15+Tips 1 Lakh इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए 2024 | Instagram Par Follower Kaise Badhaye 

Instagram Par Follower Kaise Badhaye

Instagram Par Real Follower Kaise Badhaye नमस्कार दोस्तों आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप इंस्टाग्राम पर Hundred percent Real Follower कैसे बढ़ा सकते हैं। वर्तमान समय में Google पर आप बहुत से ऐसे Post Search कर सकते हैं जो कि Instagram पर 1 दिन में आपके फॉलोअर्स को 10k आसानी से बना सकते हैं।

इस पोस्टों के माध्यम से मैं आपको फॉलोअर्स बढ़ाने की कुछ टिप्स भी बताते हैं परंतु हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह ट्रिक Fake होती हैं।

इसलिए आज इसलिए हम आपको रियल तरीका बताने जा रहे हैं कि आप इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए वर्तमान समय में ग्राम बहुत ज्यादा यूज किया जा रहा है। 

इसी के माध्यम से कई लोग बड़े-बड़े सेलिब्रिटी बन चुके हैं यदि आप भी इंस्टाग्राम के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं और फेमस होना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने फॉलोअर्स को बढ़ाना होगा।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

आज का हमारा यह लेख उन लोगों के लिए बहुत ही मददगार साबित होगा जो इंस्टाग्राम पर रियल तरीके से फॉलोअर को बढ़ाना चाहते हैं  यदि बात की जाए कि इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर होने चाहिए तो हमारे हिसाब से  आपको कम से कम 1000  फॉलोअर्स तो जरूर बना कर रखना चाहिए।

यदि आपके इतने फॉलोअर्स  बन जाते हैं तो आपकी प्रोफाइल बहुत ही सुंदर और आकर्षक दिखाई देने लगेगी फॉलोअर बढ़ने से आपको एक फायदा यह भी होता है।

इंस्टाग्राम के माध्यम से बहुत सी कंपनियां अपने ब्रांड प्रमोशन के लिए आपसे कांटेक्ट करती है क्योंकि वह अपनी ब्रांड का प्रमोशन इंस्टाग्रामHandle के द्वारा करते हैं।

यदि आप कंपनी के ब्रांड प्रमोशन में उसकी मदद करते हैं तो वह कंपनी आपको कुछ पैसे भी देती है यदि सीधे तौर पर हम आपको कहे तो आप घर बैठकर इंस्टाग्राम के माध्यम से आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

यदि आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर ज्यादा है तो क्योंकि इस डिजिटल दुनिया में हर कोई बहुत आगे निकल रहा है।यदि आप भी इंस्टाग्राम पर पैसा कमाना चाहते हैं और अपने फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।

आज इस लेख में हम आपको (Instagram Par Follower Kaise Badhaye) इन सभी बातों की विस्तार से जानकारी  देंगे इसके लिए आपको हमारे साथ तक बना रहना होगा।

Table of Contents

instagram par follower kaise badhaye – Overview

Name Of Articleinstagram par follower kaise badhaye
Type Of ArticleTECHNOLOGY
Year2024
Detailed InformationPlease Read The Completely
App NameInstagram

Instagram पर Follower कैसे बढ़ाए (Instagram Par Follower Kaise Badhaye )

यदि आप इंस्टाग्राम पर फ्री में रियल तरीके से फॉलोअर को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको आपके इंस्टाग्राम पोस्ट पर फोटो एवं Reals वीडियो पर अधिक Views आने चाहिए।

यह तभी होगा जब आपकी पोस्ट की Quality अच्छी रहेगी और लोगों को आपका अकाउंट पसंद आएगा तब लोग खुद ही आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो करेंगे।

आगे पोस्ट में हम आपको जानकारी देते हैं कि यदि आप फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो इंस्टाग्राम  अकाउंट में कुछ Important setting करनी होगी जिसके बारे में हम आपको नीचे जानकारी दे रहे हैं।

जब भी आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में setting  करेंगे तो इससे आपके द्वारा डाले गए इंस्टाग्राम पर पोस्ट reach  बढ़ जाता है।

