Blog Kya Hota Hai in hindi – ब्लॉगिंग का राज़ खुला आसानी से कमाएं लाखों में जानिए कैसे करें

Blog Kya Hota Hai in hindi

Blog Kya Hota Hai: नमस्कार दोस्तों आज इस लेख में हम आपको Blog Kya Hota Hai के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। आपने इस शब्द को पहले तो जरुर सुना होगा वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी का दौर है और इस दौर में हर कोई Online माध्यम से पैसा कमाना चाहता है।

इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी एक Website (Blog) बनाना होगा और उसे पर किसी एक विषय को लेकर इंटरनेट पर Article डालना होगा। उसे ही Blog कहते हैं परंतु फिर भी कई लोग ऐसे हैं जिन्हें इसका Meaning पता नहीं होता है।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें आज आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने वाले हैं Blog एक ऐसी Information Website होती है। जिसके माध्यम से Internet में किसी एक विषय के ऊपर जानकारी देकर उसे पब्लिश कर दिया जाता है।

इस प्रकार हमअलग-अलग विषयों की जानकारी के लिए अलग-अलग Blog Post लिखते हैं। इन्हें Web Page  भी कहा जा सकता है एक Blog में हम बहुत से Blog पोस्ट लिख सकते हैं और उसे इंटरनेट पर पब्लिश कर सकते हैं।

तो चलिए जानते हैं इस लेख के माध्यम के माध्यम से की Blog Post क्या होता है। इसे किस तरह पब्लिश किया जाता है और Blog se Kaise Paise kamaye Jate hai ,इन सभी के बारे में आज हम आपको विस्तार से जानकारी देने वाले हैं अतः इस लेख को अंत तक अवश्य पड़े।

Blog क्या होता है (Blog Kya hota hai in hindi)

ब्लॉग लिखना कोई बड़ी बात नहीं होती है एक छोटा बच्चा भी ब्लॉगिंग कर सकता है क्योंकि इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के टेक्निकल नॉलेज की जरूरत नहीं होती है। यदि आप सही तरीके से ब्लागिंग करते हैं तो आराम से घर बैठकर लाखों रुपए महीने के कमा सकते हैं।

यदि इसे और सरल भाषा में समझे तो इसका अर्थ Blog Meaning है अपने विचारों भावनाओं और जो जानकारी है। उसे डिजिटल माध्यम से लिखकर लोगों तक पहुंचाना ही Blog कहलाता है।

जिस तरह एक डायरी में आप अपने विचारों को प्रकट करते हैं इस तरह ब्लॉग में भी आप विषय से संबंधित लिख सकते हैं मुख्य रूप से ब्लॉग दो तरह के लोग बनाते हैं।

  • कई लोग पैसे कमाने के उद्देश्य से ब्लागिंग करते हैं।
  • वहीं कुछ लोग विचारों ,भावनाओं और जीवन के अनुभव को बताने के लिए ब्लॉग बनाते हैं।

आज के समय में इंटरनेट पर न जाने कितने Blog बनाए जा चुके हैं जैसे Spcrunch यह भी एक ब्लॉग है जिसका उद्देश्य आपको Technology औरअन्य विषय के बारे में जानकारी प्रदान करना है।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

ऐसे ही कई लोग भीब्लॉक बनाकर अपने विचारों के माध्यम से इंटरनेट के द्वारा जानकारी दे रहे हैं और वह घर बैठे लाखों रुपए कमा रहे हैं। 

वैसे तो ब्लॉगिंग हर कोई कर सकता है उसके लिए कोई ज्यादा नॉलेज की आवश्यकता नहीं होती है बस आपको कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना चाहिए लेकिन यह बात भी जरूरी है कि आपके अंदर एक ऐसी स्किल होना चाहिए। 

