ANM Course क्या है,कोर्स के बारे में जानकर हैरान हो जाएंगे | ANM Course details in Hindi 2023

ANM course details in hindi

ANM Course kya hai : नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम आपको ANM Course के बारे में सभी जानकारी विस्तार से बताएंगे हम सभी जानते हैं कि आज के समय में शिक्षा काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हो गई है। बिना शिक्षा के हम किसी भी क्षेत्र में तरक्की नहीं कर सकते हैं इसी के कारण आज पूरे भारत में सरकार के द्वारा शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है।

वैसे तो आज हर क्षेत्र में  युवा अपना एक अच्छा करियर बना सकता है लेकिन वर्तमान समय में चिकित्सा के क्षेत्र में युवाओं की रुचि काफी बढ़ रही है आज शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के अलग-अलग तरह के कोर्स मौजूद है।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

इन कोर्स को करने के बाद आपके पास कई प्रकार की नौकरी करने के मौके रहते हैं लेकिन अगर आप भी Nursing कोर्स करके एक शानदार कैरियर बनाना चाहते है। तो आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि Anm Course करने के बाद आप एक सहायक Nurse बन सकते हैं आइए जानते हैं ANM Course kya hai से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें तो हमारे इस लेख को अंतत जरूर पढ़ें।

एएनएम कोर्स फुल फॉर्म (ANM Course full form in Hindi)

अगर आप भी एएनएम कोर्स फुल फॉर्म के बारे जानना चाहते हैं तो हमारे द्वारा इस Table मैं एएनएम कोर्स के बारे में बताया है वैसे तो इस कोर्स को 12वीं के बाद किया जाता है क्योंकि यह कोर्स चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़ा हुआ है इसे करने के बाद आप सहायक नर्स के रूप में अपना करियर बना सकते हैं। 

ANM Course full form in Hindiसहायक नर्स प्रसूति विद्या कोर्स
ANM Course full form in EnglishAuxiliary Nurse Midwifery

ANM कोर्स क्या है? (ANM Course kya hai)

ANM course चिकित्सा से जुड़ा एक डिप्लोमा कोर्स है जिसे 12वीं कक्षा के बाद किया जाता है यह course 2 साल का होता है उसके बादआपको 6 महीने की इंटरशिप को भी पूरा करना होता है यह कोर्स Nursing के क्षेत्र से जुड़ा हुआ। एक बहुत ही अच्छा कोर्स है। 

इस कोर्स में विद्यार्थियों को सहायक नर्स के कार्यों के बारे में सिखाया जाता है इस कोर्स को करने के बाद सहायक नर्स की नौकरी मिलने का बहुत ज्यादा मौका मिलता है इस कोर्स को वही विद्यार्थी कर सकते हैं। जिन्होंने साइंस से 12वीं कक्षा पास करी हो।

आप सभी को एक महत्वपूर्ण बात बता दूं कि ANM course को सिर्फ महिलाएं ही कर सकती है कहने का मतलब यह है कि पुरुष के लिए है यह कोर्स नहीं होता है अगर युवा भी नर्सिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। तो उनके लिए GNM Course है जो की युवाओं के लिए एक बहुत शानदार विकल्प है इस कोर्स महिलाएं और पुरुष दोनों कर सकते हैं। 

ANM Course के लिए योग्यता (Anm Course ke liye Qualification 2023) 

ANM Course Nursing और मेडिकल से जुड़ा एक अच्छा कोर्स हैआप सभी जानते हैं इस कोर्स को सिर्फ महिलाएं ही कर सकती है यह पुरुष के लिए एलिजिबल नहीं होता है। इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी को 12वीं की कक्षा में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में पास होना अनिवार्य रहता है आइए जानते हैं इस कोर्स को करने के लिए क्या-क्या योग्यता की जरूरत रहती है।

  • कोई भी विद्यार्थी स्कूल को बारहवीं कक्षा के बाद कर सकता है। 
  • एएनएम कोर्स हिंदी और इंग्लिश दोनों विषय में होता है लेकिन कई कॉलेज मात्र इंग्लिश विषय में ही इस कोर्स को करवाते हैं।
  • एएनएम कोर्स को सिर्फ महिलाएं कर सकती है।
  • इस कोर्स के लिए  उम्मीदवार के पास 12वीं कक्षा में साइंस का विषय होना अनिवार्य रहता है।
  • इस कोर्स के लिए विद्यार्थी के पास 12वीं कक्षा में कम से कम 60% मार्क्स होना अनिवार्य रहता है।
  • इस कोर्स को वही महिलाएं कर सकती है जिनकी उम्र 17 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक के बीच में हो
  • इस कोर्स में उम्मीदवार का सिलेक्शन  मेरिट लिस्ट के द्वारा किया जाता है।

ANM कोर्स कितने साल का होता है? (ANM Course Duration in Hindi) 