इस बात से आप भली-भांति परिचित है कि इंस्टाग्राम पर  जब Reach  बढ़ता है तो फॉलोवर ऑटोमेटिक ही बढ़ने लगते हैं।

Read Also – Munshi Premchand Biography In Hindi  

इन 15 तरीकों से इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स बढ़ाएं | (Instagram Par Follower Kaise Badhaye )

दोस्तों आज के समय Instagram का इस्तेमाल युवाओं सबसे ज्यादा करते हैं तो उनके मन में हमेशा यही ख्याल आता है कि किन Steps को Follow करके हम Instagram के Real Follower बढ़ा सकते हैं। 

यदि अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के Real Follower बढ़ाना चाहते हैं तो इन 15 Secret तरीकों से आसानी से अपने Real Follower बढ़ा सकते हैं आइए जानते हैं इन सभी तरीकों के बारे में जैसे कि – 

Read Also – Facebook blue tick : Facebook का रंग नीला ही क्यों है? लाल-पीला या हरा क्यों नहीं?

# Instagram पर Regular Post अपलोड करें | 

Instagram पर Regular पोस्ट अपलोड करने का मतलब है कि आपको अपने Instagram account पर हर रोज एक नया पोस्ट डालना होगा।

लेकिन अधिकतर ऐसा देखा जाता है  कि Instagram पर शुरुआत में जो लोग अकाउंट बनाते हैं उनके पोस्ट पर अधिक लाइक कमेंट और व्यूज नहीं आते हैं।

जिसके कारण वह कुछ दिनों बाद पोस्ट को डालना छोड़ देते हैं  पिछले कुछ दिनों बाद अधिकतर लोग पोस्ट में अच्छी क्वालिटी और एक निश्चित समय अंतराल को देखे बिना ही पोस्ट अपलोड करते रहते हैं।

इन्हीं गलतियों के कारण कि मैं अपने Followers की संख्या नहीं बढ़ा पाते हैं दोस्तों Instagram हो या कोई अन्य social media platform सभी जगह आपको धीरे-धीरे ही Growth मिल सकती है।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

यदि आपका कोई Post viral हो जाता है तो आपके फॉलोअर्स 1 दिन में भी काफी बढ़ जाते हैं  आपको  धैर्यता के साथ अपने पोस्ट की Quality को बनाए रखते हुए प्रतिदिन एक Post जरूर Upload करना चाहिए। 

यदि हो सके तो आपको प्रतिदिन दो या तीन पोस्ट Instagram पर जरूर अपलोड करें ऐसा करने से आपके अकाउंट की reach बढ़ने लगती है और लोग आपको पसंद करने लगते हैं जिससे कि आपके फॉलोवर्स की संख्या बढ़ जाती है।

Read Also – Safal Bharat 799 Kya hai in hindi | सफल भारत 799 से आसानी से लाखों कमाएं जानिए कैसे

# Instagram Profile को आकर्षक बनाएं | 

Instagram पर कोई भी आपको तभी फॉलो करता है जब आपकी प्रोफाइल काफी आकर्षक होती है और यदि उसे आपकी पोस्ट पसंद आने लगते हैं। तो वह आपको Follow जरूर करेगा आपको अपनी प्रोफाइल को आकर्षक बनाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जिन्हें हम नीचे बताने जा रहे हैं।

Read Also – Blog Kya Hota Hai in hindi – ब्लॉगिंग का राज़ खुला आसानी से कमाएं लाखों में जानिए कैसे करें

# प्रोफाइल फोटो 

Instagram पर यदि आपके नाम के अलावा कोई लोग आपको पहचान सकते हैं तो वह आपकी profile picture है यदि कोई व्यक्ति आपको पहले से पहचानता है। और आपको इंस्टाग्राम पर सर्च करता है। 

तो सर्च करने के बाद आपकी DP के अनुसार वह आपके अकाउंट पर आता है इसलिए आपको इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक अच्छी सी प्रोफाइल पिक्चर लगाना चाहिए।