जिससे आप अपने Competitor के Blog से ज्यादा Better Article लिख सकें यदि आप ऐसा करते हैं तो आप अपने ब्लॉक को सफल बना सकते हैं और घर बैठे पैसा कमा सकते हैं।

Read Also – Google mera naam kiya hai

ब्लॉगिंग का इतिहास ( History Of Blogging)

वर्तमान समय में इंटरनेट पर मिलियन Blog उपलब्ध हैअधिकतर ब्लॉग squarespace एवं WordPress, Blogger, tumbler, पर बनाएं गए हैं कई बड़ी-बड़ी कंपनियां है जो ब्लॉगिंग के माध्यम से अपने बिजनेस को काफी बढ़ा रही हैं।

Market में Online माध्यम से पहचान बनाकर लाखों रुपए कमा रही है हमने Blog तो जान लिया परंतु अब हम इसके इतिहास के बारे में जानते हैं कि आखिर इसकी शुरुआत हुई कैसे।

Swarthmore university के विद्यार्थी Justin hall ने1994 में Links.net नाम का एक Blog बनाया इस Blog में उसने अपने विचारों को साझा करते हुए Brief पोस्ट लिखी और उसमें कुछ लिंक भी लगाए। परंतु इसके बाद भी उसके Blog को किसी प्रकार का Invention नहीं मिल पाया और केवल इसे Personal Homepage  की तरह ही माना गया था।

परंतु कुछ दिनों बाद लोगों ने जब इस विद्यार्थी को follow करना शुरू किया और सभी अपने विचारों को Blog के माध्यम से डायरी की तरह है लिखने लगे इसकी लोकप्रियता को देखते हुए। सन 1997 में जॉन बर्गर द्वारा एक वेबसाइट को शुरू किया गया जिसका नाम Robot Wisdom वेबसाइट था उन्होंने इस वेबसाइट को weblog नाम से फेमस किया।

तब से लेकर अभी तक यह एक पर्सनल डायरी के आधार पर ही उपयोग में लाया जा रहा है। इसके माध्यम से लोग अपने विचारों को दूसरे लोगों तक पहुंचाने के लिए इंटरनेट का सहारा लेते हैं और यह Blog के रूप में सामने आया है।

Blog एक Open Dairy की तरह सन 1998 में लॉन्च किया गया प्रत्येक व्यक्ति जो Blog के माध्यम से जुड़ता था उसे एक दूसरे के Blog पर Comment और allow करना होता था।

Peter Merholz ने WeBlog अपने हिसाब से 1999 में इसका नाम बदलकर Blog रख दिया AN Williams और Meg hourihan ने pyra labs मैं ब्लॉगिंग करने के लिए एक Blogger Platform लॉन्च किया जो की Free Online Blog publishing tool है। 

इसकी लोकप्रियता को देखते हुए गूगल ने इसे खरीद लिया है वर्तमान समय में यह बहुत तेजी से Work कर रहा है इसमें लोग अपने विचारों को लिखकर इंटरनेट पर पब्लिक कर देते हैं।

Read Also – Pan india meaning In hindi

भारत में ब्लॉगिंग कब शुरू हुई (India may Blogging kab start Hui)

भारत में ब्लॉगिंग की शुरुआत बहुत पहले से ही हो गई है परंतु 2003 में गूगल ऐडसेंस लॉन्च किया गया और जब इंटरनेट का उपयोग बहुत तेजी से बढ़ने लगा। तब जाकर 2005 के बाद ब्लॉगिंग बहुत ज्यादा पॉपुलर होने लगा और गूगल ऐडसेंस के माध्यम से कई लोग ब्लॉग लिखकर पैसे कमाने लगे।

वैसे Blogs से पैसे कमाने के लिए 10 से ज्यादा तरीके है और आज के समय की बात करें तो इन सभी तरीको से एक ब्लॉगर आज ब्लॉग्गिंग से लाखों रुपए कमा रहे है।

Blogging किसे कहते हैं (Blogging kais kahte Hai)

