस नहीं है तब आप इस कार्ड से सीधे भुगतान कर सकते हैं। क्योंकि Debit Card में जोड़े गए Bank Account  से सीधे पैसे काट कर तुरंत भुगतान कर देता है।

दूसरे शब्दों में यदि डेबिट कार्ड को समझें तो हम कह सकते हैं कि डेबिट कार्ड का पैसा व्यक्ति का पैसा होता है। यह Debit की तरह लोन नहीं देता है डेबिट कार्ड का उपयोग AYM में अपनी नगद कैश पहुंचाने के लिए भी किया जा सकता है।

इस कार्ड के द्वारा आपके सृष्टा एटीएम के साथ ही आप मोबाइल के द्वारा पेमेंट Platform जैसे Apple पर Google पर और भी कई दूसरे Money transfer के होते हैं। जिनमें इस Card के द्वारा काम किया जा सकता है डेविड कार्ड को कुछ अन्य नामों से भी जाना जाता है।

जैसे कैश कार्ड बैंक का चेक कर आपको इस बात की जानकारी तो होगी कि डेबिट कार्ड का उपयोग एक देश से जाने के बाद दूसरे देश में भी किया जा सकता है। क्योंकि इसे ग्लोब मैं उपाय के उपयोग द्वारा इसका निर्माण किया जाता है।

डेबिट कार्ड की जारी कर्ताओं की बात करें तो यह मुख्य रूप से डिस्कवर कार्ड, मास्टर कार्ड, वीजा और अमेरिकन एक्सप्रेस आदि जारीकर्ता ओं के रूप में जाने जाते हैं।

इसके अलावा कुछ देशों के पास अपने खुद के विशिष्ट Debit Card हो सकते हैं जो कि उस देश के साथ ही दूसरे देशों में भी अधिक लोकप्रिय होते हैं जिसमें विशिष्ट डेबिट कार्ड जारी करने वालों के कुछ उदाहरण के तौर पर समझे तो भारत में रुपए चीन में यूनियन पर किंगडम में मास्टरों होंगे।

डेबिट कार्ड 16 अंकों का कार्ड होता है और इस में Expiry date Or month के साथ 3 अंकों का ccv नंबर होता है यह आपके खाते में चेक करने के लिए अच्छा उपयुक्त बैलेंस है परंतु आपके खाते नंबर से अलग होता है।

Also Read – Munshi Premchand biography in hindi 

डेबिट कार्ड का इतिहास (History of Debit card)

Debit card का मतलब होता है आपके बैंक अकाउंट से पैसा निकालने वाला कार्ड उदाहरण के तौर पर हम हम समझे तो आपने अपने अकाउंट से किसी भी काम के लिए ₹500 निकाले हैं उसी Entry को हम बैंक की भाषा में डेबिट कह सकते हैं। 

जब हमारे देश में 1980 दशक का अंत हुआ था तब भारत में Debit card शुरू किया गया जब देश की बैंकों ने अपने वित्तीय परिदृश्यप्र में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन खोजा था। 

1987 में एसबीआई बैंक के ने SBI Debit Card लांच किया था। सबसे पहले यह भारत में SBI bank के Debit Card को हराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका दिखाकर देश के पहले डेबिट कार्ड के रूप में चिन्हित करवाया था।

उस समय SBI bank  में अपने खाता धारकों को डेबिट कार्ड के द्वारा एटीएम से पैसा निकालने की और कुछ प्रतिष्ठित संस्थानों से खरीदी करने की सुविधा प्रदान की थी। इस तरह से कहा जा सकता है कि एसबीआई बैंक के डेबिट कार्ड के शुरुआत मैं ही भारत में Debit Card को बड़े स्तर पर अपनाने की नींव रखी है।

इसके कुछ समय बाद अन्य बैंकों ने DD Debit card की सुविधा लेने के लिए प्रयास कर नए कदम उठाया 1990 के दशक में जब भारत में चुंबकीय पट्टी प्रौद्योगिकी को शुरू किया गया।

इसने डेबिट कार्ड की कार्य करने की क्षमता को और अधिक बढ़ा दिया था इसके बाद डेबिट कार्ड को भुगतान के लिए(pos) पॉइंटऑफ सेल टर्मिनलो की सुविधा भी दी गई। जिसमें बड़े बड़े व्यापारियों को व्यापार के लिए डेबिट कार्ड एक अच्छा विकल्प बन चुका है।