यदि आप Instagram की माध्यम से अपने बिजनेस को प्रमोशन में लाना चाहते हैं तो आपको प्रोफाइल पिक्चर में अपने बिजनेस कौन logo को लगाना चाहिए।

# Bio

आप सोच रहे होंगे यह Bio क्या होता है परंतु हम आपको बता दें कि Instagram पर जब भी आप अपनी profile picture को लगाते हैं तब आपको यह Option मिलता है।

Instagram में यह ऑप्शन अपनी Users के बारे में उसके प्रोफेशन शौक और आपकी Birthday से संबंधित सभी जानकारियां दे सकता है। अधिकतर ऐसा देखा गया है कि कई लोग इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाते समय Bio ऑप्शन पर क्लिक करना भूल जाते हैं।

लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है आपको अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर bio को जरूर लगाना है इससे आपका प्रोफाइल प्रोफेशन लगने लगता है। यदि आप चाहें तो किसी और यूजर की प्रोफाइल को देखकर Bio के लिए आईडिया बना सकते हैं।

# User name

Instagram पर Account बनाते समय कई लोग ऐसे होते हैं जो यूजरनेम पर ध्यान ही नहीं देते हैं  और अपना यूजरनेम कुछ भी रख लेते हैं। लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि आप इंस्टाग्राम Username को आसानी से बदल भी सकते हैं।

आपको अपने Account का छोटा नाम रखना चाहिए जिससे कि  लोगों को सर्च करने में कोई दिक्कत ना आए और आसानी से आपकी अकाउंट को सर्च कर सके।

यदि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिंक ऐड करना चाहते हैं तो यह फैसिलिटी आपको उपलब्ध होती है आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगभग 5 लिंक ऐड कर सकते हैं। 

यदि सोशल मीडिया की किसी अन्य प्लेटफार्म पर आपका कोई चैनल है या कोई बिजनेस है तो उसकी लिंक आप इस पर बहुत ही आसानी से लगा सकते हैं बहुत से यूजर अपने Instagram पर Referral Affiliate online Course सभी को Add करके पैसे कमाते हैं।

Read Also – Google mera naam kiya hai

# अपने Instagram ID को Professional Account में कन्वर्ट करें |

यदि आप एक इंस्टाग्राम क्रिएटर है जो अपने अकाउंट पर फोटो Reels शेयर करते हैं तो इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए बहुत जरूरी है कि आप अपने अकाउंट को पर्सनल ना रखें क्योंकि अधिकतर ऐसा देखा जाता है कि बहुत से इंस्टाग्राम यूजर पर्सनल अकाउंट का यूज़ करते हैं।

परंतु आपको अपने अकाउंट को पर्सनल नहीं बल्कि प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच करें क्योंकि जब आप पर्सनल अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में जैसे ही स्विच करेंगे कई सारे प्रोफेशनल फीचर एक्टिव हो जाते हैं। 

यह फीचर आपके लिए काफी सहायक होते हैं जो आपके फॉलोवर्स को पहचानने में आपकी मदद करते हैं इन फीचर्स से आपको इस बात की जानकारी मिल जाती है कि आपको फॉलोअर्स को कौन से पोस्ट पसंद आ रहे हैं।

Post Account की Insights को देख सकते हैं इसका मतलब यह है कि आपके द्वारा डाले गए पोस्ट पर कितने views आए हैं  प्रोफाइल के views भी देख सकते हैं।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

इसके साथ ही आप चाहे तो इंस्टाग्राम में अपने पोस्ट के प्रमोशन के लिएAds भी शुरू कर सकते हैं। इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट यदि प्रोफेशनल रहता है तो Sponsor ya concat के लिए ईमेल आईडी या व्हाट्सएप नंबर काAction button भी आसानी से ऐड कर सकते हैं।

# Instagram Account पब्लिक रखें 

वर्तमान समय में कई लोग ऐसे होते हैं जो Instagram पर अपनी Family या रिश्तेदारों को अपना Account दिखाना नहीं चाहते हैं या किसी और वजह से भी वह अपने Account को छुपाना चाहते हैं।