Blogger वह होता है जो अपने आर्टिकल को निश्चित समय पर मै अपडेट करता है इस प्रक्रिया को ही ब्लॉगिंग कहते हैं।

Read Also – Pi Network kya hai in hindi

Blogger किसे कहा जाता है (What is called blogger)

जब एक व्यक्ति अपने विचारों को Blog के माध्यम से साझा करके सफलता के रास्ते में आगे बढ़ने लगता है उसे ही हम Blogger कहते हैं Blogger वह होता है जो स्वयं के लिए Article लिखना है और उस पर काम करते रहता है।

यदि किसी कारण बस उसकी वेबसाइट पर कोई परेशानी आ जाती है तो वह स्वयं ही उसका निदान निकाल लेता है उसे ही Blogger कहा जाता है।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

दूसरे शब्दों में हम यह भी कह सकते हैं कि Blogger वास्तव में वह व्यक्ति होता है जो स्वयं के Blog का मालिक होता है और अपने काम के द्वारा blog को पॉपुलर बनता है और समय-समय पर नए Blog पोस्ट पर अपने ओपिनियनको लेकर आर्टिकल के माध्यम से साझा करता है। 

Read Also – Kheloyar App Se Paise Kaise Kamaye

प्रोफेशनल ब्लॉगर कौन होता है (Who is a professional blogger)

आजके समय में कई लोग होते हैं जो अपने करियर को इंजीनियर, टीचर, डॉक्टर, आईएएस, आईपीएस के रूप में बनाना चाहते हैं परंतु वर्तमान समय में कहीं ऐसे लोग हैं जिन्होंने अपने करियर को Blogger केरूप में चुन लिया है।

इस क्षेत्र में इतनी मेहनत करते हैं और पैसा कमाते हैं जितना एक सरकारी नौकरी वाला भी नहीं काम पता है वर्तमान समय में भारत में ऐसे कई professional blogger है। जो अपनी Blog के माध्यम से करोड़ों रुपए कमा चुके हैं और अपना एक Side Business खड़ा कर चुके हैं ऐसे Blogger को ही professional blogger कहा जाता है।

Blogging कैसे करी जाती है?

यह एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसमें blogger अपने आर्टिकल को सही तरीके से maintain करके रखता है। और एक निश्चित समय अंतराल के अनुसार Post को Publish करते रहता है अपने आर्टिकल की Themes किस तरह से चुना है। 

उसे किस तरह से डिजाइन करना है आर्टिकल में कोई समस्या आ गई है तो उसे कैसे दूर करें इसके साथ ही Blog पर कैसे ट्रैफिक लाइन ,Affiliate Marketing  कैसे करें इन सभी बातों की जानकारी ही Blogging कहलाती है अब आप समझ गए होंगे कि ब्लॉगिंग कैसे करते हैं।

Read Also – Anydesk App Kya hai Hindi

Blog औऱ Website के क्या अंतर हैं

अब आपके मन में यही सवाल उठ रहा होगा कि Blog और Website में आखिर अंतर क्या है तो हम आपके सवाल का जवाब देने के लिए नीचे कुछ जानकारियां देने जा रहे हैं जिसमें आप कोअंतर स्पष्ट हो जाएगा।

  • Website को किसी Company या कई लोगों का समूह मिलकर चलते है जबकि Blog व्यक्ति स्वयं चला सकता है।
  • Website के माध्यम से किसी भी Product या Service को आसानी से बचा जा सकता है परंतु Blog किसी भी विषय पर जानकारी दे सकता है।
  • वेबसाइट पर हर समय जानकारी देना जरूरी नहीं होता है परंतु Blog पर नए Article लिखना जरूरी होता है।
  • जो आर्टिकल आपने लिखा है उसे Blog पर लोगों के द्वारा कमेंट किए जाते हैं और सवाल पूछे जाते हैं परंतु Website पर ऐसा कुछ भी नहीं होता है।
  • वेबसाइट पर बिजनेस से संबंधित सभी प्रोडक्ट की जानकारियां दी जाती है जबकि Blog के माध्यम से आपको नई-नई जानकारी से Update कराया जाता है।

