टीना डाबी का जीवन परिचय, जाने कैसे बनी कलेक्टर |Tina Dabi Biography in Hindi 

Tina Dabi Biography in Hindi

Tina Dabi ka jeevan parichay: नमस्कार दोस्तों, आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि किसी भी व्यक्ति के जीवन में शिक्षा का होना कितना महत्वपूर्ण होता है शिक्षा ही वह साधन हैं जिसके द्वारा व्यक्ति आसमान ऊंचाइयों तक पहुंच सकता है।

शिक्षा किसी भी व्यक्ति के जीवन का वह है आधार होती है जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि उस व्यक्ति का आने वाला जीवन कैसा रहेगा इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे कड़ी मेहनत और पूरी लगन से पढ़ाई करके अपने भविष्य को उज्जवल बनाया जा सकता है।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

आपको तो पता होगा यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षा है इस परीक्षा में हर साल लाखों की संख्या में फॉर्म भरे जाते हैं परंतु कुछ ही लोग ऐसे होते हैं जो है परीक्षा पास कर पाते हैं।

आज इस लेख में हम आपको 2015 के बैच  की टॉपर रही टीना डाबी के जीवन के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि सोशल मीडिया पर काफी चर्चित रहती हैं। जिन्होंने अपनी मेहनत से पूरे भारत में यूपीएससी परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था यदि आप उनके जीवन के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं। तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Table of Contents

टीना डाबी का जीवन परिचय (|Tina Dabi Biography in Hindi) 

नामटीना डाबी
जन्म9 नवंबर 1993
जन्म स्थानभोपाल मध्य प्रदेश
उम्र30 साल
पोस्ट की जगहराजेश
प्रोफेशनआईएएस अधिकारी
जातिकांबले
धर्महिंदू
शिक्षाराजनीतिक शास्त्र स्नान तक
वर्तमान में पदजैसलमेर  कलेक्टर
  यूपीएससी रैंक1
स्कूल का नामजीसस एंड मैरी कॉन्वेंट स्कूल नई दिल्ली
कॉलेज का नामलेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन नई दिल्ली विश्वविद्यालय
नागरिकताबाहर
राशिसीए
भाषाहिंदी अंग्रेजी
पहली शादी की तारीख7 अप्रैल 2018
दूसरी शादी की तारीख20 अप्रैल 2022

टीना डाबी का जन्म (Tina Dabi Birth)

टीना डाबी का जन्म मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 9 नवंबर 1993 सामान्य हिंदू परिवार में हुआ था। इनकी जन्म से पूरे परिवार में खुशी का माहौल बन गया था इनके माता-पिता भी आईएएस अधिकारी रह चुके हैं।

टीना डाबी का परिवार (Tina Dabi Family)

टीना डाबी के पिता का नाम जसवंत डाबी हैं। जो कि वर्तमान में बीएसएनएल के महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत हैं इनकी माता का नाम हिमानी डाबी है जो कि एक पूर्व भारतीय सेवा अधिकारी IAS अधिकारी रह चुकी हैं  इनकी एक छोटी बहन भी है इसका नाम रिया डाबी है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन की छोटी बहन भी एक आईएएस अधिकारी हैं जो कि वर्तमान में राजस्थान में पदस्थ हैं। इनका परिवार पढ़ा लिखा हुआ और काफी  सुलझा हुआ परिवार है इसमें हर किसी ने अपनी मेहनत से एक नया मुकाम हासिल किया है।

टीना डाबी की शिक्षा (Tina Dabi Education)

टीना डाबी का जन्म तो भोपाल में ही हुआ था परंतु पिताजी के ट्रांसफर के कारण  7 वीं कक्षा की पढ़ाई के बाद भोपाल से दिल्ली जाना पड़ा टीना डाबी बचपन से ही पढ़ने में काफी होशियार और होनहार छात्रा रही हैं। इन्होंने 12वीं क्लास ICSE बोर्ड से पास की थी 12th क्लास में इन्होंने History के साथ साथ पॉलिटिकल साइंस में भी अंक प्राप्त किए थे।

स्कूली शिक्षा पूरी हो जाने के बाद टीना डाबी बीकॉम करना चाहती थी परंतु उनकी मां  की सलाह पर इन्होंने BA करने का मन बनाया और ग्रेजुएशन के लिए बीए राजनीति विज्ञान में एडमिशन ले लिया इन्होंने अपना ग्रेजुएशन लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन नई दिल्ली से किया था।