इसलिए वह अपने अकाउंट को Private रखते हैं परंतु यह तरीका बिल्कुल ही गलत है  यदि आपको followers बढ़ाना हैं। तो आपको अपने अकाउंट को पब्लिक रखना। क्योंकि प्राइवेट अकाउंट में आपकी पोस्ट  को केवल आपके फॉलोअर्स के अलावा कोई और नहीं देख सकता है।

जिसे भी उस और Followers की संख्या नहीं बढ़ पाएगी और ना ही आपका post Viral हो पाएगा क्योंकि दूसरे लोग पोस्ट को देगी नहीं पाएंगे।

इसलिए आपको अपने अकाउंट को प्राइवेट नहीं बल्कि पब्लिक रखना होगा जिससे कि आप फॉलोअर्स और viewers की संख्या बढ़ा सकें।

यदि आप Instagram के साथ-साथ Youtube भी चलाते हैं और यूट्यूब पर आपका कोई चैनल भी है जहां  आपके बहुत से सब्सक्राइबर हैं तब आपको अपने यूट्यूब चैनल के About भाग में अपना instagram Account link डालना चाहिए। 

अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से इंस्टाग्राम को भी प्रमोट करना चाहिए अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में इंस्टाग्राम प्रोफाइल का लिंक  डालना होगा इस से आपको यह फायदा होगा कि आप के जितने भी सब्सक्राइबर हैं।

वह आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को भी फॉलो करेंगे और यदि आप दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे टि्वटर Quora, Threads, Facebookका यूज़ करते हैं तो इन सभी पर अपनी Instagram link को जरूर Add करें। 

ताकि इन सभी प्लेटफार्म के लोग इस लिंक के द्वारा आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को देखकर फॉलो कर सके और ऐसे बहुत ही आसानी से रियल फॉलोअर्स की संख्या भी बढ़ने लगेगी।

# सही समय पर Post Upload करें | 

यदि आप सही समय पर Daliy Instagram पर पोस्ट डालते हैं तभी आपके पोस्ट पर views अधिक आएंगे साथ ही फॉलोअर्स और viewers की संख्या भी बढ़ जाएगी। परंतु आपको इस बात का ध्यान रखना है कि एक निश्चित क्रम में ही प्रतिदिन post Upload करें। 

जब आपके Followers Active रहते हैं तब इस समय पर आप पोस्ट अपलोड करेंगे तो Insragram फौरन ही इस पोस्ट को आपके फॉलोअर्स को रिकमेंड करता है। 

उस समय  जो भी  फॉलोअर्स उस reels या post को देखते हैं और उन्हें वह पसंद आ जाता है तो तुरंत ही उस पोस्ट या reels पर लाइक कमेंट के साथ शेयर भी कर सकते हैं। 

इसी माध्यम से इंस्टाग्राम लगातार दूसरे user को भी recommend करता है जिससे आपकी पोस्ट पर भीviews बढ़ने लग जाते हैं और जो भी लोग आपको नहीं जानते वह भी आपकी पोस्ट को लाइक कर आपको फॉलो कर सकते हैं।

# Instagram Post में Caption और # Hashtag का यूज़ करें 

दोस्तों यदि जब भी हम इंस्टाग्राम पर कोई भी पोस्ट को डालते हैं तो उसमें हमें विभिन्न प्रकार के सुविचार दिखाई देते हैं जिसमें हम अपने पोस्ट में Caption भी लिख सकते हैं.

Instagram पर Caption का एक अलग ऑप्शन होता है इसलिए जब भी हम कोई डील या पोस्ट को Upload करें तो हमें Caption जरूर लिखना चाहिए.