अब तक आपने Blog के बारे में काफी कुछ सीख लिया होगा, अब जानते हैं अपना Blog कैसे शुरू करें. Blog शुरू करने के लिए आपको निम्न चीजों की जरुरत पड़ती है।

Read Also – IMC Company kya hai in Hindi

ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें (Blogging Kaise karte hai)

ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपको कुछ बातों की जानकारियां होनी चाहिए वैसे तो टेक्निकल ज्ञान की कोई जरूरत नहीं है परंतु कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान आपको होना चाहिए तो आईए जानते हैं कि आप किस तरह से ब्लागिंग शुरू कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट के लिए एक Niche को चुनना होगा और उस पर अपना Blog बनाएं।
  • Niche का मतलब एक Category होता है जैसे की Biography Health, Technology आदि
  • अब आप एक अच्छे से Platform को चुनकर Blogging शुरू कर सकते हैं।
  • WordPress  या Blogger किसी एक के माध्यम से आप ब्लॉगिंग कर सकते हैं।
  • बिना किसी खर्चे के Blog बनाना चाहते हैं तो Blogger पर अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं।
  • यदि आपके पास Onvest करने के लिए कुछ पैसे हैं तो आप Doaminऔर Hosting खरीद कर WordPress में Blog बनाकर भी ब्लॉगिंग को शुरू कर सकते हैं।
  • Blogger.com मैं आप Attractive theme को लगाकर अपने Blog को Customise कर सकते हैं।
  • वर्डप्रेस में ऐसी कई सुविधाएं होती हैं जिनके द्वारा आप अपने ब्लॉग को प्रोपोर्शनल लुक दे सकते हैं।
  • जब आप Blog लिखना शुरू करें उससे पहले WordPress को अच्छे से समझ लें।
  • इसके बाद अपने Article को Publish करें और हर दिन एक निश्चित समय के साथ आर्टिकल को Update करते रहें।
  • अपने आर्टिकल को Rank करने के लिए On Page Seo करें।
  • इतना करते ही आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आने लगेगा और आप इस तरह अपनी वेबसाइट पर गूगल ऐडसेंस ले ले और Sponsorship, affiliate marketing ,Monetize करके पैसा कमा सकते हैं।

Read Also – Atomy Company Details in Hindi

सफल ब्लॉगर कैसे बने (how to become a successful blogger)

आपने इस बात को तो सुना ही होगा कि किसी भी कम को करना आसान नहीं होता है ठीक उसी तरह ब्लॉगिंग करना भी आसान नहीं है। क्योंकि इस क्षेत्र में उतना ही कंपटीशन बढ़ चुका है और कई लोग इसे अपने करियर के रूप में चुन रहे हैं।

ऐसे में आपके सामने यह चुनौती खड़ी हो जाती है कि आप एक सफल ब्लॉगर कैसे बने तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है हम आपको बताएंगे कि आप कैसे सफल ब्लॉगर बन सकते हैं।

सबसे पहले आप इस बात को समझ ले की ब्लॉगिंग की आपको जानकारी अच्छे से होनी चाहिए इसके लिए आपको कम से कम1 साल तक का समय ब्लॉगिंग सीखने के लिए और एक अच्छा ब्लॉगर बनने के लिए देना होगा।

क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि आपको जानकारी नहीं होती है जिसके कारण आप कुछ समय बाद ही इस फील्ड को छोड़ देते है यदि आप इस क्षेत्र में सफल होना चाहते हैं तो आपको अच्छा कंटेंट राइटर बन्ना पड़ेगा। 