इसके कुछ समय बाद 2008 में भारत ने रुपे डेबिट कार्ड लांच किया जिससे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम एनपीसीआई द्वारा अंतर्राष्ट्रीय कार्ड Network के लिए Mastercard और Vija जैसे स्वदेशी विकल्प दिए जा सके इसलिए Lunch  किया गया था।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत के रुपए Debit Card ने भारत की बड़ी आबादी को बहुत ही सस्ती एवं सुरक्षित सेवा देकर भारतीय वित्तीय समावेश को काफी बढ़ावा दिया है।

डेबिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं ? ( Type of Debit Card In Hindi)

भारत में मुख्यतः चार प्रकार के डेबिट कार्ड यूज किए जाते हैं इनकी प्रकारों का वर्णन भुगतान किए जाने वाले नेटवर्क और उनके द्वारा प्रदान करने वाली सेवाओं के आधार पर किया जाता है। इनमें निम्नलिखित डेबिट कार्ड सम्मिलित हैं।

  • Visa Debit Card
  • Master Card
  • RuPay Card
  • Contactless Debit Card
  • Maestro Debit Card

# विजा डेबिट कार्ड (Visa Debit Card)

भारत में उपयोग किए जाने वाले कार्डों में से वीजा कार्ड एक है जिसके द्वारा आप सभी प्रकार के Online और Electronic लेनदेन को पूरी दुनिया में बहुत ही आसानी से कहीं भी कर सकते हैं। इस प्रकार के कार्ड को अंतर्राष्ट्रीय वीजा भुगतान प्रणाली नेटवर्क के द्वारा जाना जाता है।

यह कार्ड बैंकों द्वारा जारी किए जाते हैं इस प्रकार की कार्ड धारकों को पास Overdraft की सुविधा भी मिलती है। ताकि वह अपना लेनदेन सुरक्षित वेरीफाइड वीजा पेमेंट प्लेटफार्म के द्वारा आसानी से कर सकें विजा डेबिट कार्ड विभिन्न प्रकार के होते हैं।

इनमें से कुछ बैंक Visa Classic Debit Card, Visa Platinum Debit Card, Visa Gold Debit Card Visa Debit Card and Visa Infinite Debit Card ज्यादातर उपयोग किए जाते हैं प्रत्येक कार्ड में अपने अनुसार ही अलग-अलग विशेषताएं होती हैं।

# मास्टरकार्ड (Master Card)

मास्टर का प्रयोग सबसे अधिक किया जाता है इस कारण ही सबसे लोकप्रिय डेबिट कार्ड है इस कार्ड को अपनी सर्विस और Exileent Support के लिए विशेष रूप से जाना जाता है 

इसकी भी कुछ प्रकार होते हैं जैसे कि वर्ल्ड डेबिट Mastercard द स्टैंडर्ड डेबिट कार्ड और दाenhanced डेबिट कार्ड आदि है।

# Rupay डेबिट कार्ड (RuPay Card)

Rupay डेबिट कार्ड का निर्माण भारत द्वारा किया गया था और इन्हें भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा घरेलू योजना के द्वारा दिए जाते हैं इस प्रकार के कार्ड का उपयोग केवल भारत में ही किया जाता है। रुपए डेबिट कार्ड का यूज आप कई प्रकार के लंदन में कर सकते हैं आप किसी भी दुकान से खरीदारी या फिर ऑनलाइन भी इसके माध्यम से पेमेंट कर सकते है।

# कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड (Contactless Debit Card)

यह बहुत ही अच्छा और सरल तरीके से यूज  किया जाने वाला डेबिट कार्ड होता है बस आपको ऐसे मशीन पर लहराना होता है और यह आपकी पेमेंट ऑटोमेटिक कर देता है ।इसका अर्थ यह हुआ कि आप बिना मशीन को छुए भी इस कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं इस प्रकार का डेबिट कार्ड कैशलेस लेनदेन का एक बहुत ही अच्छा और तीव्र साधन है

# vija इलेक्ट्रॉनिक डेबिट कार्ड

यह कार्ड डेबिट कार्ड की तरह है बस इसमें इसके खाताधारकों को ओवरड्राफ्ट की सुविधाएं नहीं दी जाती है विजय इलेक्ट्रॉनिक डेबिट कार्ड यह बता देते हैं कि आप और अधिक खर्च ना करें आपके अकाउंट में बस अब इतनी ही राशि बची है।

# मेस्ट्रो डेबिट कार्ड (Maestro Debit Card)

मेस्ट्रो डेबिट कार्ड को बिस्तर पर भी स्वीकार किया जाता है और यह मास्टर कार्ड के समान ही होते हैं। इस कार्ड के उपयोग से आप दुनिया में कहीं भी एटीएम द्वारा कैसे प्राप्त कर सकते हैं। 