जब दी आप इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट अपलोड करेंगे तब उस पोस्ट में आपको Caption को लिखने का भी Option मिलता है। इसलिए जब भी आप कोई reels या पोस्ट photo अपलोड करें तो आपको Caption Option में जरूर लिखना चाहिए।

जिससे लोग आपके पोस्ट को आसानी से समझ सके इसी कैप्शन में आपको # Hashtag लगाने का भी ऑप्शन मिलता है।

यदि आप चाहें तो अपने पोस्ट से रिलेटेड कुछ पॉपुलर# Hashtag को जोड़ सकते हैं उदाहरण के तौर पर यदि हम तो आपका पोस्ट fact कैटेगरी में है तो आप #fact #rochak tathya #amazing fact और सभी# hashtag का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसका फायदा यह होता है कि इंस्टाग्राम पर बहुत से user #hashtag करते हैं तो तो उन लोगों का पोस्ट या reels #hashtag use करने वाले user के home feed पर दिखाई देता है और साथी यह आपके पोस्ट का इंप्रेशन और बीच भी बढ़ाने में काफी मदद करता है जिससे आपके फॉलोवर्स ऑटोमेटिक बढ़ने रखते हैं।

# Instagram Account पर WaterMark जरूर लगाएं 

Water Mark का मतलब होता है कि किसी भी जगह पर इंस्टाग्राम का Username लगाना अक्सर आपने देखा होगा कि जब कोई वीडियो या reelviews और लाइट की संख्या बढ़ जाती है जब भी कोई यूजर उस वीडियो को डाउनलोड करता है।

यह सोशल मीडिया की दूसरे प्लेटफार्म पर तो उसे शेयर करता है तो सबसे पहले आपका यूजरनेम ही सर्च किया जाता है फिर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर आकर और भी पोस्ट और वीडियो देख कर आपको फॉलो कर लेता है।

इसलिए आपको बेहतर क्वालिटी से वीडियो बनानी चाहिए और उसमें Water markका यूज़ करना चाहिए जिससे आप आसानी से अपना यूजरनेम डाल सकें।

Also Read – Sachin Jakhar Physics Wallah biography in hindi

# दूसरों के Instagram Post पर Like कमेंट करें

यदि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको दूसरे लोगों के पोस्ट पर लाइक और कमेंट करना होगा खासकर ऐसे वीडियो और रिल्स को जो कि अधिक वायरल हो रही हो।

उस पोस्ट को देखकर आपके मन में भी ऐसी भावना आनी चाहिए कि आने वाले समय में आप भी उसी की तरह कुछ हटके और नया वीडियो डालेंगे तो आपको उस पोस्ट पर लाइक के साथ अट्रैक्टिव कमेंट भी करना चाहिए जिससे कि लोगों को आपका कमेंट पसंद आए।

क्योंकि वर्तमान समय में लोग पोस्ट देखने के साथ ही कमेंट पर भी ज्यादा ध्यान देते हैं क्योंकि अधिकतर देखा गया है। कि पोस्ट या वीडियो से संबंधित कमेंट के द्वारा भी रियल वायरल हो जाती है।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

यदि लोगों को आपका कमेंट पसंद आ जाता है तो वह आपके कमेंट को भी लाइक कर देते हैं और हो सकता है कि कोई आपकी कमेंट को देखकर आपकी प्रोफाइल को सर्च कर आपको फॉलो कर ले।

# Instagram पर Niche के अनुसार Post Upload करें |

आपने अधिकतर देखा होगा कि इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसे Creator होते हैं जो एक निश्चित Category के आधार पर ही अपने उसको Upload करते हैं इस तरह Niche से हमारा मतलब है कि आप को भी अपने पोस्ट को खास केटेगरी में अपलोड करना होगा।

उदाहरण के लिए motivational ,technology, health, lifting fact, share market, dancing, comedy इन सभी में से किसी एक कैटेगरी के आधार पर ही आपको पोस्ट डालना होगा।

आपको ऐसा बिल्कुल नहीं करना है कि आज आप हेल्थ का वीडियो डालें और कल टेक्नोलॉजी का और इसके बाद शेयर मार्केट ऐसा करने से आपके Followers की संख्या जल्दी नहीं बढ़ पाएगी।

परंतु यदि आप किसी एक कैटेगरी को चुनकर उसपर लगातार Video Upload  करेंगे। तो उस Category में रुचि रखने वाले लोग आपको जरूर फॉलो करेंगे इस  तरीके से आपके फॉलोवर्स की संख्या आसानी से बढ़ने लगेगी।