यदि आपको पढ़ने का शौक है तोआपके लिए थोड़ी मदद हो जाएगी दूसरों के ब्लॉग्स को पढ़कर आप एक अच्छे कीवर्ड पर कंटेंट लिख सकते हैं। इस तरह आप हमारे वेबसाइट के माध्यम से भी कंटेंट राइटिंग लिखना सीख सकते हैं  और एक सफल ब्लॉगर बन सकते हैं।

Read Also – Google Me Job Kaise Paye

ब्लॉग से पैसे कैसे कमायें (How to earn money from blog)

Blog के माध्यम से आप कई तरह से पैसे कमा सकते हैं जिनमें से कुछ को बताने जा रहे हैं।

  • Affiliate Marketing करके आप ब्लॉग से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
  • अपनी website बनाकर उसे पर Google Adsense लेकर Blog डालकर पैसे कमा सकते हैं।
  • जब आपकी वेबसाइट अच्छी Performance करती है तो आप दूसरी वेबसाइट को Backlink देकर भी पैसे कमा सकते हैं।
  • किसी अन्य Add Network के Ads को लगाकर आप Paise कमा सकते हैं।
  • Sponsorship के द्वारा भी Blog से पैसे कमाए जा सकते हैं।
Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

Blogging के फायदे (Benefits of blogging)

यदि आप आप Blogging के बारे में सोच रहे हैं तो आपको अपनी उम्मीद से ज्यादा पैसा मिलेगा यह एक ऐसा Platform है जिसके माध्यम से आप अपने घर बैठे लाखों रुपए महीने कमा सकते हैं आईए जानते हैं इसके फायदे के बारे में – 

  • इसके माध्यम से आप अपने घर बैठकर आसानी से पैसा कमा सकते हैं।
  • आपको किसी के नीचे काम करने की जरूरत नहीं है आप खुद के मालिक होते हैं।
  • जिस समय पर आप करना चाहते हैं कर सकते हैं किसी की हुकुम की कोई जरूरत नहीं होती है।
  • आपको किसी भी प्रकार के ऑफिस बनाने की जरूरत नहीं होती है आप अपनेघर में भी इस काम को आसानी से कर सकते हैं।
  • ऐसा नहीं है कि आपको एक जगह रहकर ही काम करना है आप दुनिया के किसी भी कोने में जाकरआसानी से कम कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है बस एक डोमेन नेम और वेब होस्टिंग खरीदनी पड़ती हैजो बहुत कम कीमत मेंमिल जाती हैं।
  • Blog के माध्यम से या10 Lakh रुपए महीना कमा सकते हैं।
  • Blogging के माध्यम से आप Popular भी हो सकते हैं क्योंकि कई लोग बहुत ज्यादा पॉपुलर हो चुके हैं।
  • आप अपना Blog लिखकर लोगों की मदद भी कर सकते हैं।
  • यदि आप एक सफल ब्लॉगर बन जाते हैं और किसी कारण बस आप कुछ दिनों तक काम नहीं भी करते तो आपकी कमाई होती रहेगी।

Blog के क्या नुकसान (Disadvantages of blogging)

आप इस बात को तो बहुत अच्छे से जानते हैं कि हर चीज के दो पहलू होते हैं जिस तरह वह हमारे लिए फायदेमंद होती है इस तरह नुकसानदायक भी होती है।