एएनएम कोर्स 2 साल का डिप्लोमा कोर्स है जिसमें चिकित्सा से जुड़े सभी विषय के बारे में विद्यार्थियों को पढ़ाया जाता है इस कोर्स को 2 साल के अंदर ही पूरा किया जाता है जिसके लिए शुरू के 18 महीनों में विद्यार्थियों को प्रेक्टिकल और थ्योरी के माध्यम से सहायक नर्स की शिक्षा प्रदान की जाती है।

जबकि अंतिम 6महीनों में कालेज के द्वारा किसी भी हॉस्पिटल में 6 महीने की इंटरशिप करवाई जाती है आपको बता दूं कि इस कोर्स को 12वीं के बाद किया जाता है लेकिन कई बड़े सरकारी और प्राइवेट कॉलेज खुद का एंट्रेंस एग्जाम लेते हैं। 

इसी के कारण कई विद्यार्थी 12वीं से पहले ANM course में एडमिशन लेने के लिए पाठ्यक्रम को पढ़ लेते हैं इस तैयारी के करने के बाद विद्यार्थियों को एक अच्छा कॉलेज मिल जाता है। 

Top College for ANM Course in India 

1राजीव गाँधी पैरामेडिकल कॉलेज, दिल्ली
2साईं इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग, देहरादून
3असम डाउन टाउन यूनिवर्सिटी
4तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय
5आईआईएमटी, मेरठ
6श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय,
7इंदिरा गांधी स्कूल और नर्सिंग कॉलेज

ANM के बाद नौकरी (Jobs after ANM Course in Hindi)


1
नर्सिंग होम
2क्लीनिक
3ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र
4एजुकेशनल इंस्टीट्यूट
5मेडिकल कॉलेज
6सरकारी हॉस्पिटल
7प्राइवेट हॉस्पिटल
8ट्रामा सेंटर
9हेल्थ केयर सेंटर
10गैर सरकारी संगठन

एएनएम कोर्स फीस कितनी होती है | ANM Course Fees Details in Hindi 

जो भी महिला विद्यार्थी एएनएम कोर्स को करना चाहती है। तो उनको बता दें की सरकारी कॉलेज मैं प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले बहुत कम फीस लगती है। लेकिन आज के समय में किसी भी कोर्स को करने के लिए किस देने की जरूरत तो पड़ती है।

लेकिन सरकार के द्वारा सभी वर्गों  की महिला विद्यार्थियों के लिए कॉलेज की फीस में छूट जाती है। जैसे कि आरक्षित वर्ग की महिला विद्यार्थियों के लिए सरकारी कॉलेज में फीस नहीं लगती है। वही सामान्य वर्ग की महिला विद्यार्थी की बात की जाए तो उन्हें प्राइवेट कॉलेज की तुलना में कम ही देना रहता है।

लेकिन ANM Course सरकारी और प्राइवेट दोनों में महिला विद्यार्थी कर सकते हैं। लेकिन सरकारी कॉलेज में प्रवेश के लिए एक एंट्रेंस एग्जाम देना रहता है। जिसको पास करने के बाद आपको सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है वहीं प्राइवेट कॉलेज में डायरेक्ट फीस देकर आप एडमिशन ले सकते हैं।

सामान्य वर्ग की महिला विद्यार्थियों के लिए लगभग ₹20000 के आसपास की फीस सरकारी कॉलेज में लगती है वही प्राइवेट कॉलेज की बात की जाए तो लगभग 60000 से 100000 के बीच पहुंच जाती है।

आइए जानते हैं देश के कई प्रसिद्ध ANM कोर्स करवाने कॉलेज के बारे में इस लिस्ट में हमने सभी कॉलेज की फीस के बारे में जानकारी दी है। 

1₹ 258,000Shri Guru Ram Rai University Dehradun
2₹ 154,000IIMT University Meerut
3₹ 300,000Assam University Guwahati
4₹ 140,000Noida International University
5₹ 90,000Lord Krishna College of Nursing datiya
6₹ 150,000Rama University Kanpur
7₹ 100,000RIMT University Govindgarh
8₹ 195,000SCPM College of Nursing and paramedical science
9₹ 145,000Era University Lucknow

एएनएम में कौन-कौन से विषय होते हैं (ANM Course Syllabus in Hindi) 

अगर आप भी एएनएम कोर्स में रुचि रखते हैं और आप सोच रहे हैं कि इस कोर्स को करने के लिए क्या-क्या विषय  पढ़ाए जाते हैं उन सभी के बारे में हम आपको नीचे दी हुई टेबल में बताएंगे जिसे पढ़कर आप ANM Course Syllabus के विषय के बारे में जान पाएंगे।

फर्स्ट ईयर सिलेबस (ANM Course Syllabus 1st year )

1Child Health Nursing
2Health Promotion
3Primary Health Care Nursing
4Community Health Nursing

सेकंड ईयर सिलेबस ( ANM Course Syllabus 2nd year)