Read Also – दोनों पैर गवाने के बाद बने IAS, जाने सूरज तिवारी का जीवन परिचय | IAS Suraj Tiwari Biography in hindi

इस बात को तो आप सभी बहुत अच्छे से जानते हैं कि लोग वही पोस्ट देखना पसंद करते हैं जो Trending  में हो इसलिए आपको अपने इंस्टाग्राम Niche पर जो Trading में चल रहा है। उस Post को Upload करना चाहिए।

यदि आपका Post Viral हो जाता है तो आपकी पोस्ट के व्यूज बढ़ने के साथ ही Like Share और Followers भी बढ़ने लगते हैं। अब आपके मन में यही सवाल आ रहा है कि कैसे पता करें कि Trending टॉपिक है क्या तो आपको ज्यादा परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।

इसके लिए आप गूगल Trandind की Help ले सकते हैं या फिर किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर फेसबुक यूट्यूब की भी मदद ले सकते हैं। जैसे ही आपको Trending टॉपिक के बारे में पता चले तुरंत ही आपको उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड करना चाहिए। 

इसके अलावा यदि आप Auto Trend पर reels या वीडियो बनाकर डालते हैं तो आपके Reels या वीडियो के वायरल होने के बाद अधिक Chance बढ़ जाते हैं।

एक बार यदि वीडियो किसी को पसंद आ जाती है और  अपने दोस्तों रिश्तेदारों को या फिर किसी अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करता है तो आपकी Automatic Reel Follower बढ़ने लगते हैं।

# Instagram पर insights मैं अपने Account का Performance Check करें 

जब भी आप Instagram पर कोई नया Account बनाते हैं तो वह Personal अकाउंट होता है लेकिन आपको तो प्रोफेशनल अकाउंट का उपयोग करना चाहिए।

क्योंकि आप एक Creator हैं जो इसके माध्यम से Paise कमाना चाहते हैं इसलिए आपको अपने Account को Profesional Account में Switch करना होगा।

इसके द्वारा आपको Professional Let’s Board Tool मिल जाता है इसके माध्यम से आप बहुत ही आसानी से Instagram पर growth कर सकते हैं यह Tool आपके पोस्ट की Performance की जानकारी देने में भी मदद करता है और साथ ही भविष्य में इस तरह की पोस्ट अपलोड करें।

जिससे कि आपके फॉलोवर्स की संख्या बढ़ जाए। इस बात को भी अपडेट करता रहता है इसलिए आपको instagram पर प्रोफेशनल अकाउंट में Switch करना है।

Read Also – रवि सिहाग का जीवन परिचय, जाने किसान का बेटा कैसे बना कलेक्टर (IAS Ravi Kumar Sihag Biography In Hindi)

# Instagram पर अन्य creature साथ collaboration करें | 

यदि आप इंस्टाग्राम परकिसी दूसरे गुर्जर के साथ कॉल ऑपरेशन करते हैं तब भी आपके  फॉलोअर्स बढ़ सकते हैं अक्सर आपने इंस्टाग्राम पर कई ऐसे पोस्ट या reels देखने को मिलते हैं।

जिसमें 2 creator आपस में एक ही पोस्ट में दिखाई देते हैं इसे ही Call Option कहा जाता है इससे यह फायदा होता है कि आपके Followers के साथ-साथ आपको दूसरे की User भी Follow करेंगे।

जिससे आप दोनों की फॉलोअर्स संख्या बढ़ जाएगी आप Instagrm पर बहुत ही आसानी से किसी के भी साथ paid या Free मैं Call अटेंड कर सकते हैं।

इसके लिए बस आपको Niche से जुड़े creator के Profile में बिजनेस में mail या Contact नंबर के माध्यम से Collab पोस्ट के लिए संपर्क कर सकते हैं।

यदि आपको सहमति मिल जाती है तो Collab Post बना ले इसके बाद जब भी आप अपने Instagram Accounts पर Post को Upload करेंगे तो tag people पर क्लिक करके अपने दूसरे कॉल ऑपरेशन को इनवाइट करें।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