इसकी माध्यम से आप ऑनलाइन सामान खरीद कर भी पेमेंट कर सकते हैं यदि कोई अंतरराष्ट्रीय pos आउटलेट पर भी लेनदेन करता है तो उसके लिए भी इस कार्ड से पेमेंट की जा सकती है।

भारत में क्रेडिट कार्ड ऑफर करने वाले टॉप बैंक (Top Banks Offering Debit Cards in India)

1 एसबीआई बैंक

2 HDFC bank 

3 अमेरिकन एक्सप्रेस

4 सिटीबैंक

5 यस बैंक

6 कोटक महिंद्रा बैंक

8 पंजाब नेशनल बैंक

9 ICICI Bank

डेबिट कार्ड कैसे काम करता है (how debit card works)

डेबिट कार्ड आपको बैंक द्वारा दिया जाता है वह rectangular shape मैं होता है जैसे ही आपने अपने डेबिट कार्ड को चालू करते हैं। उसके साथ आपको अपने PIS Number को भी Set करना होता है और इस UPI Number के Use के द्वारा ही आप ATM से पैसा निकाल सकते हैं।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

यदि आप debit card  का यूज करते हैं तब आपको किसी भी प्रकार की Payment नहीं देनी होती है परंतु कभी-कभी ऐसा होता है कि आपको transaction फेस करना होता है। यदि आपने अपने ATM का यूज़ दूसरे बैंक से पैसे निकालने के लिए किया हो।

डेबिट कार्ड बनवाने के लिए कैसे अप्लाई करें (How to apply for making a debit card)

What is Debit Card In hindi

वर्तमान समय में debit card  से लेनदेन की प्रक्रिया काफी बढ़ती जा रही है इसलिए आपको डेबिट कार्ड को बनाने के लिए अलग से किसी भी प्रकार का आवेदन भरने की कोई जरूरत नहीं है।

जब भी आप किसी बड़े बैंक में जाकर अपना Saving Account  खोलने के लिए Form जमा करते हैं तब आप को उसके साथ में ही डेबिट कार्ड दे दिया जाता है।

इस तरह आपको debit card  प्राप्त करने के लिए किसी भी तरह का आवेदन करने की कोई जरूरत नहीं है

यदि आप डेबिट कार्ड बनवाना चाहते हैं तो 2 तारीख के से बनवा सकते हैं।

  • पहला ऑनलाइन 
  • दूसरा ऑफलाइन

आपको सबसे पहले हम बताते हैं कि ऑनलाइन डेबिट कार्ड बनवाने के लिए ऑफ किस तरह से अप्लाई कर सकते हैं।

डेबिट कार्ड ऑनलाइन बनवाने के लिए कैसे अप्लाई करें (How to apply for debit card online)

1. सबसे पहले आपको अपने बैंक बैंक website पर जाना होगा और website पर personal banking /option से डेबिट क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

2. डेबिट कार्ड आपको ऑप्शन चुनने की सुविधा भी देता है आप डेबिट कार्ड का उपयोग किस आधार पर करना चाहते हैं अपनी मर्जी से तय कर सकते हैं।

3. जब आप अपने डॉक्यूमेंट को जमा करते हैं तो मात्र दो-तीन दिन के अंदर ही आपको डेबिट कार्ड बैंक द्वारा दे दिया जाता है।

4. डेबिट कार्ड के साथ ही आपको पी आई एन नंबर भी दिया जाएगा।

5. जब आपके पास कार्ड और पिन कोड आ जाता है फिर आप कभी भी इसका उपयोग कर ले लेन देन कर सकते हैं।

डेबिट कार्ड ऑफलाइन बनवाने के लिए कैसे अप्लाई करें (How to apply for debit card Offline)

  • सबसे पहले अपने बैंक की होम ब्रांच पर जाएं।
  • बैंक में जाकर वहां काम करने वाले कर्मचारियों से डेबिट कार्ड फॉर्म की जानकारी ले या फिर बैंक के           website से डेबिट कार्ड प्राप्त करने वाले application फॉर्म का Print Out ले। 
  • उसके बाद आप इस अप्लाई फॉर्म को ध्यान से भरकर बैंक ब्रांच में काम करने वाले accounting offes को जमा कर ध्यान रहे फॉर्म जमा करने से पहले आप अपने सिग्नेचर जरूर कर दें।
  • इसके बाद डेबिट कार्ड पोस्टमैन के द्वारा सात 8 दिन के अंदर आपके घर पर ही दे दिया जाता है।
  • आपको इस बात पर विशेष ध्यान देना होगा की कई बार आपके एड्रेस पर डेबिट कार्ड नहीं आ पाता है तब आपको डेबिट कार्ड बैंक की होम शाखा से मिल जाएगा। 
  • यदि किसी कारण बस ऐसा आपके साथ होता है तो आपको 2 हफ्ते के बाद डेबिट कार्ड के लिए होम में जाकर जानकारी लेना चाहिए।