ग्रेजुएशन के साथ ही उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा की तैयारी भी शुरू कर दी थी और 2015 में इन्होंने यूपीएससी का पेपर दीया और उन्होंने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर ली।

इन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 52.49% के साथ पहले ही प्रयास में पास कर ली थी और अनुसूचित महिला आईएएस अधिकारी का खिताब अपने नाम किया।

टीना डाबी का यूपीएससी के लिए संघर्ष (Tina Dabi UPSC struggle)

टीना डाबी ने अपनी ग्रेजुएशन के साथ साथ यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी थी वह रोज 9 से 12 घंटे तक की पढ़ाई करती थी जब उनकी स्कूली शिक्षा पूरी हुई थी तब वह 18 साल की थी और इन्होंने RAU स्टडी सर्कल नई दिल्ली में एडमिशन ले लिया था।

इन्होंने अपनी तैयारी के लिए एक टाइम टेबल बना रखा था और वह रोज अपने टाइमटेबल को फॉलो करती थी उनका मानना है कि किसी भी परीक्षा में पास होने के लिए एक टाइम टेबल का होना बहुत जरूरी है और बात करें आईएएस और आईपीएस परीक्षा की तो इन परीक्षाओं में बिना टाइम टेबल बनाएं पास नहीं हुआ जा सकता।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

यह अपनी पढ़ाई मैं 3 से 4 घंटे कठिन और बड़े विषयों को देती थी और 2 से 3 घंटे मीडियम और थोड़े छोटे विषयों पर ध्यान देती थी शाम के समय यह पढ़े गए सभी विषयों का रिवीजन करती थी इस समय सारणी के अनुसार इन्होंने पूरे 1 साल तक लगातार मेहनत की जिसका परिणाम उन्हें बहुत अच्छा मिला था।

टीना डाबी को कैसे मिला स्वर्ण पदक (Tina Dabi Gold Medal)

टीना डाबी 2015 की बैच की टॉपर नहीं है लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में 2 साल के  प्रशिक्षण के बाद 29 जून 2018 में इन्हें राष्ट्रपति द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया टीना डाबी की यह दिली इच्छा है कि वह भारत सरकार की कैबिनेट सचिव के रूप में कार्य करें।

टीना डाबी की आईएएस पोस्टिंग (Tina Dabi IAS Posting)

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2015 के बैच की पहली महिला अनुसूचित जनजाति टीना डाबी ने मात्र 21 साल की उम्र में वह मुकाम हासिल कर लिया था जिसके लिए लोग कई सालों तक मेहनत करते हैं जिन्होंने पहले प्रयास में ही सिविल सेवा में टॉप किया था।

प्रशिक्षण पूरा होने के बाद वह महिला सशक्तिकरण के लिए काम करना चाहती थी ताकि महिलाओं को उनके अधिकारों से अवगत करा सके इसके लिए उन्होंने अपना पहला स्थान हरियाणा कैडर दिया था।

परंतु वहां पर पहले से ही दो एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवंटित कर दिया गया था इस कारण इन्होंने राजस्थान को चुना और वर्तमान में  जैसलमेर डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर के रूप में पदस्थ हैं। 

टीना डाबी का वैवाहिक जीवन (Tina Dabi Marriage)

टीना डाबी और अतहर आमिर खान लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकैडमी में ट्रेनिंग के दौरान एक दूसरे से मिले और इन दोनों की दोस्ती हुई दोनों धीरे-धीरे एक दूसरे को डेट करने लगे और  ट्रेनिंग के समय ही यह दोनों रोम नीदरलैंड और पैलेस घूम चुके थे।

इन दोनों ने 20 मार्च 2018 को राजस्थान के जयपुर में कोर्ट मैरिज कर ली थी इन्होंने धार्मिक रीति रिवाज से शादी 7 अप्रैल 2018 को कश्मीर के पहलगाम क्लब से की थी यह कपल काफी सुंदर था। क्योंकि दोनों ही एक दूसरे के लिए परफेक्ट लगते थे।

कुछ दिनों तक तो इन दोनों की भी सब कुछ सही चलता रहा। परंतु इनका वैवाहिक जीवन ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाया और मात्र 2  साल के अंदर ही दोनों की सहमति से तलाक हो गया। वैसे तो टीना डाबी भी काफी खुले विचारों वाली महिला है परंतु पर्सनल कारणों से उन्होंने यह कदम उठाया। 