जिससे कि वह आपके द्वारा भेजे गए Invitation को स्वीकार कर ले या फिर यह collab post दोनों की ceater अकाउंट पर तैयार हो जाए जिससे कि दोनों की creature के इंस्टाग्राम अकाउंट दिखने लगेगा। 

इसके द्वारा दोनों ही क्रिएटर के फॉलोअर्स  एक दूसरे को फॉलो करने लगेंगे  इसकी सहायता से आपके रियल फॉलोअर्स ऑटोमेटिक बढ़ने लगेंगे।

Read Also – मुंशी प्रेमचंद का जीवन परिचय | Munshi Premchand biography in hindi 

# Ads के जरिए Post को Promote करें |

यदि आप Instagram पर अपने Followers बढ़ाना चाहते हैं तो यह है Account पर Followers बढ़ाने का Paid तरीका है लेकिन इसके द्वारा आपके Instagram Account पर Real Followers ही बढ़ते हैं।

जैसे ही आप अपने पर्सनल Instagram अकाउंट को professional Instagram अकाउंट में Change करते हैं तो आपको Account Change का Option मिल जाता है। 

यदि आपको ऐसा लगता है कि आप बहुत ही High Quality  के पोस्ट अपलोड करते हैं जो कि लोगों को काफी पसंद आ जाएगा।

परंतु यदि आपकी reach कम है तो आप कुछ पैसे खर्च करके बहुत ही आसानी से अपने पोस्ट को इंस्टाग्राम पर boost कर सकते हैं 

इससे आपको यह फायदा होगा कि इंस्टाग्राम खुद ही आपके पोस्ट की कैटेगरी को टारगेट करते हुए उसके आइडियाज को दिखाएगा जिससे कि लोगों को आपका पोस्ट पसंद आएगा और मैं आपको फॉलो करेंगे इस तरह इस ऐप के जरिए भी आप रियल फॉलोअर्स की संख्या को बढ़ा सकते हैं।

Read Also – तुलसीदास का जीवन परिचय,जाने कैसे बने इतने महान कवि | Tulsidas Biography In Hindi

# अपने Instagram Account के साथ कई प्रयोग करते रहे |

अधिकतर आपने ऐसा सुना होगा कि “रुका हुआ पानी भी गंदा हो जाता है” इसी तरह से आपका Instagram Account है आपको इसके साथ हमेशा कुछ नए-नए Experiment करते रहना चाहिए कहने का मतलब यह है कि आपको हर दिन एक निश्चित क्रम पर Post Upload करना चाहिए।

आपने Follower की संख्या बढ़ाने के लिए कुछ नया नया Trial करते रहना चाहिए और इस बात को गहराई से समझने की कोशिश करना चाहिए कि किस Post से आपके Account पर Followers की संख्या बढ़ रही है। 

अगर आपको इस बात का पता चल जाता है तो Instagram पर Followers बढ़ाने के लिए आपको ऐसे ही Post डालने होंगे इन पोस्टों से ही आपको पहले से बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे।

इस बात का भी पता चल जाएगा कि इस तरह की पोस्ट डाल कर ही आप फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं और यदि आपका कोई पोस्ट वायरल हो गया तो आसानी से आपकी फॉलोअर्स की संख्या बढ़ने लगी।

इंस्टाग्राम पर 2k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए | instagram par 2k follower  kaise badhaye

  • प्रतिदिन पोस्ट करें
  • एक प्रोफेशनल अकाउंट बनाएं
  • प्रतिदिन एक निश्चित समय पर पोस्ट करें
  • पोस्ट करते समय #का उपयोग जरूर करें
  • हमेशा ट्रेडिंग टॉप पर ही कम करें
  • लोगों को फॉलो जरूर करना चाहिए 
  • हमेशा दूसरे के पोस्ट पर लाइक और कमेंट जरुर करें
  • ट्रेंडिंग Reels अपलोड करें
  • लोगों को टैग जरुर करें

इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने के कुछ सरल तरीके | instagram followers badhane ka tarika