  • इसी प्रकार ब्लॉग की कुछ फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी है कई बार ऐसा होता है कि गूगल ऐडसेंस मिलने में बहुत टाइम लग जाता है।
  • आपको समय-समय पर Blog में Article को Update करना होगा।
  • इसके लिए आपको एक Content Writer की भी जरूरत पड़ेगी।
  • यदि आप स्वयं Content लिखेंगे और वेबसाइट को Manage करेंगे तो कम से कम आपको 10 से 12 घंटे काम करना पड़ेगा।
  • यदि एक बार Website में कॉपीराइट आ जाए तो वेबसाइट डाउन हो जाती है उसके बाद आप किसी भी प्रकार की Income नहीं कर सकते हैं।
  • आपको ऐसा आर्टिकल लिखना होता है जो की Trending में चल रहा होता है।
  • Blogging के लिए सही कीवर्ड लिखना जरूरी होता है।
  • जिस प्रकार से Blog के फायदे देखने के लिए मिलते हैं उसी प्रकार से आपको ब्लॉग के बहुत सारे नुकसान भी देखने के लिए मिल सकते हैं। Blog को गूगल में आने में काफी समय लग जाता है और Blog के लिए कंटेंट राइटर भी रखना होता है क्योंकि समय समय पर ब्लॉग में आर्टिकल अपलोड करने होते हैं। ब्लॉग को सिंगल चलाना बहुत ही मुश्किल होता है क्योंकि आर्टिकल के अलावा ब्लॉग को अपडेट करना भी आवश्यक है।

Blog के प्रकार (Types of blogs) 

दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि Blog Kya Hota Hai है और Blog kaise banaya jata hai है अब हम आपको Types of blogs के बारे में बताने जा रहे हैं कुछ मुख्य Blog इस प्रकार के होते हैं।

# Personal Blog 

Personal Blog वह होता है जिसमें किसी भी प्रकार का एक निश्चित टॉपिक नहीं होता है Blogger अपनी इच्छा अनुसार किसी भी जानकारी के बारे में लिख सकता है। जैसे कि यदि आप एक कंटेंट लिखते हैं तो उसमें कहानी, कविता या दिनचर्या के बारे में भी लिख सकते हैं इस तरह पर्सनल ब्लॉग पैसे कमाने के उद्देश्य से नहीं लिखा जाता है।

# Niche Blog 

इस प्रकार के ब्लॉग में एक निश्चित Topic बना लिया जाता है और हर दिन इसके विषय में जानकारी देनी होती है जैसे कि यदि आप किसी के जीवन से संबंधित बायोग्राफी के बारे में लिखते हैं। तो आपको अपने पूरे ब्लॉग में किसी न किसी की बायोग्राफी के बारे मेंजानकारी देनी होती है इस प्रकार के Blog से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

# Micro Niche Blog  

वर्तमान समय में Micro Niche Blog बहुत तेजी से बढ़ रहा है और सभी बड़े Blogger इसी NICHE पर काम करना पसंद करते हैं और यह एक कैटिगरी के अंतर्गत आता है। जैसे एक आईएएस अधिकारी की बायोग्राफी लिखते हैं तो आपके पूरे कंटेंट में आप केवल आईएएस अधिकारियों की बायोग्राफी लिखेंगे। 

इस प्रकार के ब्लॉग में बायोग्राफी आपकी Micro Niche Blog हो गया or IAS अधिकारी ए कैटिगरी इस तरह माइक्रो नीचे ब्लॉक के अंतर्गत कम कर सकते हैं

Read Also – B Love Network Kya Hai

# group Blog 

group Blog के नाम से ही यह Clear हो जाता है कि इसमें दो व्यक्ति मिलकर आर्टिकल लिखते हैंऔर उसे ब्लॉक पर काम करते हैंइस प्रकार के ब्लॉक को हम group Blog कहते हैं ऐसे Blog से जो भी कमाई होती है उसे सभी व्यक्ति में बराबर बांट दी जाती है। 

# कोपरेट ब्लॉग

यह ब्लॉग किसी कंपनी या ऑर्गेनाइजेशन का होता है जिसमें जो भी आर्टिकल डाले जाते हैं उसमें कंपनी से संबंधित सभी जानकारियां होती है।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

# Vlog 

इस प्रकार के Vlog को video Blog कहते हैं इसमें Vlogger अपने BLOG में वीडियो कंटेंट को डालते हैं और पब्लिश करते हैं। जैसे कि कई लोग वर्तमान समय में यूट्यूब, फेसबुक आदि पर Vlog डालते हैं और इन Vlog के द्वारा लाखों करोड़ों रुपए कमाते हैं।