Also Read – हरिवंशराय बच्चन का जीवन परिचय,जाने रोचक किस्सों के बारे

डेबिट मीनिंग इन बैंक इन हिंदी (debit meaning in bank in hindi)

कई लोग डेबिट कार्ड का प्रयोग भले ही बरसों से करते आ रहे हैं परंतु फिर भी अभी तक वह डेबिट कार्ड का हिंदी मतलब नहीं जानते तो हम आपको बता दें। कि डेबिट का हिंदी में मतलब निकालना होता है अब अधिकतर लोग इसका उपयोग पैसा निकालने के लिए ही करते हैं इसलिए इसी डेबिट कार्ड कहा जाता है।

डेबिट कार्ड के फायदे क्या है (advantages of debit card)

डेबिट कार्ड अपने user और बहुत सारी सुविधा प्रदान करते हैं जिसके कारण uses को कोई परेशानी ना हो और यह बहुत आसानी से इसका प्रयोग कर सके डेबिट कार्ड के कुछ फायदे निम्न प्रकार के है जिसके बारे में हम आपको नीचे जानकारी देने जा रहे हैं।

बैंक बैलेंस तक तुरंत पहुंच (Instant access to bank balance): यदि आपको पैसे की अचानक जरूरत आ जाती है तब आप डेबिट कार्ड का यूज करके तुरंत पैसे प्राप्त कर सकते हैं।

यदि आप ऑनलाइन फोन पर कर रहे हैं तो इसके द्वारा कैसा आपके बैंक अकाउंट linked खाते से काट लिए जाते हैं इस तरह डेबिट कार्ड आपको बैंक बैलेंस तक पहुंचाने की सुविधा प्रदान करता है।

सुविधा (Facility) : डेबिट कार्ड से मैम मैम को पैक करने का तरीका बहुत ही आसान और सरल है इसका उपयोग हम विभिन्न जगह जैसे  जनरल स्टोर hotel और भी कई बड़े-बड़े  व्यापारिक संस्थानों में व्यक्तिगत रूप से लेनदेन बड़ी ही आसानी से किया जा सकता है। यदि आपके पास केस नहीं है और डेबिट कार्ड रखा है तो उसके द्वारा आप बहुत ही आसानी से खरीदी कर सकते हैं।

वित्तीय प्रबंध (Financial Management): डेबिट कार्ड आपके पैसों का प्रबंध बहुत ही प्रभावी ढंग से करता है यदि आप डेबिट कार्ड का प्रयोग करते हैं तो बहुत ही आसानी से इस बात का पता लगा सकते हैं। कि आपने अभी तक कितने पैसे खर्च किए हैं।

डेबिट कार्ड का प्रयोग करने वाली बैंक अधिकांश लोगों को ऑनलाइन बैंकिंग सेवा एवं मोबाइल ऐप प्रदान करें प्रदान करते हैं जिनके द्वारा आप सही टाइम पर अपने लेनदेन की प्रक्रिया की अनुमति देते हैं साथ ही आपको अपने खर्चे पर भी अपडेट करते रहता है जिससे कि आप अपने बजट पर आसानी से नियंत्रण बना सकें।

सुरक्षा (Security) : कई बार ऐसा देखा होगा कि हमारे पास वॉलेट में अधिक पैसा रखा है और वह खो जाता है या गिर जाता है तब हमारे हाथ से पूरे केस चला जाता है और हमें काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है। 

परंतु यदि आप डेबिट कार्ड की बात करें तो यह केस की अपेक्षा ज्यादा सुरक्षित है क्योंकि यदि आपका डेबिट कार्ड बन जाता है या चोरी हो जाता है। तो आप तुरंत ही बैंक में इसकी सूचना देकर इसे बंद करवा सकते हैं और कई डेबिट कार्ड में पिन या biometric proof की की आवश्यकता होती है जिससे आपका डेबिट कार्ड कोई और यूज नहीं कर सकता है।