टीना डाबी और अतहर आमिर खान का तलाक (Tina Dabi divos Athar Aamir Khan)

आईएएस टीना डाबी और आईएस आमिर खान ने जयपुर फैमिली कोर्ट में 2020 मैं तलाक के लिए अर्जी लगा दी थी। परंतु 2021 में उन्हें आपस में सुलह कर तलाक वापस लेने की मंजूरी दे दी गई थी परंतु उन लोगों ने इस सलाह को नहीं माना और एक दूसरे को तलाक देने की मंजूरी ले ली। 

जैसे ही टीना डाबी ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल से अतहर आमिर खान को अनफॉलो कर दिया था और इनके नाम के पीछे खान उपनाम हटा दिया था।तभी से सोशल मीडिया पर इनकी तलाक की अफवाह उड़ने लगी थी और कुछ दिनों बाद यह बात सच भी साबित हो गई।

टीना डाबी की दूसरी शादी (Tina Dabi  second marriage)

Ias Tina dabi Marriage

टीना डाबी फिर से सोशल मीडिया पर बहुत चर्चित है क्योंकि इन्होंने 2013 के बैच के आईएएस अधिकारी प्रदीप  गावडे से 22 अप्रैल 2022 को शादी कर ली है। यह दोनों अपने वैवाहिक जीवन में काफी खुश हैं और इन्होंने अपनी परिवार की रजामंदी से यह शादी की है।

यह कपल सोशल मीडिया पर काफी चर्चित होने के बाद भी  हमेशा एक्टिव रहता है और फोटोस और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। 

प्रदीप गावडे कौन हैं? 

प्रदीप गावडे 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं जिनका जन्म महाराष्ट्र में 9 दिसंबर 1980 को हुआ था यह उम्र में  टीना डाबी से 13 साल बड़े हैं। इन्होंने आईएएस अधिकारी बनने से पहले एमबीबीएस की पढ़ाई भी की है। 

प्रदीप गावडे वर्तमान समय में निर्देशक पुरातत्व के पद पर काम कर रहे हैं उनकी पहली पत्नी के बारे में कोई जानकारी नहीं है परंतु कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से यह पता चला है कि टीना डाबी के साथ शादी से पहले इन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया है। 

जब इन दोनों की सगाई हुई थी तब इन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें उन्होंने लिखा था टुगेदर इज माय

टीना डाबी विवाद (Tina Dabi controversy)

2018 में आईएएस अफसर आमिर खान शादी करके टीना डाबी बहुत चर्चा में रही है इसके बाद इनका नाम कई बार विवादों में जोड़ा गया टीना डाबी पर आरोप लगाया गया। कि सीएए और एनआरसी कि विरोध में इन्होंने फेसबुक पर टिप्पणी की है और यह भी कहा गया कि फेसबुक पर इनकी 100 से ज्यादा नकली अकाउंट है। 

टीना डाबी की मार्कशीट (Tina Dabi Marksheet)

आइए अब हम आपको बताते हैं टीना डाबी की यूपीएससी 2015 की मार्कशीट अंक के बारे में टेबल को ध्यानपूर्वक पढ़ें.

UPSC प्रीलिम्स मार्कशीट 

Paper Marks
पेपर 196.66
पेपर 298.73
कुल195.39

UPSC फाइनल मार्कशीट

निबंध145/250
सामान्य अध्ययन पेपर 1119/250
सामान्य अध्ययन पेपर दो84/250
सामान अध्ययन पेपर 3110/250
सामान्य अध्ययन पेपर 4111/250
सामान्य अध्ययन पेपर कुल424/ 1000
राजनीतिक विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध पेपर 1128/250
वैकल्पिक विषय कॉल नंबर299/ 500
राजनीतिक विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध पेपर दो171/250
साक्षात्कार195/275
लिखित कॉल नंबर868/ 1750
कुल1063 /2025

टीना डाबी पर कार्रवाई की मांग

लालू लाल तेली भीलवाड़ा के भाजपा जिला अध्यक्ष और भाजपा नेताओं ने गृह मंत्री को पत्र लिखकर एसडीएम टीना डाबी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थीऔर  इनके खिलाफ प्रदर्शन भी किया था साथ ही गृहमंत्री के लिए भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने भी ज्ञापन दिया था।