ब्लॉगिंग के प्लेटफॉर्म (Blogging ke Platform)

वर्तमान समय में Blogging के बहुत सारे प्लेटफार्म उपलब्ध है परंतु कुछ ऐसे मुख्य ब्लॉगिंग के प्लेटफार्म है जिनके बारे में हम आपको नीचे जानकारी देने जा रहे हैं।

# Blogger.com

Blogger.com दुनिया का सबसे ज्यादा प्रसिद्ध Platform यही है जिसमें आप बिना किसी Charge के Blog बना सकते हैं केवल अपनी Gmail ID को signUp करना है और इस पर Blog Login कर सकते हैं यह गूगल के द्वारा ही बन गया है।

Read Also – MBA Course Details in Hindi 2023

# WordPress.org 

WordPress इसमें Blog लिखने के लिए सबसे पहले आपको Hosting और Domain खरीदना होता है यह भी एक काफी अच्छा ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म होता है जिसमें आपको किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं देना होता है और पूरे विश्व में सबसे ज्यादा Blog WordPress पर ही बनाए जाते हैं।

# Tumblr.com 

Tumblr.com इसमें भी आप Free में Blog बना सकते हैं वर्तमान समय में यह सोशल मीडिया पर काफी चर्चा वाला Blogging Platform बन चुका है।

# Medium.com 

Medium.com इस पर अभी ब्लॉगिंग के लिए ज्यादा प्रसिद्ध नहीं मिली है यह धीरे-धीरे Growth कर रहा है और बिना किसी खर्चे के आप इस पर भी Blog बना सकते हैं परंतु वर्तमान समय में इस पर बहुत कम लोगों के ही Blog बने हुए हैं।

Read Also – DMLT Course Details in Hindi 2023

# Joomla.org 

Joomla, e-commerce इस प्लेटफार्म के द्वारा बड़ी-बड़ी कंपनियों जैसे कि Amazon,Flipkart द्वारा वेबसाइट बनाई गई है जिसके माध्यम से वह अपनी वेबसाइट का प्रचार प्रसार करती हैं।

इन सभी Blogging Platform के अलावा और भी कई Platform है जिन पर आप आसानी से ब्लॉक बना सकते हैं और आपको किसी भी प्रकार का कोई चार्ज पर नहीं करना होता है।

आज आपने सीखा –  Blog Kya Hota Hai in hindi

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Blog Kya Hota Hai इसके बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताइएआज के समय में Blogging इतना ज्यादा बढ़ गई है। जिसके कारण लोग घर बैठे लाखों रुपए कमा रहे हैं आज से कुछ साल पहले Blogging के बारे में लोग नहीं जानते थे लेकिन आज Blogging को व्यक्ति कई प्रकार से कर रहा है।

मुझे उम्मीद है की आपको मेरे यह लेख पसंद आया होगा मेरा हमेशा यही उद्देश्य रहता है कि मैं अपने यूजर को एक प्रोफेशनल जानकारी दे सकूं। जिससे उन्हें किसी दूसरी साइट या इंटरनेट पर आर्टिकल देखने की जरूरत ना हो जिससे उनके समय की बचत होगी और एक ही जगह सभी इनफॉरमेशन मिल जाएगी।

आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दिए जानकारी से आप खुश होंगे इसी प्रकार और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें औरयह पोस्ट को फेसबुक ट्विटर और सोशल मीडिया साइट के द्वारा जरूर शेयर करें।

Purana Saman Bechne Wala Apps – पुराना सामान बेचने वाला App कौन सा है

Pizza Order Karne Wala App -TOP 6 Pizza Order करने वाले Apps Download करें

Safal Bharat 799 Kya hai in hindi | Safal Bharat 799 से पैसे कैसे कमाएं 

Similar Posts