1Midwifery
2Health Center Management

एएनएम की सैलरी कितनी होती है (ANM Nursing Salary)

आप सभी जानते हैं कि यह एक बहुत ही अहम जानकारी है की एएनएम कोर्स एक बहुत अच्छा कोर्स है लेकिन इस कोर्स के करने के बाद हम कितना पैसा कमा सकते हैं आज के समय में यह बात सभी के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है।

वैसे तो चिकित्सा के क्षेत्र में नर्स की बहुत ज्यादा वैल्यू है जिसके कारण उन्हें अलग-अलग संस्थानों में  एक अच्छी पेमेंट दी जाती है। ANM नर्सिंग सैलेरी की बात करें तो  शुरुआत में नर्स को 10000 से 25000 के बीच में सैलरी दी जाती है उसके बाद जैसे-जैसे सहायक नर्स का अनुभव बढ़ता जाता है उसी हिसाब से उसकी salary की वृद्धि होती जाती है।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

लेकिन सरकारी हॉस्पिटल में नर्स को ज्यादा सैलरी दी जाती है। वहीं प्राइवेट हॉस्पिटल की बात करें तो सरकारी हॉस्पिटल की अपेक्षा सर प्राइवेट हॉस्पिटल में कम सैलरी दी जाती है।

जो भी महिला विद्यार्थी इस कोर्स को करने के लिए अन्य देश चल जाते हैं। तो वह इस कोर्स के माध्यम से लाखों रुपए कमा सकती हैं। क्योंकि भारत के मुकाबले अन्य देशों में सहायक नर्स को ज्यादा सैलरी दी जाती है वहां सहायक नर्सों की सैलरी लगभग 50000 से 100000 के बीच रहती है।

ANM कोर्स के कार्य क्या होते हैं (ANM course Details)

जैसा कि हमने आपको बताया है कि ANM Medical और Nursing क्षेत्र से जुड़ा हुआ एक Course होता है। आइए जानते हैं इस कोर्स के कार्य क्या क्या होते हैं। ANM के अलग अलग तरह के कार्य होते हैं, जोकि निम्नलिखित है-

1डॉक्टर निर्देशों को पालन करना
2मरीजों की देखभाल करना
3हॉस्पिटल की साफ सफाई रखना
4मरीजों का समय पर चेकअप पन्ना
5विभिन्न प्रकार की संस्थाओं में काम करना

एएनएम और जीएनएम कोर्स में अंतर (ANM and GNM Course Difference in Hindi)

ANM Course Details GNM Course Detalis 
Auxiliary Nursing And MidwiferyGeneral Nursing And Midwifery
इस कोर्स को महिला विद्यार्थी ही कर सकती हैं.पुरुष और महिला दोनों इस कोर्स को कर सकते हैं
इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष की होती हैGNM  कोर्स की अवधि 3 वर्ष की होती है

Q. एएनएम की 1 साल की फीस कितनी है?

एएनएम कोर्स की एक साल की फीस कॉलेज के हिसाब से रहती है अगर देखा जाए तो लगभग 65 से 100000 के बीच स्कूल की फीस रहती है 

Q. एएनएम का स्कोप क्या है?

एएनएम फोर्स का स्कोप विभिन्न प्रकार की हॉस्पिटल, ट्रामा सेंटर इत्यादि जैसी जगहों में है

Q. ANM बनने के लिए क्या करें?

एएनएम बनने के लिए 12वीं में 45% होना अनिवार्य रहता है और अच्छे कॉलेज के लिए एंट्रेंस एग्जाम कॉलेज के द्वारा दिया जाता है

Q. एएनएम का वेतन कितना है?

एएनएम कोर्स को करने के बाद प्राइवेट हॉस्पिटल में ₹10000 और सरकारी हॉस्पिटल में 25 से ₹30000 की सैलरी कमा सकते हैं

अंतिम शब्दों में

दोस्तों इस लेख में हमने एएनएम कोर्स ( ANM Course details in Hindi 2023 ) के बारे में सभी जानकारी आपको विस्तार से बताइए इस कोर्स को करने के बाद सहायक नर्स के रूप में हम नौकरी प्राप्त कर सकते हैं वर्तमान समय में चिकित्सा का क्षेत्र बहुत तेज बढ़ रहा है जिससे सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह कोर्स बहुत ज्यादा फायदेमंद है।

आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप खुश होंगे इसी प्रकार और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें और सभी जानकारी आप अपने मित्रों को जरुर शेयर।

PNB बैंक में अकाउंट कैसे खोलें | Punjab National Bank Online Saving Account Kaise Khole

पंजाब नेशनल बैंक एटीएम पिन फोन से कैसे बनाए,जाने सरल तरीका | PNB Bank ka ATM pin kaise banaye 

Business Idea: गर्मी में Ice Cube का बिजनेस करके कमाए लाखों रुपये, जाने कैसे करें शुरुआत

Similar Posts