दोस्तों अब हम आपको बताएंगे कि आप इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाना चाहते हैं और आपको समझ नहीं आ रहा कि किस Niches में Content Creation शुरू करें तो ऐसी स्थिति में आपको कुछ ऐसे Niches के बारे में बताने जा रहा हूं यदि आप इन Niches काम करेंगे तो जल्दी Grow कर सकते हैं तो चलिए बिना देरी के नीचे दी गई टेबल को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें 

1Dance
2Health
3Fitness
4Motivation
5Make Money
6Fashion
7Cooking
8News Share
9App Review
10Memes

Q. इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?

इंस्टाग्राम पर 10000 फॉलोअर्स बनाना काफी आसान है इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को एक प्रोफेशनल अकाउंट के जैसे बनाना है उसके बाद बायो को भी अट्रैक्टिव लिखना है और प्रतिदिन आपको पोस्ट अपडेट करना रहता है यदि आप पोस्ट के साथ Reels डालेंगे तो आप लगभग 1 महीने में 10000 फॉलो कर सकते हैं

Q. इंस्टाग्राम पर 1k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?

अगर कोई भी व्यक्ति इंस्टाग्राम पर 1000 फॉलोअर्स बढ़ाना चाहता है तो उस व्यक्ति को प्रतिदिन हाई क्वालिटी पोस्ट डालना चाहिए और जो इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग टॉपिक चल रहा है उसी के रिलेटेड पोस्ट डालें आप हेस्टैक का भी उपयोग कर सकते हैं और फॉलोअर बढ़ाने के लिए आप Reels की मदद ले सकते हैं

Q. Instagram Analytics से क्या होता है?

यदि आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो आप Instagram analytics  के बारे में जानकारी होना अति आवश्यक है इसकी मदद से आप इंस्टाग्राम में performance में देख सकते हैं इंस्टाग्राम डिलीटेड इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए बहुत ज्यादा मददगार है.

Q. instagram पर followers बढ़ाने के किस तरह की post डालें?

यदि आप कम समय पर इंस्टाग्राम पर ज्यादा फॉलोअर बढ़ाना चाहते हैं तो आपको प्रतिदिन ट्रेंडिंग टॉपिक से संबंधित पोस्ट डालना चाहिए साथी पोस्ट हाई क्वालिटी का होना चाहिए जिससे आपके फॉलो वर बढ़ने के चांस सबसे ज्यादा बढ़ जाते हैं.

Q. क्या instagram पर followers बढ़ाकर पैसे कमाए जा सकते हैं?

जी जरूर यदि कोई व्यक्ति के इंस्टाग्राम पर ज्यादा फॉलोअर हो जाते हैं तो वह आसानी से पैसा कमा सकता है इसके लिए वह कई कंपनी के Brand Promotion  कर सकता है इसके लिए कंपनी आपके पास खुद ऑफर लिखे आती है.

Conclusion

दोस्तों आज के इस लेख में हमें आपको इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स कैसे बढ़ाते हैं (Instagram Par Follower Kaise Badhaye ) इसके बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताइए यदि आप हमारे द्वारा  बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करते हैं तो आप बहुत ही कम समय पर लाखों फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं हमने आपको विभिन्न प्रकार के तरीकों से इंस्टाग्राम पर फॉलो वर बढ़ाने के बारे में बताया है.

आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप खुश होंगे इसी प्रकार और भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और यह सभी जानकारी अपने मित्रों को इंस्टाग्राम टि्वटर फेसबुक के माध्यम से जरूर शेयर करें धन्यवाद. 

Sachin Jakhar Physics Wallah biography in hindi | सचिन जाखड़ का जीवन परिचय, जाने कैसे बने इतने बड़े गणितज्ञ 

Bank Se Paise Nikalne Ka Form Kaise Bhare | 5 मिनट में किसी भी बैंक से पैसा निकालने का फॉर्म कैसे भरें

Petrol Price Today : देशभर में इन जगहों पर बदले पेट्रोल और डीजल के दाम जाने |

Similar Posts