एटीएम निकासी (ATM withdrawal): डेबिट कार्ड आपको एटीएम के द्वारा केस निकालने की अनुमति देता है आप 24 घंटे में कभी भी केस निकाल सकते हैं यह सुविधा जब हमारे लिए कामगार साबित होती है। 

जब अचानक से हमारे सामने कोई बड़ी समस्या आकर खड़ी हो जाती है और हमें नगद पैसों की जरूरत होती है तब हम डेबिट कार्ड का प्रयोग कर एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now


स्वीकृति (Acceptance) किसी भी जंगल स्टोरिया व्यापारी संस्थान से और डेबिट कार्ड द्वारा बहुत बड़े पैमाने पर खरीदी कर सकते हैं इसके साथ ही आप घर बैठे ही किराने का सामान बिजली का बिल ticket booking जैसी कई चीजों का भुगतान डेबिट कार्ड द्वारा बहुत ही आसानी से पैक कर सकते हैं।

कोई ऋण संचयन नहीं (no debt accumulation): डेबिट कार्ड के यूजर्स पर आपको किसी भी प्रकार का कोई शुल्क पर नहीं करना होता है यह केवल आपके लिंक बैंक अकाउंट में जो पैसा जमा है उसे आपको आसानी से खर्च करने की सुविधा उपलब्ध कराता है।

डेबिट कार्ड के नुकसान क्या है (Disadvantages of debit card)

डेबिट कार्ड किस तरह फायदे देखे जाते हैं उसी तरह इसमें कुछ नुकसान भी होते हैं तो आइए हम आपको बताते हैं नीचे की किस तरीके डेबिट कार्ड के नुकसान होते हैं।

  • Debit Card के दो आपने कितना पैसा खर्च किया है यह लिमिट आप अपने खाते की शेष राशि के अनुसार चेक कर सकते हैं।
  • डेबिट कार्ड में धोखाधड़ी की Security नहीं है।
  • Debit Card में Overdraft फीस कारण बन सकते हैं।
  • डेबिट कार्ड आपकी क्रेडिट कार्ड के Score का निर्माण नहीं करते हैं। 

डेबिट कार्ड के उपयोग क्या है (what is the use of debit card) 

  • Debit Card के द्वारा कोई भी व्यक्ति दुनिया में कहीं भी रहे वह वहां से बहुत ही आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकता है।
  • Debit Card के द्वारा व्यक्ति घर बैठ कर ही मोबाइल रिचार्ज कर सकता है।
  • Debit Card के उपयोग करके आप टीवी लैपटॉप फ्रिज और कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीद सकते हैं।
  • Debit Card के द्वारा हम घर बैठकर बिजली का बिल जमा कर सकता है
  • यदि आप मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं तो डेबिट कार्ड के द्वारा आसानी से खरीद सकते हैं।
  • यदि कभी अचानक से आपके घर आपातकाल की स्थिति आ जाती है और चिकित्सा कराने के लिए Hospital का बिल पे डेबिट कार्ड द्वारा कर सकते हैं।
  • डेबिट कार्ड के द्वारा Online और Offline शॉपिंग बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। 

Conclusion

दोस्तों आज किस लेख में हमने आपको डेबिट कार्ड क्या होता है (What is Debit Card In hindi) इसके बारे में विस्तार रूप से सभी जानकारी बताइए वर्तमान समय में दुनिया भर में बैंक अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान करने लगी है पहले के समय में ऐसा नहीं होता था इसलिए डेबिट कार्ड की जरूरत लोगों को नहीं रहती थी। 


लेकिन आज के समय डेबिट कार्ड लोगों की पहली जरूरत बन गई है लेकिन आज भी लोगों को जानकारी नहीं है कि डेबिट कार्ड बनाया कैसे जाता है, इसका उपयोग क्या है, और डेबिट कार्ड से हमें क्या-क्या फायदे हो सकते हैं (What is Debit Card In hindi, Debit Card kya hota hai, Debit Card advantages And Disadvantages, Debit Card apply kaise kare) इन सभी विषयों  से जुड़ी सभी जानकारी आज की Article में हमने आप सभी के लिए साझा की है आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से खुशमें धन्यवाद।

थ्रेड्स ऐप को डिलीट कैसे करें | How to Delete Threads app Account Permanently

क्रेडिट कार्ड क्या है,जाने इसके फायदे और नुकसान | What is Credit Card In hindi

Pi Network क्या है, इससे पैसे कैसे कमाए | Pi Network kya hai in Hindi

Similar Posts