ज्ञापन मैं बताया गया था कि 17 दिसंबर साल 2019 को सीएए और एनआरसी को लेकर फेसबुक पर टीना डाबी ने कुछ विवादित टिप्पणी  की थी जिसके कारण जिला कलेक्टर ने भी गृहमंत्री को ज्ञापन दिया था।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

जब मीडिया ने भाजपा जिला अध्यक्ष  लालू लाल तेली से बात की तो उन्होंने बताया कि एक अधिकारी को सरकार और संविधान के विरुद्ध किसी भी प्रकार की कोई टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है।

इसकी जांच सरकार द्वारा वह मंत्रालय किसी भी ऊंची एजेंसी से करवानी चाहिए इस प्रकार के विवाद को लेकर इन पर कार्रवाई की मांग की गई थी।

टीना डाबी के बारे में कुछ रोचक जानकारियां (Tina Dabi information)

  • टीना डाबी जब स्कूल की पढ़ाई कर रही थी तभी से उन्हें भारतीय संविधान और भारत की राजधानी  से काफी लगाव था।
  • टीना डाबीअपना ग्रेजुएशन बीकॉम से करना चाहती थी परंतु उन्होंने अपनी मां की सलाह पर बीए कर अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया।
  • टीना डाबी अनुसूचित जाति की पहली महिला आईएएस अधिकारी है।
  • प्रशिक्षण खत्म होने के दौरान इन्हें राष्ट्रपति द्वारा स्वर्ण पदक से भी सम्मानित किया गया था।
  • टीना डाबी का सपना मात्र आईएएस अधिकारी बनना नहीं है यह भारत सरकार के कैबिनेट सचिव के रूप में कार्य करना चाहती हैं। 
  • टीना डाबी ने अपने एक इंटरव्यू में यह बात कही थी कि उन्हें लगता ही नहीं था कि वह यह परीक्षा इतनी आसानी से बात कर लेंगे परंतु फिर भी उन्हें कामयाबी मिली।

टीना डाबी की कुल संपत्ति (Tina Dabi Net- worth)

Per month 50000- 95000 thousand
Total income2 crore

टीना डाबी कि सोशल मीडिया अकाउंट (Tina Dabi social media accounts)

Instagram accountsClick here
Twitter AccountsClick here

Q. Tina Dabi की दूसरी शादी किस से हुई है ?

Tina Dabi की दूसरी शादी प्रदीप गावडे से हुई है

Q. टीना डाबी की उम्र क्या है ?

उनकी उम्र 29 वर्ष है, टीना डाबी का जन्म 09 नवम्बर 1993 को हुआ था

Q. टीना डाबी की पोस्टिंग क्या है?

डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट

Q. टीना डाबी के पति का क्या नाम है?

प्रदीप गावडे

अंतिम शब्दों में 

दोस्तों इस लेख में हमने आपको आईएएस टीना डाबी के जीवन परिचय के बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताइए। यदि कोई चाहे तो वह अपने जीवन में कुछ भी हासिल कर सकता है बस उसने अपने जीवन का जो लक्ष्य बनाया है उसे पाने के लिए उसे दिन रात मेहनत करनी होगी भले ही वह लक्ष्य उसके भाग्य में हो या ना हो। 

लेकिन उसे इतनी मेहनत करनी होगी कि प्रकृति खुद ही उस लक्ष्य तक पहुंचाने में उसकी मदद करें टीना डाबी की जीवन परिचय से आप समझ ही गए होंगे।

उन्होंने कितनी मेहनत और  पूरी लगन से पढ़ाई की और एक बार में ही यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में अपना प्रथम स्थान बना लिया यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें। ताकि उन्हें भी टीना डाबी के जीवन परिचय के बारे में जानकारी प्राप्त हो। 

रवींद्र जडेजा का जीवन परिचय,जाने चौकीदार का बेटा कैसे बना क्रिकेटर Ravindra Jadeja Biography in Hindi 

रवि सिहाग का जीवन परिचय, जाने किसान का बेटा कैसे बना कलेक्टर (IAS Ravi Kumar Sihag Biography In Hindi)

आईएएस दिव्या तंवर का जीवन परिचय | IAS Divya Tanwar Biography In Hindi

Similar Posts